ETV Bharat / bharat

पेशाब पिलाई, आधा सिर मूंड चप्पल-जूते की माला पहनाई, MP में इश्क लड़ाने की भयंकर सजा

Ujjain Talibani Punishment: उज्जैन में एक युवक को जबरन पेशाब पिलाई गई. उसके गले में जूतों की माला पहनाकर महिलाओं से पिटवाया गया. कसूर इतना था कि युवक गांव की एक महिला को अपने साथ भगाकर ले गया था. क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

man forced to drink urine ujjain
उज्जैन में युवक को जबरन पेशाब पिलाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 11:08 AM IST

उज्जैन में युवक को तालिबानी सजा दी

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. घटिया विधानसभा क्षेत्र के एक बंजारा समाज के युवक को बड़नगर के भाटपचलाना में रहने वाली शादीशुदा दो बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग हो गया था. उसके बाद महिला अपने दोनों बच्चों को छोड़ युवक के साथ राजस्थान भाग गई थी. वहीं महिला के ससुराल वालों ने उसे अलग-अलग जगह पर ढूंढा और राजस्थान से पकड़ा कर भटपचलाना लेकर आ गए. इसके बाद युवक महिला के परिजनों सहित गांव वालों ने युवक पर कहर बरपाया. उसे जूते चप्पलों की माला पहनकर महिलाओं से चप्पलों से पिटवाया. युवक को मूत्र भी पिलाया गया और गंजा कर गांव में घुमाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

जूतों की माला पहनाई, बाल काटे

दरअसल बंजारा समाज की शादीशुदा महिला युवक के प्रेम प्रसंग के चलते अपने दोनों बच्चों को छोड़कर युवक के साथ भाग गई थी. वहीं, समाज के लोगों ने दोनों को राजस्थान से पकड़ कर गांव वापस लेकर आए और इसके बाद युवक को तालिबानी सजा दी गई. युवक को जूते की माला पहनकर दूल्हे की तरह बारात निकली और महिलाओं से चप्पल से पिटवाया. वहीं युवक को मूत्र पिलाकर उसे गंजा भी किया गया. युवक के सिर पर जूते और उससे नाम पता ठिकाना पूछा. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Also Read:

उज्जैन में युवक को रस्सी से बांधकर दी तालिबानी सजा, चोरी के शक में खंबे से बांधकर बुरी तरह पीटा,

हाथ जोड़कर नमस्कार न करने पर दलित को मिली तालिबानी सजा, दबंगों ने बुजुर्ग को तीन घंटे तक पीटा

उज्जैन में क्रूरता की हदें पार! युवकों ने कुते को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है. उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने कहा कि ''पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. जो भी आरोपी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

उज्जैन में युवक को तालिबानी सजा दी

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. घटिया विधानसभा क्षेत्र के एक बंजारा समाज के युवक को बड़नगर के भाटपचलाना में रहने वाली शादीशुदा दो बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग हो गया था. उसके बाद महिला अपने दोनों बच्चों को छोड़ युवक के साथ राजस्थान भाग गई थी. वहीं महिला के ससुराल वालों ने उसे अलग-अलग जगह पर ढूंढा और राजस्थान से पकड़ा कर भटपचलाना लेकर आ गए. इसके बाद युवक महिला के परिजनों सहित गांव वालों ने युवक पर कहर बरपाया. उसे जूते चप्पलों की माला पहनकर महिलाओं से चप्पलों से पिटवाया. युवक को मूत्र भी पिलाया गया और गंजा कर गांव में घुमाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

जूतों की माला पहनाई, बाल काटे

दरअसल बंजारा समाज की शादीशुदा महिला युवक के प्रेम प्रसंग के चलते अपने दोनों बच्चों को छोड़कर युवक के साथ भाग गई थी. वहीं, समाज के लोगों ने दोनों को राजस्थान से पकड़ कर गांव वापस लेकर आए और इसके बाद युवक को तालिबानी सजा दी गई. युवक को जूते की माला पहनकर दूल्हे की तरह बारात निकली और महिलाओं से चप्पल से पिटवाया. वहीं युवक को मूत्र पिलाकर उसे गंजा भी किया गया. युवक के सिर पर जूते और उससे नाम पता ठिकाना पूछा. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Also Read:

उज्जैन में युवक को रस्सी से बांधकर दी तालिबानी सजा, चोरी के शक में खंबे से बांधकर बुरी तरह पीटा,

हाथ जोड़कर नमस्कार न करने पर दलित को मिली तालिबानी सजा, दबंगों ने बुजुर्ग को तीन घंटे तक पीटा

उज्जैन में क्रूरता की हदें पार! युवकों ने कुते को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है. उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने कहा कि ''पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. जो भी आरोपी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Mar 20, 2024, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.