ETV Bharat / bharat

शिंदे का उद्धव पर निशाना, बोले- नाम शिवाजी का लेते हैं, लेकिन काम औरंगजेब और अफजल खान जैसा करते हैं - Chief Minister Eknath Shinde - CHIEF MINISTER EKNATH SHINDE

Shivaji Maharaj Statue Collapse, महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा ढह जाने के बाद बयानबाजी को लेकर उद्धव ठाकरे पर तंज कसा. उन्होंने मीडिया से बात में कहा कि वह बातें को शिवाजी महाराज की करते हैं लेकिन औरंगजेब और अफजल खान के कार्यों का अनुसरण करते हैं.

Maharashtra CM Shinde and Uddhav Thackeray
महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और उद्धव ठाकरे (file photo- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2024, 10:23 PM IST

नागपुर/मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को प्रतिद्वंद्वी और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह औरंगजेब तथा अफजल खान के कार्यों का अनुसरण करते हैं लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति करते हैं.

सीएम शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग के मालवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढह जाने के बाद से विपक्ष के द्वारा की जारी बयानबाजी की आलोचना की. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी, उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तथा खुद उनके द्वारा इस घटना के लिए माफी मांगे जाने के बाद भी विपक्ष राजनीति कर रहा है.

शिंदे ने कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा को जेसीबी के द्वारा उखाड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दो साल पूर्व ही दिखा दी थी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आप नाम तो छत्रपति शिवाजी महाराज का लेते हैं, लेकिन आपके काम औरंगजेब और अफजल खान वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विपक्ष को सबक सिखाएगी.

विपक्ष सहयोग करे : सीएम शिंदे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए भगवान हैं. उनकी मूर्ति का अचानक गिरना एक निंदनीय घटना है. जिनकी गलतियों के कारण यह घटना हुई, उन पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. लेकिन मैं विपक्षी नेताओं से कहना चाहूंगा कि वे इस मुद्दे पर राजनीति करना बंद करें. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से अपील की, 'विपक्ष को सहयोग करना चाहिए ताकि छत्रपति शिवाजी महाराज की उत्कृष्ट प्रतिमा उसी स्थान पर फिर से स्थापित की जा सके.'

ये भी पढ़ें- शिवाजी महाराज मूर्ति विवाद: पुलिस ने MVA को नहीं दी प्रदर्शन की इजाजत, BJP ने लगाया बड़ा आरोप

नागपुर/मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को प्रतिद्वंद्वी और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह औरंगजेब तथा अफजल खान के कार्यों का अनुसरण करते हैं लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति करते हैं.

सीएम शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग के मालवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढह जाने के बाद से विपक्ष के द्वारा की जारी बयानबाजी की आलोचना की. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी, उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तथा खुद उनके द्वारा इस घटना के लिए माफी मांगे जाने के बाद भी विपक्ष राजनीति कर रहा है.

शिंदे ने कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा को जेसीबी के द्वारा उखाड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दो साल पूर्व ही दिखा दी थी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आप नाम तो छत्रपति शिवाजी महाराज का लेते हैं, लेकिन आपके काम औरंगजेब और अफजल खान वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विपक्ष को सबक सिखाएगी.

विपक्ष सहयोग करे : सीएम शिंदे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए भगवान हैं. उनकी मूर्ति का अचानक गिरना एक निंदनीय घटना है. जिनकी गलतियों के कारण यह घटना हुई, उन पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. लेकिन मैं विपक्षी नेताओं से कहना चाहूंगा कि वे इस मुद्दे पर राजनीति करना बंद करें. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से अपील की, 'विपक्ष को सहयोग करना चाहिए ताकि छत्रपति शिवाजी महाराज की उत्कृष्ट प्रतिमा उसी स्थान पर फिर से स्थापित की जा सके.'

ये भी पढ़ें- शिवाजी महाराज मूर्ति विवाद: पुलिस ने MVA को नहीं दी प्रदर्शन की इजाजत, BJP ने लगाया बड़ा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.