फतेहपुर : किशनपुर इलाके में एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर 3 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. घटना उस वक्त हुई जब किशोरी मवेशियों को चराने जंगल की ओर गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. रात में रोती-बिलखती किशोरी घर पहुंची. इसके बाद परिवार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने किशनपुर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.
किशनपुर के एक गांव निवासी शख्स ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 23 मई की दोपहर में उसकी 15 साल की बेटी मवेशियों को चराने गई थी. इस दौरान गांव का झुर्री अपने साथियों धर्मपाल व ननकाई के साथ पहुंच गया. उसने बेटी को अगवा कर लिया. इसके बाद अपने घर लेकर चला गया. वहां तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. बेटी शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था.
रात को बेटी रोते-बिलखते घर पहुंची. मां के पूछने पर उसने आपबीती बताई. लोकलाज की वजह से परिवार कुछ दिनों तक शांत रहा. बाद में हिम्मत जुटाकर शनिवार को परिजन बेटी के साथ थाने पहुंचे. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया. रविवार को फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांचकर साक्ष्य जुटाए. आरोपी झुर्री के कमरे में मौजूद बिस्तर, मिट्टी समेत कई नमूने लिए. प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए.
थाना किशनपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी. किशोरी के बयान दर्ज किए हैं. बाकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : ताप के साथ कृपा भी बरसाएगा नौतपा, सूर्य की उपासना के साथ करें दान, पितर हो जाएंगे खुश, पढ़िए डिटेल