लखनऊ/संभल: जुमे की नमाज को लेकर आज यूपी के कई जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. खासकर वहां, जहां हाल ही में मंदिर-मस्जिद विवाद सामने आया है. इसमें संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद खास ऐहतियात बरती गई और शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अता हुई. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए. नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है.
बदायूं में भी जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने को लेकर कोर्ट में वाद दाखिल किया गया है. यहां भी पुलिस अलर्ट मोड पर रहा. इसके साथ ही काशी, मथुरा, अयोध्या में जुमे की नमाज के मद्देनजर विशेष निगरानी बरती गई. सभी जगह मुस्तैद पुलिस-प्रशासन के कारण शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज हुई.
संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया. जामा मस्जिद के आसपास भारी फोर्स लगाई गई. नमाज के लिए 30 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही थी.
बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन बेहद अलर्ट है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. बीते 29 नवंबर को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद संभल के हालात धीरे-धीरे सामान्य हुए हैं. हिंसाग्रस्त इलाकों दुकानें जरूर खुल रही हैं, मगर पहले जैसी रौनक अभी नहीं है.
संभल में गुरुवार को डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी ने अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया था. मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ अधिकारियों ने संवाद भी किया था. अपील की थी कि जो लोग जिस क्षेत्र में रहते हैं, वह उसी इलाके की मस्जिद में नमाज अदा करें. जामा मस्जिद में वही लोग नमाज अदा करें, जो पहले से करते रहे हैं. जुम्मे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने 30 मजिस्ट्रेट लगाए हैं. इसके अलावा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
अयोध्या में एटीएस, एसएसबी और खुफिया एजेंसियां अलर्ट: अयोध्या की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग के बाद ही अयोध्या में प्रवेश दिया जा रहा है. राम जन्मभूमि परिसर से सटे क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे व खुफिया एजेंसियों के द्वारा निगरानी की जा रही है. लता चौक, टेढ़ी बाजार चौराहा, राम मंदिर मुख्य द्वार, हनुमान गढ़ी, कनक भवन समेत लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक के इंतजाम किए गए हैं. एसपी सुरक्षा बालाचारी दुबे ने बताया कि एटीएस कमांडो, एसएसबी और एसएसएफ के साथ लगातार जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : मुस्लिम समाज के भाजपा को वोट देने से आहत सपा ने संभल में कराया दंगाः अरविंद राजभर