ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को किया चैलेंज, कहा- कांग्रेस घोषणा करे कि केवल अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे - Congress leader Rahul Gandhi

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चैलेंज किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुरंत घोषणा करें कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती की मदद के बिना लड़ेंगे और वायनाड से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Etv Bharatस्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को किया चैलेंज, कहा- कांग्रेस घोषणा करे कि केवल अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
Etv Bharat स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को किया चैलेंज, कहा- कांग्रेस घोषणा करे कि केवल अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 5:49 PM IST

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर हमला किया. सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी बिना वायनाड जाए अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और सपा-बसपा का सहयोग भी नहीं लेंगे. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इस बात की तत्काल घोषणा कर देनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को अमेठी में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता जय राम रमेश के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जयराम रमेश मेरी इस चुनौती के लिए तैयार है कि राहुल गांधी बिना समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाजपार्टी अध्यक्ष मायावती के बिना अमेठी में लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जयराम रमेश ने मेरे उद्बोधन के बाद जो बयान दिया है. आज ही उनकी सीईसी जारी कर दे. भारतीय जनता पार्टी की सामान्य कार्यकर्ता होने के नाते मैं इस चुनौती का स्वागत करती हूं. जयराम रमेश राहुल गांधी से कह दें कि सीईसी के माध्यम से घोषणा करा दें कि मैं बिना अखिलेश जी और मायावती जी के बिना वायनाड जाए चुनाव लड़ेंगे.

इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कई गांव में लोगों से मिली. इस दौरान भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने वहां पर मौजूद अधिकारियों से एक-एक करके शिकायतों की निस्तारण करने का निर्देश दिया. अमेठी के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब कोई सांसद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहा है.

ये भी पढ़ें- कतर में फांसी की सजा पाए संजीव गुप्ता घर लौटे, काल कोठरी में गुजारे 17 महीने, बोले- अब कमाने नहीं जाऊंगा विदेश

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर हमला किया. सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी बिना वायनाड जाए अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और सपा-बसपा का सहयोग भी नहीं लेंगे. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इस बात की तत्काल घोषणा कर देनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को अमेठी में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता जय राम रमेश के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जयराम रमेश मेरी इस चुनौती के लिए तैयार है कि राहुल गांधी बिना समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाजपार्टी अध्यक्ष मायावती के बिना अमेठी में लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जयराम रमेश ने मेरे उद्बोधन के बाद जो बयान दिया है. आज ही उनकी सीईसी जारी कर दे. भारतीय जनता पार्टी की सामान्य कार्यकर्ता होने के नाते मैं इस चुनौती का स्वागत करती हूं. जयराम रमेश राहुल गांधी से कह दें कि सीईसी के माध्यम से घोषणा करा दें कि मैं बिना अखिलेश जी और मायावती जी के बिना वायनाड जाए चुनाव लड़ेंगे.

इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कई गांव में लोगों से मिली. इस दौरान भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने वहां पर मौजूद अधिकारियों से एक-एक करके शिकायतों की निस्तारण करने का निर्देश दिया. अमेठी के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब कोई सांसद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहा है.

ये भी पढ़ें- कतर में फांसी की सजा पाए संजीव गुप्ता घर लौटे, काल कोठरी में गुजारे 17 महीने, बोले- अब कमाने नहीं जाऊंगा विदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.