ETV Bharat / bharat

लूट से पूरा झारखंड बेहाल है, कोई ये बताए कि आखिर चंपाई सोरेन की क्या गलती थी- शिवराज सिंह चौहान - Vijay Sankalp Sabha - VIJAY SANKALP SABHA

Shivraj Singh Chauhan attended BJP meeting. विजय संकल्प सभा के तहत रामगढ़ में बीजेपी की बैठक हुई. जिसमें झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं को बूथ लीड करने के टिप्स दिए.

Union Minister Shivraj Singh Chauhan attended BJP meeting in Ramgarh
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 5, 2024, 7:09 PM IST

रामगढ़: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है. इसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गये विजय संकल्प सभा के तहत केंद्रीय स्तर के नेता विधानसभावार भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में रामगढ़ के भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी शिवराज सिंह चौहान जिला के पदाधिकारियों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर कई मंत्र दिये.

रामगढ़ में पार्टी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में लूट को देखकर मन तकलीफ से भर जाता है. यह गठबंधन की सरकार झारखंड को तबाह और बर्बाद कर रही है. भारतीय जनता पार्टी इस कुशासन का अंत करेगी और सुशासन फिर से झारखंड में स्थापित करेगी. इसके लिए हमारे कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं.

रामगढ़ जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित हुए. वे भाजपा रामगढ़ कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक लगाकर उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया. इस बैठक की शुरुआत पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तश्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की.

इस बैठक में केंद्रीय शिवराज सिंह चौहान ने कार्यसमिति के जिला के सभी पदाधिकारियों से पिछले दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति की जानकारी सभी मंडल अध्यक्षों से ली. उन्होंने बताया कि हमारा ध्यान हर बूथ पर केंद्रित रहना चाहिए और जहां हम कमजोर हैं, वहां हमको मिलकर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव में मिली जीत को उन्होंने कार्यकर्ताओं की जीत बताया.

इस बार हम तीनों विधानसभा में जीत का परचम लहराने वाले हैं क्योंकि आज से अगले तीन महीने तक हर जिला, मंडल और बूथ स्तर तक के लिए प्रवासी पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी जो अगले विधानसभा चुनाव तक वहां पूर्णकालिक बनकर प्रवास पर रहेंगे. इससे उनके कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले हर परिवार और हर एक व्यक्ति से उनका सीधा संपर्क स्थापित होगा. कार्यकर्ता पार्टी की जान हैं और मैं प्रभारी होने के नाते मैं उनके सम्मान की रक्षा करूंगा. सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आगामी विधानसभा के मद्देनजर उनकी राय सुनी, कार्यकर्ताओं का सम्मान और वरिष्ठों का आदर के साथ हम आगे बढ़ेंगे.

इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि जो हालात मैंने देखे हैं जो कार्यकर्ताओं ने मुझे बताया है पूरा झारखंड बेहाल है. ऐसी लूट बालू की, लूट खनिज की, संसाधनों की लूट, सरकारी योजनाओं में लूट, जिसे देख मन तकलीफ से भर जाता है. ये गठबंधन की सरकार झारखंड को तबाह और बर्बाद यह कर रही है. यह ऐसी सरकार है जिसने अपना एक भी वादा नहीं निभाया. बेरोजगारों के लिए नौकरी कहा था उसका पता नहीं, पेपर लीक ने उनके भविष्य को तबाह कर दिया, बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया, लोगों को 6 महीने से पेंशन नहीं मिली है, योजनाओं की घोषणा होती है पर उनका लाभ लोगों को नहीं मिलता है.

आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ झारखंड की धरती पर हो रही है, इस सरकार ने झारखंड का भविष्य अंधकारमय कर दिया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी इस कुशाशन का अंत करेगी और सुशासन फिर से झारखंड में स्थापित करेगी. इसके लिए कार्यकर्ता हमारे उत्साह से भरे हुए हैं. लोकसभा में 14 में से 9 सीटें हम लोगों ने जीती है, 52 सीटों पर आगे हैं. इस सरकार ने जो हालत झारखंड की कर दी है और जनता अराजकता के साथ जी रही है, अब ये मन बने चुके हैं झारखंड से महागठबंधन को उखाड़ फेंकना है और भारतीय जनता पार्टी को लाना है.

प्रदेश के सियासी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि चंपाई सोरेन का दोष क्या था, कोई यह तो बता दे, पहले बनाया और फिर हटा दिया. एक आदिवासी नेता जिसको आपने बनाया, कुछ दिन सत्ता की भूख सहन कर लेते लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सत्ता का सुख ऐसा है कि एक परिवार के अलावा दूसरा कोई न आ जाए, इसलिए उन्हें हटाकर खुद गद्दी पर बैठ गये, ये चंपाई सोरेन का अपमान है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन काम कर रहा था, कार्यकर्ता ही मेहनत करते हैं. इस चुनाव में मिली हार को लेकर आगे इस पर विचार विमर्श किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी नेताओं की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है, हम जैसे नेता भी कार्यकर्ता ही हैं पार्टी की विचारधारा पार्टी की आत्मा है तो कार्यकर्ता पार्टी के प्राण हैं. आनेवाले समय में विधानसभा सम्मेलन कार्यकर्ताओं के सम्मान में होने वाला है.

भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री, झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जयसवाल, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह शामिल हुए. इसके अलावा जिला प्रभारी शशिभूषण भगत भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ-साथ रामगढ़ जिला में रहने वाले पदाधिकारी, कार्य समिति सदस्य, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और कार्य समिति मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री इस बैठक में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रामगढ़, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग की झारखंड विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा - Shivraj Singh Chouhan

इसे भी पढ़ें- हेमंत के सीएम बनने पर बोले शिवराज सिंह चौहान, कहा- यह सत्ता की भूख को दर्शाता है - Shivraj Singh Chauhan

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बैठक शुरू - Jharkhand assembly elections

रामगढ़: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है. इसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गये विजय संकल्प सभा के तहत केंद्रीय स्तर के नेता विधानसभावार भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में रामगढ़ के भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी शिवराज सिंह चौहान जिला के पदाधिकारियों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर कई मंत्र दिये.

रामगढ़ में पार्टी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में लूट को देखकर मन तकलीफ से भर जाता है. यह गठबंधन की सरकार झारखंड को तबाह और बर्बाद कर रही है. भारतीय जनता पार्टी इस कुशासन का अंत करेगी और सुशासन फिर से झारखंड में स्थापित करेगी. इसके लिए हमारे कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं.

रामगढ़ जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित हुए. वे भाजपा रामगढ़ कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक लगाकर उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया. इस बैठक की शुरुआत पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तश्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की.

इस बैठक में केंद्रीय शिवराज सिंह चौहान ने कार्यसमिति के जिला के सभी पदाधिकारियों से पिछले दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति की जानकारी सभी मंडल अध्यक्षों से ली. उन्होंने बताया कि हमारा ध्यान हर बूथ पर केंद्रित रहना चाहिए और जहां हम कमजोर हैं, वहां हमको मिलकर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव में मिली जीत को उन्होंने कार्यकर्ताओं की जीत बताया.

इस बार हम तीनों विधानसभा में जीत का परचम लहराने वाले हैं क्योंकि आज से अगले तीन महीने तक हर जिला, मंडल और बूथ स्तर तक के लिए प्रवासी पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी जो अगले विधानसभा चुनाव तक वहां पूर्णकालिक बनकर प्रवास पर रहेंगे. इससे उनके कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले हर परिवार और हर एक व्यक्ति से उनका सीधा संपर्क स्थापित होगा. कार्यकर्ता पार्टी की जान हैं और मैं प्रभारी होने के नाते मैं उनके सम्मान की रक्षा करूंगा. सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आगामी विधानसभा के मद्देनजर उनकी राय सुनी, कार्यकर्ताओं का सम्मान और वरिष्ठों का आदर के साथ हम आगे बढ़ेंगे.

इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि जो हालात मैंने देखे हैं जो कार्यकर्ताओं ने मुझे बताया है पूरा झारखंड बेहाल है. ऐसी लूट बालू की, लूट खनिज की, संसाधनों की लूट, सरकारी योजनाओं में लूट, जिसे देख मन तकलीफ से भर जाता है. ये गठबंधन की सरकार झारखंड को तबाह और बर्बाद यह कर रही है. यह ऐसी सरकार है जिसने अपना एक भी वादा नहीं निभाया. बेरोजगारों के लिए नौकरी कहा था उसका पता नहीं, पेपर लीक ने उनके भविष्य को तबाह कर दिया, बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया, लोगों को 6 महीने से पेंशन नहीं मिली है, योजनाओं की घोषणा होती है पर उनका लाभ लोगों को नहीं मिलता है.

आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ झारखंड की धरती पर हो रही है, इस सरकार ने झारखंड का भविष्य अंधकारमय कर दिया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी इस कुशाशन का अंत करेगी और सुशासन फिर से झारखंड में स्थापित करेगी. इसके लिए कार्यकर्ता हमारे उत्साह से भरे हुए हैं. लोकसभा में 14 में से 9 सीटें हम लोगों ने जीती है, 52 सीटों पर आगे हैं. इस सरकार ने जो हालत झारखंड की कर दी है और जनता अराजकता के साथ जी रही है, अब ये मन बने चुके हैं झारखंड से महागठबंधन को उखाड़ फेंकना है और भारतीय जनता पार्टी को लाना है.

प्रदेश के सियासी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि चंपाई सोरेन का दोष क्या था, कोई यह तो बता दे, पहले बनाया और फिर हटा दिया. एक आदिवासी नेता जिसको आपने बनाया, कुछ दिन सत्ता की भूख सहन कर लेते लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सत्ता का सुख ऐसा है कि एक परिवार के अलावा दूसरा कोई न आ जाए, इसलिए उन्हें हटाकर खुद गद्दी पर बैठ गये, ये चंपाई सोरेन का अपमान है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन काम कर रहा था, कार्यकर्ता ही मेहनत करते हैं. इस चुनाव में मिली हार को लेकर आगे इस पर विचार विमर्श किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी नेताओं की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है, हम जैसे नेता भी कार्यकर्ता ही हैं पार्टी की विचारधारा पार्टी की आत्मा है तो कार्यकर्ता पार्टी के प्राण हैं. आनेवाले समय में विधानसभा सम्मेलन कार्यकर्ताओं के सम्मान में होने वाला है.

भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री, झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जयसवाल, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह शामिल हुए. इसके अलावा जिला प्रभारी शशिभूषण भगत भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ-साथ रामगढ़ जिला में रहने वाले पदाधिकारी, कार्य समिति सदस्य, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और कार्य समिति मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री इस बैठक में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रामगढ़, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग की झारखंड विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा - Shivraj Singh Chouhan

इसे भी पढ़ें- हेमंत के सीएम बनने पर बोले शिवराज सिंह चौहान, कहा- यह सत्ता की भूख को दर्शाता है - Shivraj Singh Chauhan

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बैठक शुरू - Jharkhand assembly elections

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.