लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट आ गए हैं. बेटियों ने एक फिर बाजी मारी है. बोर्ड ने गुरुवार को मोलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल के लिए यूपी मदरसा बोर्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. मदरसा बोर्ड की इस परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर दर्ज करके यूपी मदरसा बोर्ड का स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इस परीक्षा में 114723 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें बेटियों बाजी मारी है.
यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 में 101602 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. मदरसा बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 90.30 % लड़कियों ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा पास की हैं, जबकि 86.70% लड़के पास हुए हैं. वहीं यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में कुल 88.50% छात्र पास हुए हैं. छात्र सीधे इस लिंक https://madarsaboard.upsdc.gov.in/ पर जाकर यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं.
प्रदेश भर में सेकेंड्री में झांसी के असद खान वारसी प्रथम, देवरिया की अफीफा परवीन द्वितीय और लाडली खातून तृतीय आई है. सीनियर सेकेंडरी में कन्नौज के मोहम्मद रेहान राजा प्रथम, सीतापुर की गुलफिशा परवीन द्वितीय और यास्मीन तृतीय रहीं. कामिल में जालौन के एमए सिद्दीकी प्रथम, बैराईच की जीनत फात्मा द्वितीय और शाहजहांपुर की राबिया तृतीय रही. वहीं फाजिल में सीतापुर की गुलफीशा प्रथम, गाजीपुर की अबुउसमा द्वितीय, बलरामपुर के मेहताब हुसैन को तृतीय स्थान मिला. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने सभी छात्रों को मुबारकबाद पेश की.
बता दें कि, यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के जरिए कई स्तरों पर इस्लामिक ज्ञान छात्रों में परखा जाता है. विभिन्न स्तर की परीक्षा जैसे मौलवी (अरबी में 10वीं), मुंशी (पर्सियन में 10वीं), आलिम (पर्सियन या अरबी में 12वीं), कामिल (पर्सियन या अरबी में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष या तृतीय वर्ष) और फाजिल (फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर) आयोजित की जाती है. इस साल यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित हुई थीं.