ETV Bharat / bharat

यूपी के गांवों में बेहतर जलापूर्ति के बाद अब पानी बचाने के लिए हुई दिल्ली में बात - CR Patil on Save Water Mission

जल जीवन मिशन की प्रगति की स्थिति पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने उत्तर प्रदेश की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि हर घर में नल से पानी पहुंचाने की मुहिम को यूपी ने शानदार तरीके से अंजाम दिया है.

Etv Bharat
प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेजेंटेशन दिया (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 3:41 PM IST

लखनऊ: जल जीवन मिशन की प्रगति की स्थिति पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने उत्तर प्रदेश की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि हर घर में नल से पानी पहुंचाने की मुहिम को यूपी ने शानदार तरीके से अंजाम दिया है. अब बारी है लोगों को जागरूक करने की. ग्रामीणों को इस बात के लिए जागरूक किया जाना चाहिए कि पानी की एक-एक बूंद बेहद अनमोल है. इसका संरक्षण जरूरी है. उन्होंने यूपी को इसके लिए अलग से अभियान चलाने को कहा है. केंद्रीय मंत्री सोमवार को नई दिल्ली में यूपी में जल जीवन मिशन की प्रगति का जायजा ले रहे थे.

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि कैसे तमाम चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए यूपी ने विंध्य और बुंदेलखंड के ज्यादातर परिवारों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने पूर्वांचल, पश्चिम उत्तर प्रदेश और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी योजना की प्रगति का ब्योरा केंद्र सरकार के सामने रखा.केंद्रीय मंत्री ने इस पर यूपी की प्रगति की सराहना की. उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा तक नहीं था कि बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र की महिलाओं को पानी ढोने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

यूपी सरकार ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि हर घर नल से जल योजना में सोमवार तक 2,23,86,760 (84.19%) ग्रामीण परिवारों तक टैप कनेक्शन पहुंचा दिया गया है. 13,43,20,560 ग्रामीणों को इस योजना का सीधा लाभ मिला है. साल 2019 से पहले 5,16,221 ग्रामीण परिवारों को ही नल से जल मिल रहा था.
बैठक में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री वी. सोमन्ना और डॉ. राजभूषण चौधरी, केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सचिव विनी महाजन और यूपी सरकार के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में जब मिशन की घोषणा हुई थी, तब केवल 2% घरों में ही नल से जल उपलब्ध था. अब 84% से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंच रहा है, यह सराहनीय है.

यह है बुंदेलखंड में प्रगति की स्थिति-

जिला प्रतिशत
महोबा99.64
झांसी 98.92
ललितपुर99.4
चित्रकूट98.76
बांदा 99.01
जालौन94.37
हमरीपुर98.75



विंध्य क्षेत्र में प्रगति की स्थिति:

जिला प्रतिशत
मिर्जापुर 97.43
सोनभद्र77.11


ये भी पढ़ें- UP में शिक्षकों को बड़ी राहत; डिजिटल हाजिरी पर 2 महीने की रोक; अब कमेटी करेगी पूरे मामले का निस्तारण - Teachers Digital Attendance System

लखनऊ: जल जीवन मिशन की प्रगति की स्थिति पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने उत्तर प्रदेश की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि हर घर में नल से पानी पहुंचाने की मुहिम को यूपी ने शानदार तरीके से अंजाम दिया है. अब बारी है लोगों को जागरूक करने की. ग्रामीणों को इस बात के लिए जागरूक किया जाना चाहिए कि पानी की एक-एक बूंद बेहद अनमोल है. इसका संरक्षण जरूरी है. उन्होंने यूपी को इसके लिए अलग से अभियान चलाने को कहा है. केंद्रीय मंत्री सोमवार को नई दिल्ली में यूपी में जल जीवन मिशन की प्रगति का जायजा ले रहे थे.

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि कैसे तमाम चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए यूपी ने विंध्य और बुंदेलखंड के ज्यादातर परिवारों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने पूर्वांचल, पश्चिम उत्तर प्रदेश और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी योजना की प्रगति का ब्योरा केंद्र सरकार के सामने रखा.केंद्रीय मंत्री ने इस पर यूपी की प्रगति की सराहना की. उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा तक नहीं था कि बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र की महिलाओं को पानी ढोने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

यूपी सरकार ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि हर घर नल से जल योजना में सोमवार तक 2,23,86,760 (84.19%) ग्रामीण परिवारों तक टैप कनेक्शन पहुंचा दिया गया है. 13,43,20,560 ग्रामीणों को इस योजना का सीधा लाभ मिला है. साल 2019 से पहले 5,16,221 ग्रामीण परिवारों को ही नल से जल मिल रहा था.
बैठक में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री वी. सोमन्ना और डॉ. राजभूषण चौधरी, केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सचिव विनी महाजन और यूपी सरकार के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में जब मिशन की घोषणा हुई थी, तब केवल 2% घरों में ही नल से जल उपलब्ध था. अब 84% से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंच रहा है, यह सराहनीय है.

यह है बुंदेलखंड में प्रगति की स्थिति-

जिला प्रतिशत
महोबा99.64
झांसी 98.92
ललितपुर99.4
चित्रकूट98.76
बांदा 99.01
जालौन94.37
हमरीपुर98.75



विंध्य क्षेत्र में प्रगति की स्थिति:

जिला प्रतिशत
मिर्जापुर 97.43
सोनभद्र77.11


ये भी पढ़ें- UP में शिक्षकों को बड़ी राहत; डिजिटल हाजिरी पर 2 महीने की रोक; अब कमेटी करेगी पूरे मामले का निस्तारण - Teachers Digital Attendance System

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.