ETV Bharat / bharat

पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, 50 किमी की रफ्तार से चल रही ट्रेन से यात्रियों ने लगाई छलांग, 20 घायल - shahjahanpur punjab mail accident - SHAHJAHANPUR PUNJAB MAIL ACCIDENT

यूपी के शाहजहांपुर में पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह फैल गई. इससे लोगों में भगदड़ मच गई. घटना में कई यात्री घायल हुए हैं. इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जांच चल रही है.

पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई.
पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 2:56 PM IST

पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह (Video Credit; ETV Bharat)

शाहजहांपुर : अमृतसर से चलने वाली 13006 पंजाब मेल ट्रेन में रविवार की सुबह अग्निशामक यंत्र से धुआं उठने के कारण आग लगने की अफवाह फैल गई. इससे बरेली और कटरा रेलवे स्टेशन के बीच बोगी में भगदड़ मच गई. यात्री इधर-उधर भागने लगे. घटना के दौरान ट्रेन करीब 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी. दहशत में आकर कई यात्रियों ने बहगुल नदी के पुल से 30 फीट नीचे छलांग लगा दी. घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि कोच में आग बुझाने वाला सिलेंडर रखा हुआ था. किसी यात्री ने सिलेंडर को ऑन कर दिया. जिससे तेज धुंआ निकलने लगा. इसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. कई ट्रेन यात्री नदी पर बने पुल से 20 फीट गहरी खाई में कूद गए. कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आईं. जानकारी होने पर चालक ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद चालक ने गार्ड के साथ मिलकर जांच की. इसमें कहीं कोई समस्या नहीं मिली. घायल यात्रियों को फिर से ट्रेन में बैठाया गया. इसके बाद ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं.

स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने बताया कि ट्रेन बरेली से चली थी. एसी कोच में फायर बटन किसी से दब गया था. इतने में कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी और 6-7 यात्री ट्रेन से कूद गए. 6 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी का पहला शहर जहां से चलेगी 5वीं वंदे भारत, जानिए नई ट्रेन किस रूट पर दौड़ेगी और कैसा है लुक?

पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह (Video Credit; ETV Bharat)

शाहजहांपुर : अमृतसर से चलने वाली 13006 पंजाब मेल ट्रेन में रविवार की सुबह अग्निशामक यंत्र से धुआं उठने के कारण आग लगने की अफवाह फैल गई. इससे बरेली और कटरा रेलवे स्टेशन के बीच बोगी में भगदड़ मच गई. यात्री इधर-उधर भागने लगे. घटना के दौरान ट्रेन करीब 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी. दहशत में आकर कई यात्रियों ने बहगुल नदी के पुल से 30 फीट नीचे छलांग लगा दी. घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि कोच में आग बुझाने वाला सिलेंडर रखा हुआ था. किसी यात्री ने सिलेंडर को ऑन कर दिया. जिससे तेज धुंआ निकलने लगा. इसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. कई ट्रेन यात्री नदी पर बने पुल से 20 फीट गहरी खाई में कूद गए. कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आईं. जानकारी होने पर चालक ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद चालक ने गार्ड के साथ मिलकर जांच की. इसमें कहीं कोई समस्या नहीं मिली. घायल यात्रियों को फिर से ट्रेन में बैठाया गया. इसके बाद ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं.

स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने बताया कि ट्रेन बरेली से चली थी. एसी कोच में फायर बटन किसी से दब गया था. इतने में कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी और 6-7 यात्री ट्रेन से कूद गए. 6 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी का पहला शहर जहां से चलेगी 5वीं वंदे भारत, जानिए नई ट्रेन किस रूट पर दौड़ेगी और कैसा है लुक?

Last Updated : Aug 11, 2024, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.