रेवाड़ी : मंगलवार को यूपीएससी (UPSC) का रिजल्ट आया है जिसमें हरियाणा के होनहारों ने अपने झंडे गाड़ दिए हैं. ऐसे ही एक रेवाड़ी (Rewari) के होनहार शिवम ने यूपीएससी (UPSC) एग्जाम को क्रैक करते हुए 457वीं रैंक हासिल की है.
टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया
जहां कुछ लोग ऐसी परीक्षाओं के लिए संसाधनों का रोना रोते हैं, वहीं रेवाड़ी के लाल ने साबित कर दिया है कि अगर चाह है तो राह आप जरूर हासिल कर लेंगे. आपको जानकर हैरत होगी कि जिस शिवम ने यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया है, वो दरअसल एक ट्रैक्सी ड्राइवर का बेटा है. उनके पिता हरदयाल रेवाड़ी शहर में टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. शिवम की पहली बार में यूपीएससी क्लियर करने की कोशिश नाकाम साबित हुई, लेकिन उसने हार नहीं मानी और दूसरा अटैम्पट दिया और आखिरकार कामयाबी का आसमान छू लिया.
ये भी पढ़ें : पिता हारे...लेकिन बेटे ने नहीं मानी हार...UPSC की परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर सपना किया साकार
ये भी पढ़ें : मन के हारे हार है...मन के जीते जीत...नो कोचिंग, सोशल मीडिया से दूरी और UPSC में गाड़ दिया झंडा
रोज़ाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई की
शिवम का परिवार मूलरूप से रेवाड़ी के ही नांगल मूंदी गांव का रहने वाला है और फिलहाल वे शहर के गुलाबी बाग में रहते हैं. शिवम ने बताया कि उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय नैहचाना से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद IIT की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने IIT गुवाहाटी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करने का अपना लक्ष्य निर्धारित किया और आज वे अपने मुकाम पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने यूपीएससी के लिए रोज़ाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई की और किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. शिवम के पिता हरदयाल दसवीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं और वे चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर एक दिन उनका नाम रौशन करे और आज वो दिन आ गया है. उनकी मां कमलेश देवी घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं. यूपीएससी का रिजल्ट आने के बाद शिवम के परिवार में खुशी का माहौल है और लोगों से लगातार बधाई मिलने का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें : प्रतिभा ने दिखाई अपनी 'प्रतिभा', पहली बार नाकामयाब रहने पर नहीं मानी हार, दूसरी कोशिश में UPSC में सिलेक्शन
ये भी पढ़ें : सिरसा की कोमल गर्ग ने UPSC परीक्षा में 221वीं रैंक की हासिल, जानिए कोमल से सफलता का मंत्र