फतेहपुर : बहुआ के एक मोहल्ले में दो सगी बहनों में विवाद हो गया. दोनों नशे में धुत थीं. इसके कुछ देर बाद चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई. इस दौरान युवती जिंदा जल गई. एक बहन ने शोर मचाकर बचाने की गुहार लगाई. ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. उसका जला शव चारपाई पर पड़ा था. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आसपास को लोगों से जानकारी जुटाई.
ललौली इलाके के थाना क्षेत्र बहुआ कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी सुमन (40) अपनी छोटी बहन सुमित्रा पासवान (35) के साथ रहती थी. मां भूरी देवी और पिता बचानी पासवान की कई साल पहले मौत हो चुकी है. पड़ोस में रहने वाले बहनोई लक्ष्मण ने बताया कि दोनों बहनें शराब पीकर अक्सर आपस में ही विवाद करती थीं. शुक्रवार की रात को सुमित्रा शाम को कहीं से घर पहुंची. इस दौरान उसका बहन से विवाद हो गया.
रात करीब 11 बजे अचानक छप्पर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई. इसके बाद सुमित्रा किसी तरह बाहर निकल आई, जबकि जलता हुआ छप्पर सुमन के ऊपर गिर गया. इससे वह जलने लगी. सुमित्रा ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई. कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सुमन की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. उसकी जली हुई लाश चारपाई पर पड़ी मिली.
ग्रामीणों ने बताया कि सुमित्रा और उसकी बहन रात में नशे में झगड़ रहीं थीं. इसके बाद घर में आग लग गई. लोग बचाव के लिए पहुंचे थे. वहीं प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी जांच करने मौके पर पहुंचे. बहनोई लक्ष्मण ने विवाद के दौरान छप्पर में आग लगने से सुमन की मौत की तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामला स्प्ष्ट होगा. इसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अल कायदा के 11 कथित आतंकियों को डिफॉल्ट जमानत, 2 साल पहले हुई थी गिरफ्तारी, ATS नहीं दाखिल कर पाई चार्जशीट