ETV Bharat / bharat

चंपावत में फटा बादल, दो महिलाओं की मौत, धर्मशाला भी हुई जमींदोज, कई जगहों पर हाईवे भी बहा - cloudburst in Champawat

disaster like situation, Champawat heavy rain, Champawat cloudburst उत्तराखंड के चंपावत जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नेपाल सीमा के पास मटियानी में बादल फट गया. चंपावत में शुक्रवार 13 सितंबर को बारिश के कारण दो लोगों के मरने और धर्मशाल के ढहने की सूचना है.

champawat
चंपावत में बादल फटने के बाद आपदा जैसे हालत बन गए. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 7:55 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 9:40 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड में मॉनसून अपने आखिरी समय में है, लेकिन बारिश का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चंपावत जिले से बादल फटने की सूचना मिली है. इस आपदा में दो महिलाओं की मौत और दो लोग मामूली रूप से घायल हुए है. एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है.

उत्तराखंड के चंपावत जिले में बादल फटा. (ETV Bharat)

मटियानी में फटा बादल: दरअसल, उत्तराखंड के कई जिलों में पहले ही मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ. चंपावत जिले में गुरुवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. शुक्रवार को चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में नेपाल सीमा के पास मटियानी में बादल फटने से पानी का सैलाब आ गया. इस सैलाब की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. वहीं दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए.

60 साल की महिला की मौत: एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने बादल फटने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि लोहाघाट ब्लॉक के मटियानी में बादल फट गया था, जिस कारण इलाके में लैंडस्लाइड हुआ. पहले सूचना मिली थी कि लैंडस्लाइड की चपेट में पांच लोग आए है, लेकिन बाद में पता चला कि दो बच्चों पहले ही कही सुरक्षित स्थान पर चल गए थे. वहीं दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. दोनों को हल्की चोटें ही आई थी. वहीं, एक महिला का कुछ पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन शाम तक महिला का शव भी मिल गया. मृतक महिला की शिनाख्त 60 वर्षीय शांति देवी के रूप में हुई है.

champawat
भारी बारिश के बाद चंपावत जिले में आपदा जैसे हालत बन गए है. (ETV Bharat)
champawat
चंपावत में भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई. (ETV Bharat)

गौशाला की दीवार गिरने से महिला की मौत: एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के मुताबिक ढोरजा में भी गौशाला की दीवार ढह गई थी. दीवार के नीचे आने से माधवी देवी (55) पत्नी पीतांबर भट्ट की मौत हो गई. एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने फोन पर ये जानकारी ईटीवी भारत को दी है.

champawat
भारी बारिश के कारण चंपावत जिले में कई सड़कें बंद हो रखी है. (ETV Bharat)

दो मंजिला धर्मशाला गिरी: इसके अलावा भारी बारिश के कारण चंपावत जिले के भिंगराडा में भी दो मंजिला धर्मशाला भारी बारिश में ढह कर खाई में गिर गई. राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

champawat
चंपावत में धर्मशाला भी हुई जमींदोज. (ETV Bharat)
champawat
आमोडी डिग्री कॉलेज भी पूरी तरह से कोइराला नदी की चपेट गया (ETV Bharat)

इसके अलावा आमोडी डिग्री कॉलेज भी पूरी तरह से कोइराला नदी की चपेट गया. इस इलाके में करीब 6 मकान भूस्खलन की वजह से जमींदोज हो गए हैं. भारी बारिश के चलते कई गांव में बिजली पानी की सप्लाई भी पूरी तरह से ठप्प है. वहीं टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पर कई जगह पर टूटा हुआ है. यहां पर करीब 30 मीटर रास्ता बह गया है. जिसके कारण यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं. जिनको निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें--

चंपावत: उत्तराखंड में मॉनसून अपने आखिरी समय में है, लेकिन बारिश का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चंपावत जिले से बादल फटने की सूचना मिली है. इस आपदा में दो महिलाओं की मौत और दो लोग मामूली रूप से घायल हुए है. एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है.

उत्तराखंड के चंपावत जिले में बादल फटा. (ETV Bharat)

मटियानी में फटा बादल: दरअसल, उत्तराखंड के कई जिलों में पहले ही मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ. चंपावत जिले में गुरुवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. शुक्रवार को चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में नेपाल सीमा के पास मटियानी में बादल फटने से पानी का सैलाब आ गया. इस सैलाब की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. वहीं दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए.

60 साल की महिला की मौत: एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने बादल फटने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि लोहाघाट ब्लॉक के मटियानी में बादल फट गया था, जिस कारण इलाके में लैंडस्लाइड हुआ. पहले सूचना मिली थी कि लैंडस्लाइड की चपेट में पांच लोग आए है, लेकिन बाद में पता चला कि दो बच्चों पहले ही कही सुरक्षित स्थान पर चल गए थे. वहीं दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. दोनों को हल्की चोटें ही आई थी. वहीं, एक महिला का कुछ पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन शाम तक महिला का शव भी मिल गया. मृतक महिला की शिनाख्त 60 वर्षीय शांति देवी के रूप में हुई है.

champawat
भारी बारिश के बाद चंपावत जिले में आपदा जैसे हालत बन गए है. (ETV Bharat)
champawat
चंपावत में भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई. (ETV Bharat)

गौशाला की दीवार गिरने से महिला की मौत: एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के मुताबिक ढोरजा में भी गौशाला की दीवार ढह गई थी. दीवार के नीचे आने से माधवी देवी (55) पत्नी पीतांबर भट्ट की मौत हो गई. एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने फोन पर ये जानकारी ईटीवी भारत को दी है.

champawat
भारी बारिश के कारण चंपावत जिले में कई सड़कें बंद हो रखी है. (ETV Bharat)

दो मंजिला धर्मशाला गिरी: इसके अलावा भारी बारिश के कारण चंपावत जिले के भिंगराडा में भी दो मंजिला धर्मशाला भारी बारिश में ढह कर खाई में गिर गई. राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

champawat
चंपावत में धर्मशाला भी हुई जमींदोज. (ETV Bharat)
champawat
आमोडी डिग्री कॉलेज भी पूरी तरह से कोइराला नदी की चपेट गया (ETV Bharat)

इसके अलावा आमोडी डिग्री कॉलेज भी पूरी तरह से कोइराला नदी की चपेट गया. इस इलाके में करीब 6 मकान भूस्खलन की वजह से जमींदोज हो गए हैं. भारी बारिश के चलते कई गांव में बिजली पानी की सप्लाई भी पूरी तरह से ठप्प है. वहीं टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पर कई जगह पर टूटा हुआ है. यहां पर करीब 30 मीटर रास्ता बह गया है. जिसके कारण यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं. जिनको निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 13, 2024, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.