ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- विपक्षी दलों को खत्म करने की राजनीति चल नहीं पाएगी - Uddhav targets BJP

Uddhav targets BJP : शिवसेना यूटीबी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसकी विपक्षी दलों को समाप्त करने की राजनीति की नीति नहीं चल पाएगी. उन्होंने भाजपा की उम्मीदवारों की पहली सूची में नितिन गडकरी का नाम नहीं होने पर आश्चर्य जताया.

Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray
शिवसेना यूटीबी के प्रमुख उद्धव ठाकरे
author img

By PTI

Published : Mar 3, 2024, 6:56 PM IST

मुंबई : शिवसेना (UTB) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना करते हुए कहा कि अन्य राजनीतिक दलों को कमजोर करने की उसकी नीति चल नहीं पाएगी. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें धन शोधन के आरोपों का सामना कर चुके कृपाशंकर सिंह का नाम भी शामिल है. इसपर आपत्ति जताते हुए शिवसेना (UTB) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सूची में नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम नहीं होने पर आश्चर्य जताया.

पार्टी ने महाराष्ट्र की 48 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. भाजपा ने सिंह को उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. सिंह कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख और गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार द्वारा निरस्त किये जाने के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख से असहमति जताने के बाद 2019 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. बाद में 2021 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे.

सिंह ने ठाकरे की टिप्पणियों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे व्यक्ति की टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लेता, जिसकी अपनी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है और जो मुख्यमंत्री के रूप में अपने ढाई साल के कार्यकाल में ढाई दिन के लिए भी कार्यालय नहीं पहुंचे हों.' ठाकरे ने सीधे तौर पर भाजपा या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा, 'विपक्षी दलों को खत्म करने की राजनीति चल नहीं पाएगी... 'जुमला' का नाम बदलकर 'गारंटी' कर दिया जाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें - बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान वोट पाने के लिए कर्पूरी ठाकुर को दिया भारत रत्न : उद्धव

मुंबई : शिवसेना (UTB) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना करते हुए कहा कि अन्य राजनीतिक दलों को कमजोर करने की उसकी नीति चल नहीं पाएगी. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें धन शोधन के आरोपों का सामना कर चुके कृपाशंकर सिंह का नाम भी शामिल है. इसपर आपत्ति जताते हुए शिवसेना (UTB) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सूची में नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम नहीं होने पर आश्चर्य जताया.

पार्टी ने महाराष्ट्र की 48 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. भाजपा ने सिंह को उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. सिंह कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख और गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार द्वारा निरस्त किये जाने के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख से असहमति जताने के बाद 2019 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. बाद में 2021 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे.

सिंह ने ठाकरे की टिप्पणियों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे व्यक्ति की टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लेता, जिसकी अपनी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है और जो मुख्यमंत्री के रूप में अपने ढाई साल के कार्यकाल में ढाई दिन के लिए भी कार्यालय नहीं पहुंचे हों.' ठाकरे ने सीधे तौर पर भाजपा या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा, 'विपक्षी दलों को खत्म करने की राजनीति चल नहीं पाएगी... 'जुमला' का नाम बदलकर 'गारंटी' कर दिया जाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें - बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान वोट पाने के लिए कर्पूरी ठाकुर को दिया भारत रत्न : उद्धव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.