महेंद्रगढ़ : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय पर्यटन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे के मौके पर अपने निराले अंदाज़ से लोगों को हैरान कर दिया है. उन्होंने खुद देश में स्काईडाइविंग की एडवेंचर एक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल में स्काईडाइविंग का लुत्फ उठाया है.
केंद्रीय मंत्री की स्काईडाइविंग : वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे के मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने यूनिक अंदाज़ से देश के लोगों को चौंका दिया है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा के नारनौल में एक विमान में उड़ान भरी और फिर आसमान से ज़मीन के लिए छलांग लगा डाली. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान जमकर स्काईडाइविंग का मज़ा लिया. गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने इस एडवेंचर का वीडियो भी सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है. उनका ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है.
#WATCH | Narnaul, Haryana: Union Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat does skydiving on World Skydiving Day.
— ANI (@ANI) July 13, 2024
(Source: Sky High India) pic.twitter.com/KrLGeE5UdY
हरियाणा के नारनौल में स्काईडाइविंग : आपको बता दें कि 13 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे के तौर पर मनाया जाता है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा के नारनौल हवाई पट्टी पर आज सुबह स्काईडाइविंग के लिए पहले एयरक्राफ्ट को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने खुद ही आसमान से स्काईडाइविंग करने का फैसला कर लिया.
दिन विशेष: स्काई डाइविंग का रोमांच। pic.twitter.com/iGoaQLDeyL
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 13, 2024
पर्यटकों को न्यौता : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्काईडाइविंग के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि " आज विश्व स्काई डाइविंग दिवस पर मैंने भी इसके अनोखे रोमांच का लुत्फ़ लिया. नारनौल, हरियाणा में इसकी सुविधा निजी स्तर पर प्रारंभ हुई है. मुझे प्रसन्नता है कि भारत में पर्यटन का क्षेत्र विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होता जा रहा है। हम ज़मीन से आसमान तक बांहें फैलाकर पर्यटकों को आमंत्रित करते हैं.
आज विश्व स्काई डाइविंग दिवस पर मैंने भी इसके अनोखे रोमांच का लुत्फ़ लिया। नारनौल, हरियाणा में इसकी सुविधा निजी स्तर पर प्रारंभ हुई है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 13, 2024
मुझे प्रसन्नता है कि भारत में पर्यटन का क्षेत्र विश्वस्तरीय सुविधाओं से लब्ध होता जा रहा है। हम ज़मीन से आसमान तक बांहें फैलाकर पर्यटकों को… pic.twitter.com/m4ExqC9cKE
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला खैरमपुरिया अरेस्ट, विदेश से डिपोर्ट कर लाया गया दिल्ली
ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिल्म देखने के लिए बुलाया, चार्जर और चुन्नी से घोंट दिया गला, बोरे में भरकर फेंकी लाश
ये भी पढ़ें : काफिले में कोहराम...हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राज्य मंत्री की पायलट गाड़ी पलटी