ETV Bharat / bharat

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक, जांच में जुटी पुलिस - Shri Kashi Vishwanath Temple - SHRI KASHI VISHWANATH TEMPLE

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास (Shri Kashi Vishwanath Temple) के फेसबुक अकाउंट को हैक करके कुछ तस्वीरें वायरल कर दी गई हैं. मंदिर प्रशासन ने पुलिस से शिकायत के बाद अपने स्तर से भी जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 2:05 PM IST

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया है. फेसबुक अकाउंट के स्टेटस पर हैकर्स ने अश्लील तस्वीर लगा दी हैं. जिसके पास हड़कंप मचा हुआ है. मंदिर प्रशासन इस पूरे मामले की जांच करते हुए इसे हैकर्स के चंगुल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. मंदिर प्रशासन की तकनीकी टीम इस पर कार्य कर रही है और इस संदर्भ में पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है.


साइबर क्राइम एक्सपर्ट इस पूरे मामले को हैंडल कर रहे हैं और पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है. इसके पहले वाराणसी नगर निगम समेत वाराणसी पुलिस कमिश्नर वाराणसी के जिला अधिकारी और कई अन्य अधिकारियों के अकाउंट को भी हैक किया जा चुका है. दरअसल आपसे कुछ देर पहले से काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक अकाउंट को हैकर्स ने हैक किया है. इस अकाउंट को हैक करने के बाद फेसबुक पर लगातार अश्लील तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

इस संदर्भ में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा से बातचीत करने पर उन्होंने एक प्रेस नोट जारी करवाया है. जिसमें कहा गया है कि सर्वसाधारण को यह सूचित करना है कि शरारतीतत्वों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. न्यास द्वारा फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर इसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. इन साइबर अपराधियों की पहचान कर विधिक कार्रवाई के लिए साइबर कंप्लेन फाइल किया जाना प्रक्रिया में है.

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया है. फेसबुक अकाउंट के स्टेटस पर हैकर्स ने अश्लील तस्वीर लगा दी हैं. जिसके पास हड़कंप मचा हुआ है. मंदिर प्रशासन इस पूरे मामले की जांच करते हुए इसे हैकर्स के चंगुल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. मंदिर प्रशासन की तकनीकी टीम इस पर कार्य कर रही है और इस संदर्भ में पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है.


साइबर क्राइम एक्सपर्ट इस पूरे मामले को हैंडल कर रहे हैं और पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है. इसके पहले वाराणसी नगर निगम समेत वाराणसी पुलिस कमिश्नर वाराणसी के जिला अधिकारी और कई अन्य अधिकारियों के अकाउंट को भी हैक किया जा चुका है. दरअसल आपसे कुछ देर पहले से काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक अकाउंट को हैकर्स ने हैक किया है. इस अकाउंट को हैक करने के बाद फेसबुक पर लगातार अश्लील तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

इस संदर्भ में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा से बातचीत करने पर उन्होंने एक प्रेस नोट जारी करवाया है. जिसमें कहा गया है कि सर्वसाधारण को यह सूचित करना है कि शरारतीतत्वों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. न्यास द्वारा फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर इसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. इन साइबर अपराधियों की पहचान कर विधिक कार्रवाई के लिए साइबर कंप्लेन फाइल किया जाना प्रक्रिया में है.

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ मंदिर : मंगला आरती के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन टिकट, विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगा विंडो टिकट

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ मंदिर में धोती और साड़ी में ही कर सकेंगे दर्शन, न्यास कर रहा प्रस्ताव लाने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.