ETV Bharat / bharat

...जब तिनके ही तरह बहने लगी गाड़ियां, 'पानी-पानी' हुई सूखी नदी, उत्तराखंड में मॉनसून की पहली बारिश ही बनी आफत - Vehicles washed away in Ganga river - VEHICLES WASHED AWAY IN GANGA RIVER

Vehicles Swept Away In Ganga River In Haridwar उत्तराखंड के हरिद्वार में बारिश के पानी के कारण पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां गंगा नदी में बह गईं. कुछ वाहन हरकी पैड़ी के आसपास पुल के नीचे फंस गए हैं तो कुछ क्षतिग्रस्त होकर आगे बह गए हैं. प्रशासन वाहनों को रेस्क्यू करने की जद्दोजहद में लगा हुआ है.

Vehicles Swept Away In Ganga River In Haridwar
पार्किंग में खड़े कई वाहन गंगा नदी में बहे (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:42 PM IST

उत्तराखंड में मॉनसून की पहली बारिश ही बनी आफत (VIDEO- ETV BHARAT)

हरिद्वार: उत्तराखंड में मॉनसून की एंट्री हुए 24 घंटे ही हुए हैं और शुरुआती दिनों की बारिश ने ही 'हाहाकार' मचा दिया है. बारिश से नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. कई जगह जलभराव ने लोगों की परेशानियों को दोगुना कर दिया है. बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी रिकॉर्ड की गई हैं. उधर हरिद्वार में ऐसी बारिश हुई कि पार्किंग में खड़े वाहन गंगा नदी में बह गए. गाड़ियों के बहने से लोगों में चीख पुकार मच गई. गमीनत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

सूखी नदी हुई पानी-पानी: हरिद्वार में मॉनसून की पहली बारिश से ही खड़खड़ी श्मशान घाट के पीछे सूखी नदी में काफी बड़ी मात्रा में पानी आ गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि सूखी नदी में खड़े वाहन एक-एक करके बहने लगे. बारिश का पानी धीरे-धीरे वाहनों को भी गंगा नदी में अपने साथ ले जाने लगा. इन वाहनों में कारें, डम्पर और बसें शामिल थीं. हर ओर गाड़ियां पानी में बहती नजर आ रही थीं. ये नजारा देख लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. हालांकि, गनीमत रही कि वाहनों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. गंगा में बहने के बाद कई वाहन हरकी पैड़ी तक भी पहुंच गए.

उधर, नदी में वाहनों को बहता देखने के लिए गंगा घाटों पर लोगों का जमावड़ा लग गया. लोग बहती गाड़ियां का वीडियो बनाने लगे. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोगों के बीच वाहनों के नदी में बहने का किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है.

अचानक आया बारिश का पानी: वहीं, शहर कोतवाली के एसएसआई सत्येंद्र बुटोला ने बताया कि पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि गाड़ियां उत्तरी हरिद्वार के सूखी नदी पर बने रपटे से बहकर आई हैं. कई बार पार्किंग के पैसे बचाने के लिए लोग नदी के रपटे पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. शनिवार को जंगल से सूखी नदी में आया अचानक बारिश का पानी से वाहन बहने लगे. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. वाहनों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में बारिश से 'हाहाकार'! जड़ से उखड़े विशालकाय पेड़, उफान पर बरसाती नाले

उत्तराखंड में मॉनसून की पहली बारिश ही बनी आफत (VIDEO- ETV BHARAT)

हरिद्वार: उत्तराखंड में मॉनसून की एंट्री हुए 24 घंटे ही हुए हैं और शुरुआती दिनों की बारिश ने ही 'हाहाकार' मचा दिया है. बारिश से नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. कई जगह जलभराव ने लोगों की परेशानियों को दोगुना कर दिया है. बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी रिकॉर्ड की गई हैं. उधर हरिद्वार में ऐसी बारिश हुई कि पार्किंग में खड़े वाहन गंगा नदी में बह गए. गाड़ियों के बहने से लोगों में चीख पुकार मच गई. गमीनत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

सूखी नदी हुई पानी-पानी: हरिद्वार में मॉनसून की पहली बारिश से ही खड़खड़ी श्मशान घाट के पीछे सूखी नदी में काफी बड़ी मात्रा में पानी आ गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि सूखी नदी में खड़े वाहन एक-एक करके बहने लगे. बारिश का पानी धीरे-धीरे वाहनों को भी गंगा नदी में अपने साथ ले जाने लगा. इन वाहनों में कारें, डम्पर और बसें शामिल थीं. हर ओर गाड़ियां पानी में बहती नजर आ रही थीं. ये नजारा देख लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. हालांकि, गनीमत रही कि वाहनों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. गंगा में बहने के बाद कई वाहन हरकी पैड़ी तक भी पहुंच गए.

उधर, नदी में वाहनों को बहता देखने के लिए गंगा घाटों पर लोगों का जमावड़ा लग गया. लोग बहती गाड़ियां का वीडियो बनाने लगे. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोगों के बीच वाहनों के नदी में बहने का किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है.

अचानक आया बारिश का पानी: वहीं, शहर कोतवाली के एसएसआई सत्येंद्र बुटोला ने बताया कि पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि गाड़ियां उत्तरी हरिद्वार के सूखी नदी पर बने रपटे से बहकर आई हैं. कई बार पार्किंग के पैसे बचाने के लिए लोग नदी के रपटे पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. शनिवार को जंगल से सूखी नदी में आया अचानक बारिश का पानी से वाहन बहने लगे. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. वाहनों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में बारिश से 'हाहाकार'! जड़ से उखड़े विशालकाय पेड़, उफान पर बरसाती नाले

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.