नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका एक लोकतांत्रिक देश है और भारत उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की खबरें देखी हैं. खबर आने के कुछ ही घंटों के भीतर हमारे प्रधानमंत्री ने हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की और घटना की कड़ी निंदा की.
रणधीर जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि 'राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.' पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. अमेरिका एक साथी लोकतंत्र है और हम उनके (ट्रंप) अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
#WATCH | On the assassination attempt on former US President Donald Trump, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, " we have seen reports of the attack on former us president donald trump. within hours of the news, our pm expressed deep concerns on the attack and strongly condemned… pic.twitter.com/DGfpq7KEix
— ANI (@ANI) July 19, 2024
पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर हमला
बता दें कि हाल में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था. इससे भीड़ में दहशत फैल गई और खून से लथपथ ट्रंप को उनके सुरक्षाकर्मी अस्पताल ले गए. हमले में रैली में परिवार के साथ शामिल हुए एक पूर्व फायर चीफ की मौत हो गई. साथ ही पुलिस ने बंदूकधारी को भी मार गिराया था. घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पीएम मोदी ने हमले की निंदा की
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
इसी तरह कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ट्रंप पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वह पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास से बहुत चिंतित हैं.