डोईवाला: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे. जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां सावित्री देवी से मुलाकात की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां का हाल चाल जाना. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और परिजनों से अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में स्वास्थ्य खराब होने के चलते मंगलवार को भर्ती किया गया है. जिनसे मिलने के लिए योगी आदित्यनाथ आज दोपहर जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल पहुंचे. लगभग आधे घंटे सीएम योगी हिमालयन हॉस्पिटल में अपनी मां के साथ रहे. इस दौरान उन्होंने मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. अस्पताल में योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे.
सीएम योगी की मां की देखरेख कर रहे डॉक्टर ने कहा अभी उनकी माता जी एकदम ठीक हैं. उनकी आंख में कुछ दिक्कत है. जिसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया उनकी माताजी की आयु लगभग 85 साल है. जिसके चलते उन्हें कई और दिक्कतें हो सकती हैं. उन सभी दिक्कतों का परीक्षण किया जा रहा है. डॉक्टर ने कहा दो-तीन दिन में उनकी माताजी का स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी माताजी का हाल-चाल जानने हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट दोपहर 1 बजे पहुंचे. आधे घंटे तक अपनी माताजी से मिलकर और डॉक्टर और परिजनों से बातचीत करके वापस लखनऊ लौट गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा. हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट को जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया.
पढे़ं- योगी आदित्यनाथ की मां की तबीयत बिगड़ी, जौलीग्रांट पहुंचे यूपी सीएम, मुलाकात कर पूछी कुशलक्षेम