ETV Bharat / bharat

रोटी, बेटी और माटी के लिए है परिवर्तन यात्रा, लातेहार में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी सुरक्षा की गारंटी - Shivraj Singh Chauhan

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Parivartan Yatra in Latehar. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान लातेहार में परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बेटी, माटी और रोटी की सुरक्षा के लिए हेमंत सरकार को हटाना जरूरी है.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan participated in Parivartan Yatra in Latehar
लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

लातेहारः केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को लातेहार के दौरे पर हैं. इस दौरान नेतरहाट में आयोजित परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा आरंभ की है. उन्होंने गारंटी दी कि भाजपा की सरकार बनते ही विकास के साथ-साथ सभी को सुरक्षा भी मिलेगी.

नेतरहाट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में रोटी, बेटी और माटी को सुरक्षित करने में हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह असफल रही है. यह परिवर्तन यात्रा इसीलिए आयोजित की जा रही है ताकि झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा हो सके.

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति और यहां के आदिवासियों की परंपरा अनोखी है. परंतु वर्तमान की झारखंड सरकार के कारण यहां की संस्कृति और परंपरा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. आदिवासियों के हक और अधिकार को छीना जा रहा है. इसी अन्याय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा आयोजित की गई है. यह परिवर्तन यात्रा आने वाले चुनाव में झारखंड राज्य में खुशहाली लेकर आएगी.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan participated in Parivartan Yatra in Latehar
कार्यकर्ताओं संग खाना खाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

रोजगार के साथ-साथ सुरक्षा और सम्मान भी

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में विधानसभा 2024 के चुनाव के बाद झारखंड में सत्ता परिवर्तन होना अनिवार्य है. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले यहां रिक्त पड़े लगभग 2 लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा, ताकि झारखंड का विकास पूरे रफ्तार के साथ हो सके. इसके अलावे स्नातक अथवा उससे अधिक शिक्षा पाने वाले युवाओं को स्थाई रोजगार से जोड़ने तक 2 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा.

किसानों को 5 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. महिलाओं को प्रत्येक महीना खाते में राशि उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्का आवास, सभी को स्वास्थ्य बीमा एवं अन्य लाभ दिए जाएंगे.

आदिवासी परंपरा से ग्रामीणों ने किया स्वागत, जमीन पर बैठकर किया भोजन

इससे पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री के नेतरहाट पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने आदिवासी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया. बाद में केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ-साथ अन्य नेताओं ने भी एक ग्रामीण के घर जाकर जमीन पर बैठकर एक साथ भोजन किया. यहां के ग्रामीणों के द्वारा किए गए स्वागत से केंद्रीय कृषि मंत्री काफी गदगद हुए. मौके पर भाजपा नेता सुनील सिंह, समीर उरांव, विधायक शशि भूषण मेहता, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला महामंत्री बंसी यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः

परिवर्तन यात्रा के सात दिन पूरे, हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी नेताओं का दौरा जारी, जानिए आज किसका और कहां है कार्यक्रम - Jharkhand Assembly Election 2024

जामताड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा, उत्तराखंड के सीएम ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना - BJP Parivartan Yatra

झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, धान के बदले मिलेगा धन, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का किसानों से वादा - Shivraj Singh Chouhan

लातेहारः केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को लातेहार के दौरे पर हैं. इस दौरान नेतरहाट में आयोजित परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा आरंभ की है. उन्होंने गारंटी दी कि भाजपा की सरकार बनते ही विकास के साथ-साथ सभी को सुरक्षा भी मिलेगी.

नेतरहाट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में रोटी, बेटी और माटी को सुरक्षित करने में हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह असफल रही है. यह परिवर्तन यात्रा इसीलिए आयोजित की जा रही है ताकि झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा हो सके.

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति और यहां के आदिवासियों की परंपरा अनोखी है. परंतु वर्तमान की झारखंड सरकार के कारण यहां की संस्कृति और परंपरा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. आदिवासियों के हक और अधिकार को छीना जा रहा है. इसी अन्याय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा आयोजित की गई है. यह परिवर्तन यात्रा आने वाले चुनाव में झारखंड राज्य में खुशहाली लेकर आएगी.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan participated in Parivartan Yatra in Latehar
कार्यकर्ताओं संग खाना खाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

रोजगार के साथ-साथ सुरक्षा और सम्मान भी

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में विधानसभा 2024 के चुनाव के बाद झारखंड में सत्ता परिवर्तन होना अनिवार्य है. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले यहां रिक्त पड़े लगभग 2 लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा, ताकि झारखंड का विकास पूरे रफ्तार के साथ हो सके. इसके अलावे स्नातक अथवा उससे अधिक शिक्षा पाने वाले युवाओं को स्थाई रोजगार से जोड़ने तक 2 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा.

किसानों को 5 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. महिलाओं को प्रत्येक महीना खाते में राशि उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्का आवास, सभी को स्वास्थ्य बीमा एवं अन्य लाभ दिए जाएंगे.

आदिवासी परंपरा से ग्रामीणों ने किया स्वागत, जमीन पर बैठकर किया भोजन

इससे पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री के नेतरहाट पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने आदिवासी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया. बाद में केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ-साथ अन्य नेताओं ने भी एक ग्रामीण के घर जाकर जमीन पर बैठकर एक साथ भोजन किया. यहां के ग्रामीणों के द्वारा किए गए स्वागत से केंद्रीय कृषि मंत्री काफी गदगद हुए. मौके पर भाजपा नेता सुनील सिंह, समीर उरांव, विधायक शशि भूषण मेहता, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला महामंत्री बंसी यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः

परिवर्तन यात्रा के सात दिन पूरे, हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी नेताओं का दौरा जारी, जानिए आज किसका और कहां है कार्यक्रम - Jharkhand Assembly Election 2024

जामताड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा, उत्तराखंड के सीएम ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना - BJP Parivartan Yatra

झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, धान के बदले मिलेगा धन, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का किसानों से वादा - Shivraj Singh Chouhan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.