ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू बोले- राहुल या तो पप्पू हैं या फिर बहुत बड़े शातिर - Bittu Attack On Rahul Gandhi - BITTU ATTACK ON RAHUL GANDHI

Bittu Attack On Rahul Gandhi, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. यहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है या तो वो पप्पू हैं या फिर बहुत बड़े शातिर हैं.

Bittu Attack On Rahul Gandhi
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का राहुल गांधी पर बड़ा हमला (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 5:27 PM IST

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सोमवार को रेलवे की ओर से आयोजित रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे. यहां मौके पर बिट्टू मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है या तो राहुल गांधी पप्पू हैं या फिर बहुत बड़े शातिर हैं. आगे राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर बिट्टू ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं और बयान देकर जो अपने शब्द वापस लेता है वो कायर होता है.

उन्होंने कहा कि मैंने अपने बयान में सिर्फ सिखों की बात कही है. इसको कांग्रेस और भाजपा से जोड़कर नहीं देखा जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुझे एक सिख ऐसा बता दो, जो कहे कि मुझे पग नहीं बांधने दी जाती. गुरुद्वारे में घुसने नहीं दिया जाता. सुखजिंदर सिंह रंधावा को लेकर उन्होंने कहा कि वो पार्टी के प्रदेश प्रभारी हैं और सरदार हैं. क्या उन्हें पग बांधने से रोका जाता है. राहुल गांधी खुद पगड़ी बांधकर गुरुद्वारा साहिब जाते हैं.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के तल्ख तेवर, कहा- सवाल पार्टी का नहीं, पंजाब के सिखों का है - Bittu Attack On Rahul Gandhi

राहुल सिखों से हथियार उठवाना चाहते हैं : राहुल गांधी को लेकर दिए गए हिंसक बयान पर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को लेकर हिंसक बयान देना गलत बात है. मैं इसके पक्ष में नहीं हूं, लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने सिखों को लेकर बयान दिया है, उससे यह लगता है कि राहुल गांधी चाहते हैं कि सिख एक बार फिर से हथियार उठाएं. जबकि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब पर हमला किया और राजीव गांधी के राज में हजारों सिखों को मारा गया. रवनीत सिंह बिट्टू ने यह भी कहा कि हरियाणा के इलेक्शन के चलते शायद राहुल गांधी इस तरह के बयान दे रहे हैं, क्योंकि यहां 30 सीटें ऐसी हैं, जहां सरदारों का वोट बैंक सबसे ज्यादा है.

निशानेबाजी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन : सोमवार को जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज में 57वीं अंतर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इसका उद्घाटन किया. यह प्रतियोगिता 23 से 27 सितंबर तक आयोजित होगी, जहां देशभर से आए रेलवे के शूटर भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल और 50 मीटर प्रोन राइफल के इवेंट आयोजित किए जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सोमवार को रेलवे की ओर से आयोजित रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे. यहां मौके पर बिट्टू मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है या तो राहुल गांधी पप्पू हैं या फिर बहुत बड़े शातिर हैं. आगे राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर बिट्टू ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं और बयान देकर जो अपने शब्द वापस लेता है वो कायर होता है.

उन्होंने कहा कि मैंने अपने बयान में सिर्फ सिखों की बात कही है. इसको कांग्रेस और भाजपा से जोड़कर नहीं देखा जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुझे एक सिख ऐसा बता दो, जो कहे कि मुझे पग नहीं बांधने दी जाती. गुरुद्वारे में घुसने नहीं दिया जाता. सुखजिंदर सिंह रंधावा को लेकर उन्होंने कहा कि वो पार्टी के प्रदेश प्रभारी हैं और सरदार हैं. क्या उन्हें पग बांधने से रोका जाता है. राहुल गांधी खुद पगड़ी बांधकर गुरुद्वारा साहिब जाते हैं.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के तल्ख तेवर, कहा- सवाल पार्टी का नहीं, पंजाब के सिखों का है - Bittu Attack On Rahul Gandhi

राहुल सिखों से हथियार उठवाना चाहते हैं : राहुल गांधी को लेकर दिए गए हिंसक बयान पर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को लेकर हिंसक बयान देना गलत बात है. मैं इसके पक्ष में नहीं हूं, लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने सिखों को लेकर बयान दिया है, उससे यह लगता है कि राहुल गांधी चाहते हैं कि सिख एक बार फिर से हथियार उठाएं. जबकि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब पर हमला किया और राजीव गांधी के राज में हजारों सिखों को मारा गया. रवनीत सिंह बिट्टू ने यह भी कहा कि हरियाणा के इलेक्शन के चलते शायद राहुल गांधी इस तरह के बयान दे रहे हैं, क्योंकि यहां 30 सीटें ऐसी हैं, जहां सरदारों का वोट बैंक सबसे ज्यादा है.

निशानेबाजी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन : सोमवार को जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज में 57वीं अंतर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इसका उद्घाटन किया. यह प्रतियोगिता 23 से 27 सितंबर तक आयोजित होगी, जहां देशभर से आए रेलवे के शूटर भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल और 50 मीटर प्रोन राइफल के इवेंट आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.