ETV Bharat / bharat

'कश्मीर में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद आतंकी घटना शुरू' बोले चिराग- 'केंद्र के शासन में रोक लग गई थी'

कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर चिराग पासवान ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा नई सरकार के गठन के बाद ऐसी घटना चिंताजनक है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

Chirag Paswan ON terrorist attack
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद इस तरह के आतंकी हमले बढ़ गए हैं. बिहार के मजदूरों की भी मौत हुई है, यह घटना काफी दुखद है.

आतंकी हमले पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल : चिराग पासवान ने कहा कि इस घटना को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है, लेकिन नई सरकार जो जम्मू कश्मीर में बनी है, उन्हें भी इस बढ़ते हुए घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब केंद्र का शासन जम्मू कश्मीर में हुआ करता था, इस तरह की घटनाओं में काफी कमी आई थी.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

"नई सरकार बनने के बाद इस तरह की घटनाएं जो बढ़ रही है, निश्चित तौर पर यह चिंता का विषय है. हम वहां की नई सरकार से कहेंगे कि वो भी ऐसी घटना को लेकर अलर्ट रहें और कड़ी करवाई करें."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

'आरक्षण में कोई वर्गीकरण की जरूरत नहीं': चिराग पासवान से जब सवाल किया गया कि एससी एसटी आरक्षण में भी अब वर्गीकरण की बात की जा रही है. हरियाणा सरकार ने भी अनुसूचित जाति आरक्षण को वर्गीकृत करने की बात कही है. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि हम शुरू से ही यह कह रहे हैं कि अनुसूचित जाति जनजाति का आरक्षण छुआछूत के आधार पर दिया गया है.

गिरिराज सिंह की यात्रा पर चिराग का बयान: चिराग पासवान ने कहा कि कहीं से भी इस आरक्षण में कोई वर्गीकरण की जरूरत नहीं है और ऐसी बातों के हम कहीं से भी पक्षधर नहीं है. वही जब उनसे सवाल किया गया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकले हुए हैं, उनकी यात्रा के ठीक बाद भागलपुर में मूर्ति तोड़ी गई है, चिराग पासवान ने कहा कि यह जांच का विषय है. कौन लोग थे जिन्होंने मूर्ति तोड़ी है,उनपर प्रशासन को संज्ञान लेकर दोषी पर कार्रवाई करनी चाहिए.

गांदरबल में आतंकी हमले में 7 की मौत: बता दें कि रविवार की रात जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकी हमला हुआ था. इसमें एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. इनमें से तीन मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैय्यबा के संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली है. इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली, जांच करेगी एनआईए

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला, बिहार के 3 लोगों की मौत

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद इस तरह के आतंकी हमले बढ़ गए हैं. बिहार के मजदूरों की भी मौत हुई है, यह घटना काफी दुखद है.

आतंकी हमले पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल : चिराग पासवान ने कहा कि इस घटना को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है, लेकिन नई सरकार जो जम्मू कश्मीर में बनी है, उन्हें भी इस बढ़ते हुए घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब केंद्र का शासन जम्मू कश्मीर में हुआ करता था, इस तरह की घटनाओं में काफी कमी आई थी.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

"नई सरकार बनने के बाद इस तरह की घटनाएं जो बढ़ रही है, निश्चित तौर पर यह चिंता का विषय है. हम वहां की नई सरकार से कहेंगे कि वो भी ऐसी घटना को लेकर अलर्ट रहें और कड़ी करवाई करें."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

'आरक्षण में कोई वर्गीकरण की जरूरत नहीं': चिराग पासवान से जब सवाल किया गया कि एससी एसटी आरक्षण में भी अब वर्गीकरण की बात की जा रही है. हरियाणा सरकार ने भी अनुसूचित जाति आरक्षण को वर्गीकृत करने की बात कही है. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि हम शुरू से ही यह कह रहे हैं कि अनुसूचित जाति जनजाति का आरक्षण छुआछूत के आधार पर दिया गया है.

गिरिराज सिंह की यात्रा पर चिराग का बयान: चिराग पासवान ने कहा कि कहीं से भी इस आरक्षण में कोई वर्गीकरण की जरूरत नहीं है और ऐसी बातों के हम कहीं से भी पक्षधर नहीं है. वही जब उनसे सवाल किया गया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकले हुए हैं, उनकी यात्रा के ठीक बाद भागलपुर में मूर्ति तोड़ी गई है, चिराग पासवान ने कहा कि यह जांच का विषय है. कौन लोग थे जिन्होंने मूर्ति तोड़ी है,उनपर प्रशासन को संज्ञान लेकर दोषी पर कार्रवाई करनी चाहिए.

गांदरबल में आतंकी हमले में 7 की मौत: बता दें कि रविवार की रात जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकी हमला हुआ था. इसमें एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. इनमें से तीन मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैय्यबा के संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली है. इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली, जांच करेगी एनआईए

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला, बिहार के 3 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.