ETV Bharat / bharat

डीपीएस बोकारो के छात्र अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर, पहला स्थान हासिल कर राज्य का बढ़ाया मान - IES 2024 TOPPER

यूपीएससी आईईएस 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. जिसमें बोकारो डीपीएस के छात्र अनुराग गौतम ने पहला स्थान हासिल किया है.

upsc-ies-2024-topper-bokaro-dps-student-anurag-gautam
आईईएस टॉपर अनुराग गौतम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2024, 12:11 PM IST

बोकारो: बोकारो डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के छात्र रहे अनुराग गौतम ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा 2024 में पूरे भारत में पहला स्थान हासिल किया है. टॉपर अनुराग ने न केवल अपने स्कूल और इस्पात नगरी बोकारो का बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है.

विद्यालय में 2012 बैच के पहले छात्र अनुराग गौतम को रैंक- 1 मिलने से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. डीपीएस के प्रिसिंपल डॉ. ए एस गंगवार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनुराग को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. प्रिसिंपल डॉ. गंगवार ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के छात्रों की उपलब्धियों की सूची में एक और नया अध्याय जुड़ गया है.

गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए 21 से 23 जून 2024 तक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसकी पर्सनालिटी टेस्ट 2 से 5 दिसंबर तक कराया गया था. जबकि आईएसएस पीटी 3 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था. परीक्षा के सभी चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनुराग ने (यूपीएससी रोल नंबर 0670060) ने देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.

पिता बीएसएल के अधिकारी और मां गृहिणी

बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी अनुपम कुमार और मां कुमारी संगीता के बेटे अनुराग ने वर्ष 2011 में कक्षा 11वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) चयनित किया था. इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से अर्थशास्त्र में एमएससी की पढ़ाई पूरी की. दो भाई-बहन में बड़े अनुराग डीपीएस बोकारो में पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों में भी आगे रहा करते थे. उन्हें गिटार और तबला बजाने का भी शौक है.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का रांची से है खास रिश्ता, नाना-नानी और मामा-मामी सहित पूरे परिवार में जश्न का माहौल

ये भी पढ़ें: यूपीएससी में 17 वीं रैंक लाने वाली स्वाति ने बताया रिजल्ट जानकर कैसा लगा, जानिए कैसे हासिल की उन्होंने ये सफलता

बोकारो: बोकारो डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के छात्र रहे अनुराग गौतम ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा 2024 में पूरे भारत में पहला स्थान हासिल किया है. टॉपर अनुराग ने न केवल अपने स्कूल और इस्पात नगरी बोकारो का बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है.

विद्यालय में 2012 बैच के पहले छात्र अनुराग गौतम को रैंक- 1 मिलने से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. डीपीएस के प्रिसिंपल डॉ. ए एस गंगवार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनुराग को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. प्रिसिंपल डॉ. गंगवार ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के छात्रों की उपलब्धियों की सूची में एक और नया अध्याय जुड़ गया है.

गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए 21 से 23 जून 2024 तक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसकी पर्सनालिटी टेस्ट 2 से 5 दिसंबर तक कराया गया था. जबकि आईएसएस पीटी 3 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था. परीक्षा के सभी चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनुराग ने (यूपीएससी रोल नंबर 0670060) ने देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.

पिता बीएसएल के अधिकारी और मां गृहिणी

बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी अनुपम कुमार और मां कुमारी संगीता के बेटे अनुराग ने वर्ष 2011 में कक्षा 11वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) चयनित किया था. इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से अर्थशास्त्र में एमएससी की पढ़ाई पूरी की. दो भाई-बहन में बड़े अनुराग डीपीएस बोकारो में पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों में भी आगे रहा करते थे. उन्हें गिटार और तबला बजाने का भी शौक है.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का रांची से है खास रिश्ता, नाना-नानी और मामा-मामी सहित पूरे परिवार में जश्न का माहौल

ये भी पढ़ें: यूपीएससी में 17 वीं रैंक लाने वाली स्वाति ने बताया रिजल्ट जानकर कैसा लगा, जानिए कैसे हासिल की उन्होंने ये सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.