ETV Bharat / bharat

बरेली में बवाल, युवती के अपहरण के आरोपी का घर-दुकान फूंका, पुलिस पर फेंके पत्थर, गाड़ी भी तोड़ी, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Bareilly girl kidnapping ruckus

युवती के अपहरण के मामले को लेकर भड़की भीड़ ने शुक्रवार की रात जमकर उत्पात मचाया. भीड़ ने आरोपी के घर और दुकान को फूंक दिया. पुलिस पर भी पथराव किया. कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया.

एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.
एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Aug 3, 2024, 10:52 AM IST

एएसपी ने 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. (Photo Credit; ETV Bharat)

बरेली : सिरौली इलाके के एक गांव में युवती के अपहरण के आरोपी के घर में भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. परचून की दुकान में भी आग लगा दी. घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है. आरोपी के परिजन किसी तरह जान बचाकर भागे. घटना की जानकारी पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके. वाहन भी तोड़ दिए. इसके बाद कई थानों की फोर्स बुला ली गई. फोर्स को देख लोग फरार हो गए. गांव में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है. एसएसपी ने भी रात में मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. लापरवाही पर 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

सिरौली के गांव चंदूपुरा शिवनगर में 6 दिन पहले दूसरे समुदाय का एक युवक गांव की ही युवती को लेकर फरार हो गया था. इसे लेकर दोनों समुदायों में तनातनी चल रही थी. गुरुवार को युवक के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में युवती को उसके परिवार वालों को सौंप दिया था. आरोपी युवक को भी पुलिस की हिरासत में ले लिया था. इसके बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हुआ.

पुलिस वाहन के तोड़े शीशे.
पुलिस वाहन के तोड़े शीशे. (Photo Credit; ETV Bharat)

एक दिन पहले युवती के परिजनों ने लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था कि वे मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. इसके बावजूद मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण युवती के परिवार समेत अन्य लोग गुस्से में थे. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया. भीड़ देखकर आरोपी के परिजन जान बचाकर भाग निकले.

भीड़ ने मकान की चारदीवारी ढहा दी. इसके बाद घर में अंदर घुसकर रसोई और घर में ही संचालित परचून की दुकान में तोड़फोड़ की. पांच कमरों से सामान को बाहर निकालकर पूरा मकान ही आग के हवाले कर दिया. तोड़फोड़ व आगजनी की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ के गुस्से के आगे बेबस नजर आई. भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया. उनकी गाड़ी भी तोड़ दी.

आरोपी के घर में की गई तोड़फोड़.
आरोपी के घर में की गई तोड़फोड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

पुलिस को वहां से भागना पड़ा. कुछ ही देर में आसपास के थानों की भी फोर्स बुला ली गई. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने किसी तरह आग बुझाई. एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालात नियंत्रण में हैं. अभी तहरीर नहीं मिली है. माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा मामले में बालिग लड़की के घर वालों द्वारा लिखित में किसी प्रकार की कानूनी कारवाई न किए जाने का अनुरोध किया गया था. आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. दोनों प्रकरण में पुलिस की ओर से एफआईआर पंजीकृत कराई गई जा रही है. माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस.
मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)

वहीं मामले में समय से एफआईआर नहीं लिखने और लापरवाही बतरने पर एसएसपी ने सिरौली थाना पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की है. इंस्पेक्टर लव सिरोही, दरोगा सत्यवीर सिंह और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी सद्दाम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की 13 साल की बेटी को 4 बदमाशों ने किया अगवा, हाथ की नसों पर ब्लेड से हमला, 8 घंटे बाद गांव के पास फेंका

एएसपी ने 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. (Photo Credit; ETV Bharat)

बरेली : सिरौली इलाके के एक गांव में युवती के अपहरण के आरोपी के घर में भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. परचून की दुकान में भी आग लगा दी. घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है. आरोपी के परिजन किसी तरह जान बचाकर भागे. घटना की जानकारी पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके. वाहन भी तोड़ दिए. इसके बाद कई थानों की फोर्स बुला ली गई. फोर्स को देख लोग फरार हो गए. गांव में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है. एसएसपी ने भी रात में मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. लापरवाही पर 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

सिरौली के गांव चंदूपुरा शिवनगर में 6 दिन पहले दूसरे समुदाय का एक युवक गांव की ही युवती को लेकर फरार हो गया था. इसे लेकर दोनों समुदायों में तनातनी चल रही थी. गुरुवार को युवक के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में युवती को उसके परिवार वालों को सौंप दिया था. आरोपी युवक को भी पुलिस की हिरासत में ले लिया था. इसके बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हुआ.

पुलिस वाहन के तोड़े शीशे.
पुलिस वाहन के तोड़े शीशे. (Photo Credit; ETV Bharat)

एक दिन पहले युवती के परिजनों ने लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था कि वे मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. इसके बावजूद मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण युवती के परिवार समेत अन्य लोग गुस्से में थे. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया. भीड़ देखकर आरोपी के परिजन जान बचाकर भाग निकले.

भीड़ ने मकान की चारदीवारी ढहा दी. इसके बाद घर में अंदर घुसकर रसोई और घर में ही संचालित परचून की दुकान में तोड़फोड़ की. पांच कमरों से सामान को बाहर निकालकर पूरा मकान ही आग के हवाले कर दिया. तोड़फोड़ व आगजनी की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ के गुस्से के आगे बेबस नजर आई. भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया. उनकी गाड़ी भी तोड़ दी.

आरोपी के घर में की गई तोड़फोड़.
आरोपी के घर में की गई तोड़फोड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

पुलिस को वहां से भागना पड़ा. कुछ ही देर में आसपास के थानों की भी फोर्स बुला ली गई. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने किसी तरह आग बुझाई. एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालात नियंत्रण में हैं. अभी तहरीर नहीं मिली है. माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा मामले में बालिग लड़की के घर वालों द्वारा लिखित में किसी प्रकार की कानूनी कारवाई न किए जाने का अनुरोध किया गया था. आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. दोनों प्रकरण में पुलिस की ओर से एफआईआर पंजीकृत कराई गई जा रही है. माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस.
मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)

वहीं मामले में समय से एफआईआर नहीं लिखने और लापरवाही बतरने पर एसएसपी ने सिरौली थाना पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की है. इंस्पेक्टर लव सिरोही, दरोगा सत्यवीर सिंह और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी सद्दाम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की 13 साल की बेटी को 4 बदमाशों ने किया अगवा, हाथ की नसों पर ब्लेड से हमला, 8 घंटे बाद गांव के पास फेंका

Last Updated : Aug 3, 2024, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.