भुवनेश्वर: केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की पत्नी झिंगिया उरांव का निधन हो गया है. 58 वर्षीय झिंगिया उरांव एक सप्ताह से डेंगू से जूझ रही थीं, शनिवार देर रात भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. डेंगू होने के बाद उन्हें नौ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए सुंदरगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव ले जाया गया है.
ओडिशा के भाजपा नेता और जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि उनकी पत्नी का शनिवार को निधन हो गया, वह डेंगू से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था. उनकी पत्नी को पहले से ही फेफड़ों में फाइब्रोसिस था और बाद में डेंगू हो गया था. उरांव ने कहा, "मेरी पत्नी मेरे लिए सब कुछ थीं और मेरे सफल राजनीतिक जीवन में उनका सबसे अधिक योगदान रहा है."
सीएम मोहन माझी और भाजपा नेताओं ने शोक जताया
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी, कई मंत्री और भाजपा नेता भुवनेश्वर के लुंबिनीविहार में उरांव के आवास पर पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री माझी, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और मंत्रियों ने जुएल उरांव की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
जुएल उरांव भी डेंगू से पीड़ित थे
केंद्रीय जुएल उरांव भी डेंगू से पीड़ित थे, लेकिन वह रिकवर हो गए हैं. दोनों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. उरांव दंपती की दो बेटियां हैं.
यह भी पढ़ें- ओडिशा में आसमानी आफत, बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, कई घायल