हरिद्वार: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है. मंगलवार 13 फरवरी सुबह को पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टनकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 2,200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 8 नेशनल हाईवे को शिलान्यास किया. इसके बाद नितिन गडकरी हरिद्वार पहुंचे, यहां उन्होंने 4750 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 30 नेशनल हाईवे परियोजनाओं को भूमि पूजन और लोकार्पण किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हरिद्वार देहरादून हाईवे पर 181 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित तीन किलोमीटर लंबे दुधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर के साथ कुल दो परियोजनाओं का लोकार्पण और राज्य की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रूद्रप्रयाग और चमोली में लमेरी से कर्णप्रयाग तक 274 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर की दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण के कार्य का लोकार्पण किया.
इस योजनाओं का किया शिलान्यास:
- साथ ही ऋषिकेश से बदरीनाथ मार्ग पर 63 स्थानों पर 1229 करोड़ से होने वाले भूस्खलन और भूधंसाव के उपचार कार्यों का शिलान्यास किया.
- भानियावाला देहरादून से ऋषिकेश मार्ग पर 742 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर लंबे चार लेन के चौड़ीकरण के कार्य.
- खरसोनक्यारी से नौगांव तक 454 करोड़ की लागत से 36 किलोमीटर लंबी दो लेन के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य.
- ऋषिकेश से गंगोत्री मार्ग पर 375 करोड़ की लागत से 30 स्थानों पर भूस्खलन और भूधंसाव के उपचार कार्य.
- रुद्रप्रयाग से केदारनाथ मार्ग पर 101 करोड़ की लागत से छह स्थलों पर भूस्खलन और भूधंसाव के उपचार कार्य.
- राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर छह करोड़ की लागत से तीन सेतुओं का सुरक्षात्मक कार्य और राष्ट्रीय राजमार्ग 507 पर सड़क सुरक्षा के कार्य.
- ऋषिकेश में श्यामपुर रेलवे फाटक के निकट सात करोड़ की लागत से वैली ब्रिज के साथ चार लेन के चौड़ीकरण.
- रुद्रप्रयाग में 48 करोड़ की लागत से पुरानी सुरंग का पुनर्वास और मंडल में चोपता मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य.
- धरासू से यमुनोत्री मार्ग पर 193 करोड़ की लागत से 15 स्थानों पर भूस्खलन के उपचार कार्य.
- गुमखाल से सतपुली तक 453 करोड़ की लागत 21 किलोमीटर लंबे दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण के कार्य.
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 692 करोड़ की लागत से छह किलोमीटर लंबे कोटद्वार बाईपास के निर्माण कार्य का शिलान्यास गडकरी ने किया.
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा की अभी उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में है, लेकिन आने वाले समय में उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 करोड़ से भी अधिक होगी. नितिन गडकरी ने कहा कि जिस तरह की सड़क योजनाएं उत्तराखंड में चल रही है, उसको देखते हुए आने वाले समय में उत्तराखंड में होटल और रेस्टोरेंट की संख्या बढ़ानी पड़ेगी.
चारधाम परियोजना की 609 किलोमीटर लंबी सड़क बनकर तैयार: वहीं, नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम्स प्रोजेक्ट चारधाम परियोजना का कार्य भी लगातार चल रहा है, जिसके तहत 609 किलोमीटर की रोड बनाकर तैयार हो चुकी है, फिलहाल 72 किमी का काम ही शेष है, जिसे सितंबर 2025 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है.
भारत में वर्ल्ड क्लास लेवल रोड बनाने का प्रयास: नितिन गडकरी ने कहा कि उनका प्रयास भारत में वर्ल्ड क्लास लेवल की रोड बनाने का है. रोपवे योजना भी उत्तराखंड को दी जा रही है, जिनकी स्वीकृत जल्द ही दे दी जाएगी. केदारनाथ और गौरीकुंड में भी रोपवे बनाया जा रहा है. रोपवे बनने के बाद केदारनाथ की जिस चढ़ाई को चढ़ने में 10 घंटे लगते है, वो 45 मिनट में पूरी हो जाएगी.
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नितिन गडकरी ने कहा कि वह उत्तराखंड को पॉल्यूशन मुक्त बनाने की ओर कार्य करें. गंगा का अविरलता और निर्मलता पर भी काम हो रहा है. गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाएं, जिससे उत्तराखंड में आने वाले तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं को एक अलग ही संदेश उत्तराखंड से मिले.
पढ़ें--