खैरथल : हरियाणा के धारूहेड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भिवाड़ी पहुंचे. यहां हेलीपैड पर उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए धामी ने कहा कि पिछले 10 सालों में पारदर्शिता के साथ भाजपा ने हरियाणा में काम किया है.
वहीं, धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हरियाणा में चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के नेता कह रहे हैं कि अगर वो विधायक बन गए और कांग्रेस की सरकार आएगी तो सबसे पहले अपने समर्थक और रिश्तेदारों, नातेदारों को नौकरी देंगे. ऐसे में आम आदमी क्या करेगा?. इधर, टिकट न मिलने पर नेताओं की बगावत के सवाल पर धामी ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी राजनीति पार्टी है. सभी नेताओं की इच्छा होती है कि वो चुनाव लड़ें, लेकिन पार्टी हालात को देखते हुए प्रत्याशी चयन करती है और टिकट देती है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- राम भक्तों पर गोली चलाने वाले कभी नहीं बनाते मंदिर
किसानों की बढ़ी आय : धामी ने कहा कि पहले किसानों को फसल पर 8% एसएमपी दी जाती थी और अब 24% एमएसपी दी जाती है. किसान अब भलीभांति फर्क महसूस कर रहे हैं. भाजपा किसानों के लिए काम करती है. किसानों की आय अधिक से अधिक हो, इसके लिए सरकार की ओर से काम किए जा रहे हैं.