ETV Bharat / bharat

UPSC : लखनऊ के अनिमेष वर्मा ने हासिल की 38वीं रैंक, ऐसे तय किया इंजीनियर से IAS बनने तक का सफर - UPSC RESULT 2023 - UPSC RESULT 2023

लखनऊ के अनिमेष वर्मा ने बीटेक के बाद करियर की दिशा बदल दी. आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और उन्होंने UPSC 2023 में 38वीं रैंक हासिल की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 10:36 PM IST

लखनऊ के अनिमेष वर्मा ने हासिल की 38वीं रैंक.

लखनऊः संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परिणाम में राजधानी लखनऊ के अनिमेष वर्मा ने 38वीं रैंक हासिल कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है. अनिमेष ने अपने दूसरे ही प्रयास में देश की सबसे बड़े परीक्षा को पास कर पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी ला दी है. अनिमेष ने 12वीं के बाद देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा पास कर आईआईटी दिल्ली में बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश लिया और वहां से 2022 में इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में कोर्स पूरा किया. बीटेक करने के दौरान ही उन्हें लगा कि कोडिंग और इंजीनियरिंग मन नहीं लगता. फिर ह्यूमैनिटीज में इंटरेस्ट लेना शुरू किया और इसी विषय से सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी.

बीटेक के बाद शुरू की सिविल सर्विसेज की तैयारी

अनिमेष बताते हैं, दिल्ली आईआईटी दिल्ली में प्रवेश लेने के बाद पहला साल तो बीटेक करने की खुशी में निकल गया. धीरे-धीरे वहां के माहौल ने मुझे सिविल सर्विसेज की तरफ आकर्षित किया. 2022 में बीटेक पूरा करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. पहले साल परीक्षा दी पर मुख्य परीक्षा नहीं क्लियर कर पाया. फेल होने पर थोड़ी मायूसी तो हुई पर बड़ी बहन ने मेरी बहुत मदद की और उनके गाइडेंस में मैंने दोबारा से अपनी तैयारी को शुरू कर दी. सेल्फ स्टडी ऑनलाइन सोर्सेस और मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी तैयारी को पुख्ता किया. अनिमेष बताते हैं कि सिविल सर्विसेज मैं सफलता के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं है. आईएएस बनने के सपना देख रहे सभी अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने सिलेबस को अच्छी तरह से स्टडी करना चाहिए. उसके बाद खुद ही नोटिस बनाकर अपनी प्रिपरेशन को पुख्ता करने की कोशिश करें. बीते सालों में हुए सभी पेपर्स को देखें और उन्हें हल करें इसके अलावा समय-समय पर मॉक टेस्ट दे और अपनी जो भी कमजोरी है उसे दूर करें.

बड़ी बहन एमबीबीएस तो छोटा भाई भी बनना चाहता है डॉक्टर

अनिमेष के पिता सर्वेश वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के हॉर्टिकल्चर विभाग में जॉइंट डायरेक्टर के पोस्ट पर हैं, जबकि मां रेखा वर्मा हाउसवाइफ हैं. बड़ी बहन शुभ ने कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर लिया है व नीट पीजी की तैयारी कर रही हैं. जबकि छोटे भाई अभिजीत वर्मा इस साल 12वीं की परीक्षा देंगे. वह भी मेडिकल लाइन में ही जाना चाहते हैं. अनिमेष ने बताया कि उन्होंने दूसरे अटेंड में ही सिविल सर्विस की परीक्षा पास की है. हाईस्कूल में उनके 97.2%, जबकि इंटरमीडिएट में 97.75% मार्क्स रहे हैं. उन्होंने एमआर जयपुरिया स्कूल गोमती नगर से पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें : UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2023: लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप; सीएमएस से स्कूलिंग, IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की - UPSC Result 2023

यह भी पढ़ें : UPSC : गोरखपुर की नौशीन को मिली नौवीं रैंक, चौथे प्रयास में हासिल की कामयाबी - Upsc Result 2023

लखनऊ के अनिमेष वर्मा ने हासिल की 38वीं रैंक.

लखनऊः संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परिणाम में राजधानी लखनऊ के अनिमेष वर्मा ने 38वीं रैंक हासिल कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है. अनिमेष ने अपने दूसरे ही प्रयास में देश की सबसे बड़े परीक्षा को पास कर पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी ला दी है. अनिमेष ने 12वीं के बाद देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा पास कर आईआईटी दिल्ली में बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश लिया और वहां से 2022 में इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में कोर्स पूरा किया. बीटेक करने के दौरान ही उन्हें लगा कि कोडिंग और इंजीनियरिंग मन नहीं लगता. फिर ह्यूमैनिटीज में इंटरेस्ट लेना शुरू किया और इसी विषय से सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी.

बीटेक के बाद शुरू की सिविल सर्विसेज की तैयारी

अनिमेष बताते हैं, दिल्ली आईआईटी दिल्ली में प्रवेश लेने के बाद पहला साल तो बीटेक करने की खुशी में निकल गया. धीरे-धीरे वहां के माहौल ने मुझे सिविल सर्विसेज की तरफ आकर्षित किया. 2022 में बीटेक पूरा करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. पहले साल परीक्षा दी पर मुख्य परीक्षा नहीं क्लियर कर पाया. फेल होने पर थोड़ी मायूसी तो हुई पर बड़ी बहन ने मेरी बहुत मदद की और उनके गाइडेंस में मैंने दोबारा से अपनी तैयारी को शुरू कर दी. सेल्फ स्टडी ऑनलाइन सोर्सेस और मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी तैयारी को पुख्ता किया. अनिमेष बताते हैं कि सिविल सर्विसेज मैं सफलता के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं है. आईएएस बनने के सपना देख रहे सभी अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने सिलेबस को अच्छी तरह से स्टडी करना चाहिए. उसके बाद खुद ही नोटिस बनाकर अपनी प्रिपरेशन को पुख्ता करने की कोशिश करें. बीते सालों में हुए सभी पेपर्स को देखें और उन्हें हल करें इसके अलावा समय-समय पर मॉक टेस्ट दे और अपनी जो भी कमजोरी है उसे दूर करें.

बड़ी बहन एमबीबीएस तो छोटा भाई भी बनना चाहता है डॉक्टर

अनिमेष के पिता सर्वेश वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के हॉर्टिकल्चर विभाग में जॉइंट डायरेक्टर के पोस्ट पर हैं, जबकि मां रेखा वर्मा हाउसवाइफ हैं. बड़ी बहन शुभ ने कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर लिया है व नीट पीजी की तैयारी कर रही हैं. जबकि छोटे भाई अभिजीत वर्मा इस साल 12वीं की परीक्षा देंगे. वह भी मेडिकल लाइन में ही जाना चाहते हैं. अनिमेष ने बताया कि उन्होंने दूसरे अटेंड में ही सिविल सर्विस की परीक्षा पास की है. हाईस्कूल में उनके 97.2%, जबकि इंटरमीडिएट में 97.75% मार्क्स रहे हैं. उन्होंने एमआर जयपुरिया स्कूल गोमती नगर से पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें : UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2023: लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप; सीएमएस से स्कूलिंग, IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की - UPSC Result 2023

यह भी पढ़ें : UPSC : गोरखपुर की नौशीन को मिली नौवीं रैंक, चौथे प्रयास में हासिल की कामयाबी - Upsc Result 2023

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.