ETV Bharat / bharat

Watch Video: पिता ने बेटे की शादी में जोधपुर का उम्मेद पैलेस बनवा डाला, हेलीकॉप्टर से निकली बारात - सिवान में हेलीकॉप्टर से बारात

Helicopter Wedding in Siwan: बिहार के सिवान में अनोखी शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. एक पिता ने अपने बेटे की शादी में जोधपुर का उम्मेद पैलेस जैसा पंडाल बनवा डाला. कार के बदले हेलीकॉप्टर से बारात गई. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में हेलीकॉप्टर वाली शादी
सिवान में हेलीकॉप्टर वाली शादी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 8:50 PM IST

सिवान में हेलीकॉप्टर वाली शादी

सिवानः हर पिता चाहता है कि वह बेटा-बेटी की शादी पूरे धूमधाम से करे. इतनी धूमधाम से करें कि वह पल यादगार बन जाए. एक ऐसा ही मामला सिवान में देखने को मिला. पिता को इच्छा थी कि उनके बेटे की शादी में हेलीकॉप्टर से बारात जाए. हेलीकॉप्टर में ही दुल्हन लाए. हुआ भी ठीक वैसा ही.

उम्मेद पैलेस में शादी करने की थी इच्छाः अनोखी शादी जिले के मैरवा थाना क्षेत्र का है. यहां के बड़े व्यवसायी अरुण कुमार गुप्ता ने अपने पुत्र प्रकाश गुप्ता की शादी की. प्रकाश गुप्ता के पिता जोधपुर के एक बड़े रिजॉर्ट उम्मेद पैलेस में पहुंचे. उन्हें रिजॉर्ट काफी पसंद आया जो शाही शादी के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन उसमे काफी महंगा चार्ज लगने की वजह से उन्होंने उस डील को कैंसिल कर दी.

सिवान में हेलीकॉप्टर वाली शादीः अरुण कुमार गुप्ता ने फैसला लिया कि क्यों न गांव में ही उम्मेद पैलेस जैसा पंडाल बनवा लिया जाए. उन्होंने कहा कि गांव में ही उम्मेद पैलेस भवन की तरह पंडाल बनवाएंगे, पचरूखी गांव में भव्य पंडाल बनवाया गया. यही से हेलीकॉप्टर से अपनी बेटे की बारात गोपालगंज के लिए विदा की हुई.

हेलीकॉप्टर से गई बारात अरुण कुमार समेत पूरा परिवार काफी खुश है. उन्होंने बताया कि प्रकाश गुप्ता की शादी गोपालगंज के तुरकहां गांव के रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता की बेटी अंजलि से हो रही है. उनकी दिली इच्छा थी कि बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से जाए. आज हम अपने बेटे को हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने के लिए गोपालगंज भेज रहे हैं.

"मुझे काफी हर्ष हो रहा है. मेरी इच्छा थी की मेरे बेटे की शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हो. लेकिन वहां का किराया काफी महंगा था. इसलिए हमने गांव में ही उम्मेद पैलेस जैसा पंडाल बनवा दिया. अपने बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से भेज रहे हैं. दुल्हन भी हेलीकॉप्टर से ही आएगी." -अरुण कुमार गुप्ता, दूल्हा के पिता

देखने के लिए जुटी भीड़ः जैसे गांव के मैदान में हेलीकॉप्टर लैंड की आसपास लोगों की भीड़ जुट गई. हर कोई इस शादी का गवाह बना. चारो ओर चर्चा रही कि हेलीकॉप्टर से बारात गई है. सैकड़ों की तादाद में लोग देखने के लिए इकट्ठा हो गए. यह शादी काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंः दोनों किडनी फेल, डॉक्टर बोले-'कुछ दिन की मेहमान', मरने से पहले मां ने बेटी की शादी करायी

सिवान में हेलीकॉप्टर वाली शादी

सिवानः हर पिता चाहता है कि वह बेटा-बेटी की शादी पूरे धूमधाम से करे. इतनी धूमधाम से करें कि वह पल यादगार बन जाए. एक ऐसा ही मामला सिवान में देखने को मिला. पिता को इच्छा थी कि उनके बेटे की शादी में हेलीकॉप्टर से बारात जाए. हेलीकॉप्टर में ही दुल्हन लाए. हुआ भी ठीक वैसा ही.

उम्मेद पैलेस में शादी करने की थी इच्छाः अनोखी शादी जिले के मैरवा थाना क्षेत्र का है. यहां के बड़े व्यवसायी अरुण कुमार गुप्ता ने अपने पुत्र प्रकाश गुप्ता की शादी की. प्रकाश गुप्ता के पिता जोधपुर के एक बड़े रिजॉर्ट उम्मेद पैलेस में पहुंचे. उन्हें रिजॉर्ट काफी पसंद आया जो शाही शादी के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन उसमे काफी महंगा चार्ज लगने की वजह से उन्होंने उस डील को कैंसिल कर दी.

सिवान में हेलीकॉप्टर वाली शादीः अरुण कुमार गुप्ता ने फैसला लिया कि क्यों न गांव में ही उम्मेद पैलेस जैसा पंडाल बनवा लिया जाए. उन्होंने कहा कि गांव में ही उम्मेद पैलेस भवन की तरह पंडाल बनवाएंगे, पचरूखी गांव में भव्य पंडाल बनवाया गया. यही से हेलीकॉप्टर से अपनी बेटे की बारात गोपालगंज के लिए विदा की हुई.

हेलीकॉप्टर से गई बारात अरुण कुमार समेत पूरा परिवार काफी खुश है. उन्होंने बताया कि प्रकाश गुप्ता की शादी गोपालगंज के तुरकहां गांव के रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता की बेटी अंजलि से हो रही है. उनकी दिली इच्छा थी कि बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से जाए. आज हम अपने बेटे को हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने के लिए गोपालगंज भेज रहे हैं.

"मुझे काफी हर्ष हो रहा है. मेरी इच्छा थी की मेरे बेटे की शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हो. लेकिन वहां का किराया काफी महंगा था. इसलिए हमने गांव में ही उम्मेद पैलेस जैसा पंडाल बनवा दिया. अपने बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से भेज रहे हैं. दुल्हन भी हेलीकॉप्टर से ही आएगी." -अरुण कुमार गुप्ता, दूल्हा के पिता

देखने के लिए जुटी भीड़ः जैसे गांव के मैदान में हेलीकॉप्टर लैंड की आसपास लोगों की भीड़ जुट गई. हर कोई इस शादी का गवाह बना. चारो ओर चर्चा रही कि हेलीकॉप्टर से बारात गई है. सैकड़ों की तादाद में लोग देखने के लिए इकट्ठा हो गए. यह शादी काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंः दोनों किडनी फेल, डॉक्टर बोले-'कुछ दिन की मेहमान', मरने से पहले मां ने बेटी की शादी करायी

Last Updated : Mar 3, 2024, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.