ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: जेएमएम आदिवासियों की नहीं अपने परिवार की हितैषी- राजनाथ सिंह

लोहरदगा में एनडीए समर्थित आजसू पार्टी उम्मीदवार नीरू शांति भगत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करके हुए कहा जेएमएम आदिवासी विरोधी पार्टी है.

defance-minister-rajnath-singh-election-rally-addressed-lohardaga
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 7:53 PM IST

लोहरदगा: जिला के समाहरणालय मैदान में मंगलवार को आजसू पार्टी का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह चुनावी सभा आयोजित हुआ. इस चुनावी सभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, आजसू सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

इस चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही वादा किया कि अगर भाजपा और एनडीए की सरकार झारखंड में बनती है तो वह झारखंड का विकास कर झारखंड को देश के सभी धनी राज्यों में शामिल करेंगे.

लोहरदगा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा (ईटीवी भारत)

हेमंत सोरेन सरकार पर खूब बरसे रक्षा मंत्री

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान वह हेमंत सोरेन सरकार पर भी खूब बरसे. चुनावी सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार हवा का रुख साफ है. हेमंत सरकार जा रही है और एनडीए की सरकार आ रही है. झारखंड का भविष्य एनडीए ही बना सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था. इसका विकास भी भाजपा ही करेगी. भारतीय जनता पार्टी प्राण जाए पर वचन न जाए को निभाने वाली पार्टी है. एनडीए ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को हमेशा पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन से ही आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. यदि सभी साथी दलों को मिला दिया जाए तो एनडीए दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हो जाएगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी सब दीपावली के फुस्स पटाखे हैं. अब इनका कुछ होने वाला नहीं है. हम दूसरे दल के नेता की तरह झूठ बोलकर सत्ता हासिल नहीं करते हैं. जब भाजपा की सरकार केंद्र में आई तो भारत दुनिया में धन दौलत के मामले में 11वें स्थान पर था. भाजपा की सरकार आने के बाद आज भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

झामुमो पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि झामुमो आदिवासी विरोधी पार्टी है. जो पार्टी जल, जंगल, जमीन की रक्षा नहीं कर पाई, वह किसी की रक्षा क्या करेगी! रक्षा मंत्री ने कहा कि जिन्होंने आदिवासियों की जमीन छीनी है, भाजपा की सरकार बनी तो हम जमीन को वापस लेकर आदिवासियों को देंगे. झामुमो के सीएम भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए. हमारे तीन मुख्यमंत्री रहे, पर उनमें किसी पर भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं है. उन्होंने लोगों को यह भी याद दिलाया कि झारखंड को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही झारखंड का विकास करेगी. इसके अलावा भी रक्षा मंत्री ने कई बातें कही.

आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के विधायक को यहां के लोगों से मतलब नहीं है. यहां के विधायक शासक हैं और नीरू शांति भगत सेवक हैं. यदि एनडीए की सरकार झारखंड में बनती है तो हर आंदोलनकारी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया जाएगा. सुरेश मेहता ने कहा कि इस सरकार ने यहां के शिक्षित नौजवानों को धोखा देने का काम किया है. अबुआ आवास बबुआ आवास बन कर रह गया है. हम वादा करते हैं कि कॉलोनी बनाकर गांव के गरीबों को देंगे. लोहरदगा के लोगों के लिए हम रोजगार की व्यवस्था करेंगे. सरना कोड पर हमारा काम चल रहा है. आने वाले समय में हमारा कस्टम और सिस्टम दोनों सुरक्षित रहेगा. चुनावी सभा को बिहार विधानसभा के पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह, एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत, आजसू पार्टी के जिला संयोजक कवलजीत सिंह, केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने भी संबोधित किया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झामुमो के रहते राज्य की जनता नहीं रह सकती सुखी- शिवराज सिंह चौहान

Jharkhand Election 2024: झारखंड में गिद्ध की तरह मंडरा रहे भाजपा के कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री- हेमंत सोरेन

Jharkhand Election 2024: झारखंड में नहीं गलेगी भाजपा की दाल- कल्पना सोरेन

लोहरदगा: जिला के समाहरणालय मैदान में मंगलवार को आजसू पार्टी का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह चुनावी सभा आयोजित हुआ. इस चुनावी सभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, आजसू सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

इस चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही वादा किया कि अगर भाजपा और एनडीए की सरकार झारखंड में बनती है तो वह झारखंड का विकास कर झारखंड को देश के सभी धनी राज्यों में शामिल करेंगे.

लोहरदगा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा (ईटीवी भारत)

हेमंत सोरेन सरकार पर खूब बरसे रक्षा मंत्री

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान वह हेमंत सोरेन सरकार पर भी खूब बरसे. चुनावी सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार हवा का रुख साफ है. हेमंत सरकार जा रही है और एनडीए की सरकार आ रही है. झारखंड का भविष्य एनडीए ही बना सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था. इसका विकास भी भाजपा ही करेगी. भारतीय जनता पार्टी प्राण जाए पर वचन न जाए को निभाने वाली पार्टी है. एनडीए ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को हमेशा पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन से ही आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. यदि सभी साथी दलों को मिला दिया जाए तो एनडीए दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हो जाएगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी सब दीपावली के फुस्स पटाखे हैं. अब इनका कुछ होने वाला नहीं है. हम दूसरे दल के नेता की तरह झूठ बोलकर सत्ता हासिल नहीं करते हैं. जब भाजपा की सरकार केंद्र में आई तो भारत दुनिया में धन दौलत के मामले में 11वें स्थान पर था. भाजपा की सरकार आने के बाद आज भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

झामुमो पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि झामुमो आदिवासी विरोधी पार्टी है. जो पार्टी जल, जंगल, जमीन की रक्षा नहीं कर पाई, वह किसी की रक्षा क्या करेगी! रक्षा मंत्री ने कहा कि जिन्होंने आदिवासियों की जमीन छीनी है, भाजपा की सरकार बनी तो हम जमीन को वापस लेकर आदिवासियों को देंगे. झामुमो के सीएम भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए. हमारे तीन मुख्यमंत्री रहे, पर उनमें किसी पर भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं है. उन्होंने लोगों को यह भी याद दिलाया कि झारखंड को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही झारखंड का विकास करेगी. इसके अलावा भी रक्षा मंत्री ने कई बातें कही.

आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के विधायक को यहां के लोगों से मतलब नहीं है. यहां के विधायक शासक हैं और नीरू शांति भगत सेवक हैं. यदि एनडीए की सरकार झारखंड में बनती है तो हर आंदोलनकारी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया जाएगा. सुरेश मेहता ने कहा कि इस सरकार ने यहां के शिक्षित नौजवानों को धोखा देने का काम किया है. अबुआ आवास बबुआ आवास बन कर रह गया है. हम वादा करते हैं कि कॉलोनी बनाकर गांव के गरीबों को देंगे. लोहरदगा के लोगों के लिए हम रोजगार की व्यवस्था करेंगे. सरना कोड पर हमारा काम चल रहा है. आने वाले समय में हमारा कस्टम और सिस्टम दोनों सुरक्षित रहेगा. चुनावी सभा को बिहार विधानसभा के पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह, एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत, आजसू पार्टी के जिला संयोजक कवलजीत सिंह, केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने भी संबोधित किया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झामुमो के रहते राज्य की जनता नहीं रह सकती सुखी- शिवराज सिंह चौहान

Jharkhand Election 2024: झारखंड में गिद्ध की तरह मंडरा रहे भाजपा के कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री- हेमंत सोरेन

Jharkhand Election 2024: झारखंड में नहीं गलेगी भाजपा की दाल- कल्पना सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.