ETV Bharat / bharat

उपचुनाव : इस सीट पर हुआ खेला ! 60 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली सीट पर BJP आगे, 11 मुस्लिम उम्मीदवार पीछे

उत्तर प्रदेश की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने 87 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है.

ठाकुर रामवीर सिंह
ठाकुर रामवीर सिंह (Facebook@ Ramveer Singh)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी काउंटिंग जारी है. यूपी की जिन सीटों पर चुनाव हुए गाजियाबाद, करहल, कटेहरी, खैर, कुन्दरकी, मझावां, मीरापुर, फूलपुर और शीशामऊ शामिल हैं.

इस बीच कुंदरकी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. कुंदरकी में 32 में 16 राउंड की गिनती के बाद ठाकुर रामवीर सिंह भारी बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अब तक 97 508 वोट मिले हैं. वहीं, सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को मात्र 10417 वोट प्राप्त हुए हैं. फिलहाल सिंह 87 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी
गौरतलब है कि कुंदरकी सीट का 60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. यह ही वजह है कि इस सीट मैदान में उतरे कुल12 प्रत्याशी में से 11 मुस्लिम हैं. यहां से बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया.

2012 से सीट पर सपा का कब्जा
इतना ही नहीं बीजेपी प्रत्याशी चुनावी मैदान में जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहनकर वोट मांगते हुए दिखाई दिए थे. जिसकी हर चर्चा हर तरफ हुई. बता दें कि बीजेपी इस सीट को 1993 के बाद कभी जीत नहीं सकी है. वहीं, 2012 से 2022 तक इस सीट पर सपा का कब्जा रहा.

बता दें कि रिजल्ट आने से पहले सपा उम्मीदवार हाजी मोहम्मद रिजवान ने आरोप लगाया था चुनाव में धांधली हुई है. लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया. इस सरकार में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. कुंदरकी में चुनाव फिर से करवाया जाए. हमें यूपी पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है.

कुंदरकी उपचुनाव में रामवीर ठाकुर और हाजी रिजवान के अलावा बीएसपी के रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू मैदान में उतरे. हालांकि, चुनाव में असली मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच रहा.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक उपचुनाव: तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी काउंटिंग जारी है. यूपी की जिन सीटों पर चुनाव हुए गाजियाबाद, करहल, कटेहरी, खैर, कुन्दरकी, मझावां, मीरापुर, फूलपुर और शीशामऊ शामिल हैं.

इस बीच कुंदरकी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. कुंदरकी में 32 में 16 राउंड की गिनती के बाद ठाकुर रामवीर सिंह भारी बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अब तक 97 508 वोट मिले हैं. वहीं, सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को मात्र 10417 वोट प्राप्त हुए हैं. फिलहाल सिंह 87 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी
गौरतलब है कि कुंदरकी सीट का 60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. यह ही वजह है कि इस सीट मैदान में उतरे कुल12 प्रत्याशी में से 11 मुस्लिम हैं. यहां से बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया.

2012 से सीट पर सपा का कब्जा
इतना ही नहीं बीजेपी प्रत्याशी चुनावी मैदान में जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहनकर वोट मांगते हुए दिखाई दिए थे. जिसकी हर चर्चा हर तरफ हुई. बता दें कि बीजेपी इस सीट को 1993 के बाद कभी जीत नहीं सकी है. वहीं, 2012 से 2022 तक इस सीट पर सपा का कब्जा रहा.

बता दें कि रिजल्ट आने से पहले सपा उम्मीदवार हाजी मोहम्मद रिजवान ने आरोप लगाया था चुनाव में धांधली हुई है. लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया. इस सरकार में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. कुंदरकी में चुनाव फिर से करवाया जाए. हमें यूपी पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है.

कुंदरकी उपचुनाव में रामवीर ठाकुर और हाजी रिजवान के अलावा बीएसपी के रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू मैदान में उतरे. हालांकि, चुनाव में असली मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच रहा.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक उपचुनाव: तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.