ETV Bharat / bharat

कोटा में रह रहे उत्तर प्रदेश के छात्र ने की खुदकुशी, ऑनलाइन B.tech की पढ़ाई कर रहा था युवक

कोटा में रहकर बीटेक कर रहे उत्तर प्रदेश के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक 8 साल से कोटा में रह रहा था. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Student dies by suicide in kota
Student dies by suicide in kota
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 12:33 PM IST

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रहकर बीटेक कर रहे एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है. युवक उत्तर प्रदेश के गोंडा का निवासी है, जो बीते 8 सालों से कोटा में रह रहा था. युवक बीते 4 साल विज्ञान नगर इलाके में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया है.

विज्ञान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक लाल सिंह का कहना है कि उन्हें गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही परिजनों को इस संबंध में सूचना भी दी. मृतक की पहचान गोंडा के वीरपुर कटरू निवासी 27 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र मैनुद्दीन के रूप में हुई है.

पढ़ें. राजस्थान के कोटा में यूपी के छात्र की हत्या, इंजीनियरिंग एंट्रेंस की कर रहा था तैयारी

न दरवाजा खोला, न फोन का जवाब दिया : एएसआई लाल सिंह के अनुसार नूर मोहम्मद कोटा के विज्ञान नगर इलाके में किराए से कमरा लेकर रहता था. जिस मकान में वह रहता था, उसमें ऊपर मकान मालिक और नीचे के फ्लोर पर तीन कमरों में अलग-अलग तीन लड़के रहते थे. नूर मोहम्मद गुरुवार शाम को घर से बाहर नहीं निकला था. उसके रूम पर टिफिन देने आए व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने कमरा नहीं खोला. फोन करने पर भी उसने जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसने कमरे के रोशनदान से देखा तो घटना का पता चला.

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट : उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचना दी है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

2016 से रह रहा है कोटा में : मृतक युवक के पिता मैनुद्दीन का कहना है कि उनका बेटा साल 2016 से ही कोटा में है. उनके 6 बच्चे हैं, जिनमें चार बेटे और दो बेटियां हैं. नूर मोहम्मद सबसे छोटा बेटा था. उसने पहले 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कोटा से की. इसके बाद 2 साल कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान भी वह कोटा में ही रहा. इस दौरान उसने यहीं से कोचिंग भी की थी. बाद में उसका चयन चेन्नई के कॉलेज में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए हो गया, लेकिन वह कोटा में रहकर ही ऑनलाइन बीटेक की पढ़ाई कर रहा था.

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रहकर बीटेक कर रहे एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है. युवक उत्तर प्रदेश के गोंडा का निवासी है, जो बीते 8 सालों से कोटा में रह रहा था. युवक बीते 4 साल विज्ञान नगर इलाके में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया है.

विज्ञान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक लाल सिंह का कहना है कि उन्हें गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही परिजनों को इस संबंध में सूचना भी दी. मृतक की पहचान गोंडा के वीरपुर कटरू निवासी 27 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र मैनुद्दीन के रूप में हुई है.

पढ़ें. राजस्थान के कोटा में यूपी के छात्र की हत्या, इंजीनियरिंग एंट्रेंस की कर रहा था तैयारी

न दरवाजा खोला, न फोन का जवाब दिया : एएसआई लाल सिंह के अनुसार नूर मोहम्मद कोटा के विज्ञान नगर इलाके में किराए से कमरा लेकर रहता था. जिस मकान में वह रहता था, उसमें ऊपर मकान मालिक और नीचे के फ्लोर पर तीन कमरों में अलग-अलग तीन लड़के रहते थे. नूर मोहम्मद गुरुवार शाम को घर से बाहर नहीं निकला था. उसके रूम पर टिफिन देने आए व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने कमरा नहीं खोला. फोन करने पर भी उसने जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसने कमरे के रोशनदान से देखा तो घटना का पता चला.

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट : उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचना दी है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

2016 से रह रहा है कोटा में : मृतक युवक के पिता मैनुद्दीन का कहना है कि उनका बेटा साल 2016 से ही कोटा में है. उनके 6 बच्चे हैं, जिनमें चार बेटे और दो बेटियां हैं. नूर मोहम्मद सबसे छोटा बेटा था. उसने पहले 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कोटा से की. इसके बाद 2 साल कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान भी वह कोटा में ही रहा. इस दौरान उसने यहीं से कोचिंग भी की थी. बाद में उसका चयन चेन्नई के कॉलेज में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए हो गया, लेकिन वह कोटा में रहकर ही ऑनलाइन बीटेक की पढ़ाई कर रहा था.

Last Updated : Feb 2, 2024, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.