ETV Bharat / bharat

खत्म हुआ इंतजार, UP मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों में फिर मारी बाजी, 88.5% स्टूडेंट हुए पास - UP Madarsa Board Result Declared

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 3:03 PM IST

Updated : May 30, 2024, 10:55 PM IST

UP मदरसा बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. 114723 मदरसा छात्र छात्राओं में से 101602 पास हुए हैं. यानी पास होने वाले छात्रों का रिजल्ट रहा 88.5%

UP MADARSA BOARD RESULT DECLARED
मदरसा बोर्ड का रिजल्ट (Photo Credit ETV BHARAT)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट आ गए हैं. बेटियों ने एक फिर बाजी मारी है. बोर्ड ने गुरुवार को मोलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल के लिए यूपी मदरसा बोर्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. मदरसा बोर्ड की इस परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर दर्ज करके यूपी मदरसा बोर्ड का स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इस परीक्षा में 114723 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें बेटियों बाजी मारी है.

यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 में 101602 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. मदरसा बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 90.30 % लड़कियों ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा पास की हैं, जबकि 86.70% लड़के पास हुए हैं. वहीं यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में कुल 88.50% छात्र पास हुए हैं. छात्र सीधे इस लिंक https://madarsaboard.upsdc.gov.in/ पर जाकर यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं.

प्रदेश भर में सेकेंड्री में झांसी के असद खान वारसी प्रथम, देवरिया की अफीफा परवीन द्वितीय और लाडली खातून तृतीय आई है. सीनियर सेकेंडरी में कन्नौज के मोहम्मद रेहान राजा प्रथम, सीतापुर की गुलफिशा परवीन द्वितीय और यास्मीन तृतीय रहीं. कामिल में जालौन के एमए सिद्दीकी प्रथम, बैराईच की जीनत फात्मा द्वितीय और शाहजहांपुर की राबिया तृतीय रही. वहीं फाजिल में सीतापुर की गुलफीशा प्रथम, गाजीपुर की अबुउसमा द्वितीय, बलरामपुर के मेहताब हुसैन को तृतीय स्थान मिला. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने सभी छात्रों को मुबारकबाद पेश की.

बता दें कि, यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के जरिए कई स्तरों पर इस्लामिक ज्ञान छात्रों में परखा जाता है. विभिन्न स्तर की परीक्षा जैसे मौलवी (अरबी में 10वीं), मुंशी (पर्सियन में 10वीं), आलिम (पर्सियन या अरबी में 12वीं), कामिल (पर्सियन या अरबी में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष या तृतीय वर्ष) और फाजिल (फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर) आयोजित की जाती है. इस साल यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित हुई थीं.

ये भी पढ़ें: यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 के अनुसार चलती रहेगी मदरसों में पढ़ाई, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम खुश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट आ गए हैं. बेटियों ने एक फिर बाजी मारी है. बोर्ड ने गुरुवार को मोलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल के लिए यूपी मदरसा बोर्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. मदरसा बोर्ड की इस परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर दर्ज करके यूपी मदरसा बोर्ड का स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इस परीक्षा में 114723 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें बेटियों बाजी मारी है.

यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 में 101602 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. मदरसा बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 90.30 % लड़कियों ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा पास की हैं, जबकि 86.70% लड़के पास हुए हैं. वहीं यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में कुल 88.50% छात्र पास हुए हैं. छात्र सीधे इस लिंक https://madarsaboard.upsdc.gov.in/ पर जाकर यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं.

प्रदेश भर में सेकेंड्री में झांसी के असद खान वारसी प्रथम, देवरिया की अफीफा परवीन द्वितीय और लाडली खातून तृतीय आई है. सीनियर सेकेंडरी में कन्नौज के मोहम्मद रेहान राजा प्रथम, सीतापुर की गुलफिशा परवीन द्वितीय और यास्मीन तृतीय रहीं. कामिल में जालौन के एमए सिद्दीकी प्रथम, बैराईच की जीनत फात्मा द्वितीय और शाहजहांपुर की राबिया तृतीय रही. वहीं फाजिल में सीतापुर की गुलफीशा प्रथम, गाजीपुर की अबुउसमा द्वितीय, बलरामपुर के मेहताब हुसैन को तृतीय स्थान मिला. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने सभी छात्रों को मुबारकबाद पेश की.

बता दें कि, यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के जरिए कई स्तरों पर इस्लामिक ज्ञान छात्रों में परखा जाता है. विभिन्न स्तर की परीक्षा जैसे मौलवी (अरबी में 10वीं), मुंशी (पर्सियन में 10वीं), आलिम (पर्सियन या अरबी में 12वीं), कामिल (पर्सियन या अरबी में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष या तृतीय वर्ष) और फाजिल (फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर) आयोजित की जाती है. इस साल यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित हुई थीं.

ये भी पढ़ें: यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 के अनुसार चलती रहेगी मदरसों में पढ़ाई, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम खुश

Last Updated : May 30, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.