नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को छठवीं बार अंतरिम बजट पेश किया. इस पर शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने वित्त मंत्री को बधाई दी, लेकिन उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार का चुनावी घोषणा पत्र मात्र है. सावंत ने कहा कि बजट में महिलाओं ओर युवाओं को कुछ नहीं दिया गया है.
बता दें कि बजट में लखपति दीदी के लक्ष्य को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि नौ करोड़ महिलाओं के साथ 83 लाख स्वयं-सहायता समूह (एसएचजी) सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनने के साथ ग्रामीण सामाजिक-आर्थिक परिवेश में बदलाव ला रहे हैं.
सांसद सावंत ने कहा कि जहां तक लखपति दीदी का सवाल है उन्हें मणिपुर की महिलाएं क्यों नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मात्र रेवड़ी दी है. उन्होंने कहा कि बजट में कुछ नहीं है और विपक्ष इस बजट से पूरी तरह असंतुष्ठ है. उन्होंने कहा कि सरकार महिला युवा की बात करती है मगर रोजगार की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, युवाओं को कुछ नही मिल रहा.
झारखंड में यूपीए की सरकार में मचे घमासान पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि लोकतंत्र के खिलाफ मोदी सरकार काम कर रही है और चाहे हेमंत सोरेन पर कुछ भी आरोप लगें मगर उनकी सरकार चुनी हुई सरकार है. उन्होंने नए मुख्यमंत्री का नाम भी दिया है मगर वहां भी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें - चुनावी साल के बजट में सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों पर किया फोकस