ETV Bharat / bharat

घर में सो रहीं 2 बच्चियों की गला घोटकर हत्या, बड़ी बहन पुलिस हिरासत में - Two minor girls strangled to death - TWO MINOR GIRLS STRANGLED TO DEATH

बिजनौर में दो बच्चियों की गला घोटकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है, कि इस हत्या के पीछे पारिवारिक कारण है. पुलिस ने बड़ी बहन को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 11:02 AM IST

Updated : May 17, 2024, 2:16 PM IST

बिजनौर: जिले में गुरुवार की देर रात घर में सो रही दो बच्चियों की गला घोटकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शक के आधार पर बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया है. उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन पुलिस को घटना के पीछे दूसरी साजिश का अंदेशा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

थाना नूरपुर के गांव गोहावर की रहने वाली सविता अपने पति सहदेव के साथ रहती है. परिवार में 3 बेटियां और एक बेटा हैं. इनमें श्रुति (7) और पवित्रा (5) हैं. सहदेव ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है. गुरुवार की रात करीब 12 से 12:30 बजे के आसपास घर में श्रुति और पवित्रा सो रहीं थीं. उनके बगल में ही 13 साल की उनकी बड़ी बहन भी सो रही थी. इस दौरान गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी गई.

पुलिस जांच में पता चला है कि नाबालिग बड़ी बहन घर का सारा काम करती थी. इसे लेकर वह परेशान रहती थी. पुलिस ने शक के आधार पर बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया है. उसने पुलिस को बताया कि दोनों बहनों के कारण उसके पिता परेशान रहते थे. इसकी वजह से उसने दुपट्टे से गला घोंटकर दोनों को मार डाला. हालांकि पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं है. दूसरे एंगल पर भी घटना की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े-सिलबट्टे और खुर्पी से हमला कर बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप - Chandauli News

पुलिस के अनुसार सहदेव ने दूसरी शादी की थी. आरोपी नाबालिग अपनी मां के पहले पुखराज की बेटी है. वह सहदेव की सौतेली बेटी हैं, जबकि श्रुति (7) और पवित्रा (5) हैं सहदेव की सगी बेटियां हैं. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. बड़ी बहन पुलिस हिरासत में है. सहदेव की तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है, कि हत्या के पीछे पारिवारिक कारण भी हो सकता है. जल्द ही जांच के बाद इसका खुलासा करने की बात कही जा रही है.

एसपी नीरज कुमार जादवन ने बताया कि बच्चियां अपनी मां सविता के पास सो रहीं थीं. उनकी नाबालिग बहन भी पास में थी. दोनों बच्चियों की गला घोटकर हत्या की गई है. घर में किसी भी अन्य व्यक्ति के आने की संभावना नहीं है. हत्या की सुई परिवार के लोगों की तरफ इशारा कर रही है.

यह भी पढ़े-वाराणसी में युवक की हत्या; सिर पर बीयर की बोतल से किया वार, अस्पताल में मौत - Murder In Varanasi

बिजनौर: जिले में गुरुवार की देर रात घर में सो रही दो बच्चियों की गला घोटकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शक के आधार पर बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया है. उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन पुलिस को घटना के पीछे दूसरी साजिश का अंदेशा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

थाना नूरपुर के गांव गोहावर की रहने वाली सविता अपने पति सहदेव के साथ रहती है. परिवार में 3 बेटियां और एक बेटा हैं. इनमें श्रुति (7) और पवित्रा (5) हैं. सहदेव ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है. गुरुवार की रात करीब 12 से 12:30 बजे के आसपास घर में श्रुति और पवित्रा सो रहीं थीं. उनके बगल में ही 13 साल की उनकी बड़ी बहन भी सो रही थी. इस दौरान गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी गई.

पुलिस जांच में पता चला है कि नाबालिग बड़ी बहन घर का सारा काम करती थी. इसे लेकर वह परेशान रहती थी. पुलिस ने शक के आधार पर बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया है. उसने पुलिस को बताया कि दोनों बहनों के कारण उसके पिता परेशान रहते थे. इसकी वजह से उसने दुपट्टे से गला घोंटकर दोनों को मार डाला. हालांकि पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं है. दूसरे एंगल पर भी घटना की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े-सिलबट्टे और खुर्पी से हमला कर बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप - Chandauli News

पुलिस के अनुसार सहदेव ने दूसरी शादी की थी. आरोपी नाबालिग अपनी मां के पहले पुखराज की बेटी है. वह सहदेव की सौतेली बेटी हैं, जबकि श्रुति (7) और पवित्रा (5) हैं सहदेव की सगी बेटियां हैं. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. बड़ी बहन पुलिस हिरासत में है. सहदेव की तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है, कि हत्या के पीछे पारिवारिक कारण भी हो सकता है. जल्द ही जांच के बाद इसका खुलासा करने की बात कही जा रही है.

एसपी नीरज कुमार जादवन ने बताया कि बच्चियां अपनी मां सविता के पास सो रहीं थीं. उनकी नाबालिग बहन भी पास में थी. दोनों बच्चियों की गला घोटकर हत्या की गई है. घर में किसी भी अन्य व्यक्ति के आने की संभावना नहीं है. हत्या की सुई परिवार के लोगों की तरफ इशारा कर रही है.

यह भी पढ़े-वाराणसी में युवक की हत्या; सिर पर बीयर की बोतल से किया वार, अस्पताल में मौत - Murder In Varanasi

Last Updated : May 17, 2024, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.