ETV Bharat / bharat

आगरा एक्सप्रेस पर लाशें ही लाशें; मची थी चीख-पुकार, जिसने भी देखा मंजर उसकी कांप उठी रूह - Unnao Accident Latest Update

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 10:38 PM IST

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस दूध के कंटेनर को चीरते हुए उसमें घुस गई. इसमें बस सवार 18 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 19 यात्री घायल हो गए. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए इस मौत के तांडव को देखकर यात्री ही नहीं रेस्क्यू टीम में जुटे कर्मचारी भी सहम उठे.

Etv Bharat
उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद का मंजर. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बस और ट्रक के बीच जो हादसा हुआ, उसके बाद का नजारा जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं. हाल यह था कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर चारों तरफ बस यात्रियों की लाशें ही लाशें पड़ी हुई थीं. घायल यात्रियों की चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी. इन आवाजों को जिसने सुना वह परेशान हो उठा.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस दूध के कंटेनर को चीरते हुए उसमें घुस गई. इसमें बस सवार 18 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 19 यात्री घायल हो गए. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए इस मौत के तांडव को देखकर यात्री ही नहीं रेस्क्यू टीम में जुटे कर्मचारी भी सहम उठे. सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी थीं. चारों तरफ चीखने की आवाजें आ रही थीं, जिनमें यही नहीं पता चल रहा था कौन घायल है और किसकी मौत हो गई.

बता दें कि उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर मौत ने अपना जमकर तांडव मचा दिया. इस तांडव में एक प्राइवेट स्लीपर बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने यात्रियों को बाहर निकलना शुरू किया.

केजीएमयू ट्रामा में 5 घायल भर्ती, एक हालत गंभीर
उन्नाव में हुए हादसे के बाद हादसे के बाद पांच घायलों को केजीएयू के ट्रॉमा सेंटर का इलाज चल रहा है. इनमें से एक की हालत काफी गंभीर है, जबकि बाकी चार मरीजों की हालत अभी स्थित है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक घायलों से मुलाकात कर बातचीत की. केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बिहार निवासी 24 रजनीश कुमार वर्षीय युवक दाई भुजा कट गई है. बाई भुजा और दाई टांग में चोट और घाव अधिक हैं. बिहार निवासी संतोष (19) के कमर, कोहनियों और शरीर के पिछले हिस्से में चोट और घाव लगा है. राजदेव शाह (35) दोनों कोहनियों, घुटनों और सिर में चोट और घाव है. मोहम्मद शमीम (40) के भुजा और टांग में चोट आई है. दाई कॉलर बोन टूट गई है. फूल मोहम्मद (45) के दाई भुजा और टांग में चोटें आई हैं. इनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

हादसे को लेकर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

  • 0515-2970766
  • 0515-2970767
  • टोल फ्री नंबर 1077
  • 9651432703
  • 9454417447
  • 8081211297

हादसे में जान गंवाने वालों की लिस्ट

मृतक के नाम जिला राज्य
दीपक कुमार बिहार
शिवदयाल पंडित बिहार
मोहम्मद अशफाक आलममोतिहारीबिहार
मुनचुन खातून उर्फ रूबी मोतिहारीबिहार
सुहेल मोतिहारीबिहार
गुलनाजमोतिहारीबिहार
मोहम्मद इलियास उर्फ सोनूमोतिहारीबिहार
समशुन निशा उर्फ सोनीमोतिहारीबिहार
मुर्तजा फुलकहन बिहार
मृतक के नामजिला राज्य
भरत राय शिवहरबिहार
अखलाक (बस ड्राइवर)मोतिहारीबिहार
सुनील (टैंकर ड्राइवर)रायबरेली उत्तर प्रदेश
हिमांशुशिवहरबिहार
नौशाद आलमशिवहरबिहार
रामचंद्र सहनी गोपालगंजबिहार
शाहिद अलीशासीतामढ़ीबिहार
सत्येंद्र राय शिवहरबिहार
अनिल रायशिवहरबिहार

उपजिलाधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि जैसे ही वह मौके पर पहुंचीं तो वह हादसे का मंजर देखकर सहम गईं. वह खुद ही नहीं समझ पा रहीं थीं कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर चारों तरफ चीख पुकार मची थी. लोग दर्द से कराह रहे थे. हादसे को देखकर सभी सिहर गए. चारों तरफ लाशें पड़ी थीं घायलों में किसी का हाथ नहीं था, किसी का पैर गायब था.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इतना बड़ा हादसा उन्होंने कभी नहीं देखा. ऐसा हादसा जो उन्नाव के इतिहास का शायद सबसे बड़ा हादसा होगा. सड़क पर फैली लाशें बयां कर रहीं थीं कि हादसा कितना बड़ा है. हालांकि उन्नाव प्रशासन लगातार जो घायल हैं उनको बचाने के लिए प्रयासरत है, जिनमें पांच को लखनऊ रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी सभी 14 घायलों का इलाज उन्नाव के जिला अस्पताल में जारी है.

