ETV Bharat / bharat

'अनुचित, निराधार आरोप', पन्नू मामले पर वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय का जवाब - Gurpatwant Singh Pannun

Gurpatwant Singh Pannun Case: वाशिंगटन पोस्ट ने कथित तौर सिख चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के लिए एक रॉ अधिकारी का नाम लिया है. इस पर अब भारत ने प्रतिक्रिया दी है.

Gurpatwant Singh Pannun
गुरपतवंत सिंह पन्नून
author img

By PTI

Published : Apr 30, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:04 AM IST

नई दिल्ली: वाशिंगटन पोस्ट ने कथित तौर पर सिख चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या करने की साजिश रचने के लिए एक भारतीय अधिकारी का नाम बताया था. अधिकारी का नाम सामने आने के बाद भारत ने मंगलवार को मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि रिपोर्ट में अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं.

अखबार ने अज्ञात सोर्स का हवाला देते हुए पन्नुन की हत्या की कथित साजिश के संबंध में एक रॉ अधिकारी का नाम लिया था. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "संबंधित रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं.'

मामले में अटकलें लगाना ठीक नहीं
उन्होंने कहा, 'संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार की ओर से शेयर की गई सुरक्षा चिंताओं को देखने के लिए भारत सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जो अभी जांच कर रही है.' जयसवाल ने कहा, 'इस मामले पर अटकलें और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करना ठीक नहीं हैं.'

निखिल गुप्ता पर लगे थे आरोप
इससे पहले पिछले साल नवंबर में अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिकी धरती पर एक सिख चरमपंथी पन्नू को मारने की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम करने का आरोप लगाया था. आतंकवाद के आरोप में भारत में वॉन्टिड पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है.

जांच समिति का किया था गठन
गौरतलब है कि बीते 7 दिसंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि भारत ने मामले में अमेरिका से प्राप्त इनपुट पर गौर करने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है. क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालता है.

यह भी पढ़ें- भारत ने ट्रूडो के 'खालिस्तान' समर्थित नारों का किया कड़ा विरोध, दिया बड़ा बयान - INDIA SUMMONS CANADIAN OFFICER

नई दिल्ली: वाशिंगटन पोस्ट ने कथित तौर पर सिख चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या करने की साजिश रचने के लिए एक भारतीय अधिकारी का नाम बताया था. अधिकारी का नाम सामने आने के बाद भारत ने मंगलवार को मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि रिपोर्ट में अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं.

अखबार ने अज्ञात सोर्स का हवाला देते हुए पन्नुन की हत्या की कथित साजिश के संबंध में एक रॉ अधिकारी का नाम लिया था. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "संबंधित रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं.'

मामले में अटकलें लगाना ठीक नहीं
उन्होंने कहा, 'संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार की ओर से शेयर की गई सुरक्षा चिंताओं को देखने के लिए भारत सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जो अभी जांच कर रही है.' जयसवाल ने कहा, 'इस मामले पर अटकलें और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करना ठीक नहीं हैं.'

निखिल गुप्ता पर लगे थे आरोप
इससे पहले पिछले साल नवंबर में अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिकी धरती पर एक सिख चरमपंथी पन्नू को मारने की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम करने का आरोप लगाया था. आतंकवाद के आरोप में भारत में वॉन्टिड पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है.

जांच समिति का किया था गठन
गौरतलब है कि बीते 7 दिसंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि भारत ने मामले में अमेरिका से प्राप्त इनपुट पर गौर करने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है. क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालता है.

यह भी पढ़ें- भारत ने ट्रूडो के 'खालिस्तान' समर्थित नारों का किया कड़ा विरोध, दिया बड़ा बयान - INDIA SUMMONS CANADIAN OFFICER

Last Updated : Apr 30, 2024, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.