बता दें कि हादसे का शिकार हुई निजी बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. हादसे की वजह ओवरस्पीड के अलावा चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. DM उन्नाव गौरांग राठी अफसरों के साथ जिला अस्पताल में मौजूद हैं. पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं पुलिस मृतकों की पहचान कराकर परिजनों से संपर्क कर रही है. शवों को उन्नाव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है. DM ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में बड़ा हादसा; बिहार से दिल्ली जा रही बस दूध कंटेनर के पीछे घुसी, 18 की मौत, 19 घायल; हेल्पलाइन नंबर जारी

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बस और ट्रक के बीच जो हादसा हुआ, उसके बाद का नजारा जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं. हाल यह था कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर चारों तरफ बस यात्रियों की लाशें ही लाशें पड़ी हुई थीं. घायल यात्रियों की चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी. इन आवाजों को जिसने सुना वह परेशान हो उठा.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस दूध के कंटेनर को चीरते हुए उसमें घुस गई. इसमें बस सवार 18 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 19 यात्री घायल हो गए. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए इस मौत के तांडव को देखकर यात्री ही नहीं रेस्क्यू टीम में जुटे कर्मचारी भी सहम उठे. सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी थीं. चारों तरफ चीखने की आवाजें आ रही थीं, जिनमें यही नहीं पता चल रहा था कौन घायल है और किसकी मौत हो गई.

बता दें कि उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर मौत ने अपना जमकर तांडव मचा दिया. इस तांडव में एक प्राइवेट स्लीपर बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने यात्रियों को बाहर निकलना शुरू किया.

केजीएमयू ट्रामा में 5 घायल भर्ती, एक हालत गंभीर
उन्नाव में हुए हादसे के बाद हादसे के बाद पांच घायलों को केजीएयू के ट्रॉमा सेंटर का इलाज चल रहा है. इनमें से एक की हालत काफी गंभीर है, जबकि बाकी चार मरीजों की हालत अभी स्थित है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक घायलों से मुलाकात कर बातचीत की. केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बिहार निवासी 24 रजनीश कुमार वर्षीय युवक दाई भुजा कट गई है. बाई भुजा और दाई टांग में चोट और घाव अधिक हैं. बिहार निवासी संतोष (19) के कमर, कोहनियों और शरीर के पिछले हिस्से में चोट और घाव लगा है. राजदेव शाह (35) दोनों कोहनियों, घुटनों और सिर में चोट और घाव है. मोहम्मद शमीम (40) के भुजा और टांग में चोट आई है. दाई कॉलर बोन टूट गई है. फूल मोहम्मद (45) के दाई भुजा और टांग में चोटें आई हैं. इनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

हादसे को लेकर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

  • 0515-2970766
  • 0515-2970767
  • टोल फ्री नंबर 1077
  • 9651432703
  • 9454417447
  • 8081211297

हादसे में जान गंवाने वालों की लिस्ट

मृतक के नाम जिला राज्य
दीपक कुमार बिहार
शिवदयाल पंडित बिहार
मोहम्मद अशफाक आलममोतिहारीबिहार
मुनचुन खातून उर्फ रूबी मोतिहारीबिहार
सुहेल मोतिहारीबिहार
गुलनाजमोतिहारीबिहार
मोहम्मद इलियास उर्फ सोनूमोतिहारीबिहार
समशुन निशा उर्फ सोनीमोतिहारीबिहार
मुर्तजा फुलकहन बिहार
मृतक के नामजिला राज्य
भरत राय शिवहरबिहार
अखलाक (बस ड्राइवर)मोतिहारीबिहार
सुनील (टैंकर ड्राइवर)रायबरेली उत्तर प्रदेश
हिमांशुशिवहरबिहार
नौशाद आलमशिवहरबिहार
रामचंद्र सहनी गोपालगंजबिहार
शाहिद अलीशासीतामढ़ीबिहार
सत्येंद्र राय शिवहरबिहार
अनिल रायशिवहरबिहार

उपजिलाधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि जैसे ही वह मौके पर पहुंचीं तो वह हादसे का मंजर देखकर सहम गईं. वह खुद ही नहीं समझ पा रहीं थीं कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर चारों तरफ चीख पुकार मची थी. लोग दर्द से कराह रहे थे. हादसे को देखकर सभी सिहर गए. चारों तरफ लाशें पड़ी थीं घायलों में किसी का हाथ नहीं था, किसी का पैर गायब था.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इतना बड़ा हादसा उन्होंने कभी नहीं देखा. ऐसा हादसा जो उन्नाव के इतिहास का शायद सबसे बड़ा हादसा होगा. सड़क पर फैली लाशें बयां कर रहीं थीं कि हादसा कितना बड़ा है. हालांकि उन्नाव प्रशासन लगातार जो घायल हैं उनको बचाने के लिए प्रयासरत है, जिनमें पांच को लखनऊ रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी सभी 14 घायलों का इलाज उन्नाव के जिला अस्पताल में जारी है.

बता दें कि हादसे का शिकार हुई निजी बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. हादसे की वजह ओवरस्पीड के अलावा चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. DM उन्नाव गौरांग राठी अफसरों के साथ जिला अस्पताल में मौजूद हैं. पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं पुलिस मृतकों की पहचान कराकर परिजनों से संपर्क कर रही है. शवों को उन्नाव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है. DM ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में बड़ा हादसा; बिहार से दिल्ली जा रही बस दूध कंटेनर के पीछे घुसी, 18 की मौत, 19 घायल; हेल्पलाइन नंबर जारी

Last Updated : Jul 10, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.