ETV Bharat / bharat

गया में तमिलनाडु के दो यात्रियों की मौत, हीट वेव से जान जाने की आशंका, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से पहुंचे थे - Tamil Nadu passengers died in Gaya - TAMIL NADU PASSENGERS DIED IN GAYA

Heat Wave In Gaya : गया में तमिलनाडु के दो यात्रियों की मौत होने की खबर है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों की पहचान जया लक्ष्मी गोपालन और रणदेशी बाई के रूप में की गई है. दोनों तमिलनाडु की रहने वाली थीं. पढ़ें पूरी खबर

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 7:29 PM IST

गया : बिहार के गया में भीषण लू चल रही है. कई लोग इसकी वजह से काल के गाल में समा रहे हैं. इसी बीच तमिलनाडु के दो यात्रियों की मौत की खबर सामने आयी. बताया जाता है कि ये ट्रेन से गया आईं थी. विभिन्न पर्यटन स्थल इन्हें जाना था. इस बीच गया में पड़ रही की चपेट में संभवत: आ गए और उनकी मौत हो गई. मेडिकल प्रशासन का कहना है, कि दोनों ब्राॅड डेथ बॉडी आई थी.

''यह सभी ट्रेन से गया आए थे. गया में यह पिंडदान करने आए थे. गर्मी के कारण इनकी मौत होने की आशंका है.''- अनिल कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना

तमिलनाडु के दो यात्रियों की मौत : बताया जा रहा है कि दोनों मौतें हीट वेव के कारण हुई है. हालांकि, मौत के कारण की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार टूरिस्ट ट्रेन से देश के विभिन्न कोने से यात्री गया आए थे. ट्रेन गया स्टेशन पहुंची थी. इसमें तमिलनाडु के कोविलपट्टी की रहने वाली जया लक्ष्मी गोपालन और रणदेशी बाई शामिल थे. इस बीच दोनों के मौत का मामला सामने आया. मेडिकल अधीक्षक का कहना है कि दोनों ब्राॅड डेथ बॉडी आई थी. मौत के कारणों के संबंध में फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

''तमिलनाडु के रहने वाले दो लोगों की ब्राॅड डेथ बॉडी आई थी. उनकी मौत कैसे हुई है, अभी फिलहाल पता नहीं चल सका है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा. हीट वेव से मौत हुई है या नहीं अभी फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है''- डॉ विनोद शंकर सिंह, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया

बोधगया घूमने के लिए लाया गया था : सूत्रों के अनुसार, ट्रेन गया आई थी, इन्हें घूमाने के लिए गया लाया गया था. इस क्रम में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के दो यात्री की मौत हो गई है. तमिलनाडु के दोनों यात्रियों की मौत का पता तब चला, जब मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों को ब्राॅड डेथ लाया गया. इसके बाद हड़कंप मच गया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई इस मामले में की जा रही है.

गया : बिहार के गया में भीषण लू चल रही है. कई लोग इसकी वजह से काल के गाल में समा रहे हैं. इसी बीच तमिलनाडु के दो यात्रियों की मौत की खबर सामने आयी. बताया जाता है कि ये ट्रेन से गया आईं थी. विभिन्न पर्यटन स्थल इन्हें जाना था. इस बीच गया में पड़ रही की चपेट में संभवत: आ गए और उनकी मौत हो गई. मेडिकल प्रशासन का कहना है, कि दोनों ब्राॅड डेथ बॉडी आई थी.

''यह सभी ट्रेन से गया आए थे. गया में यह पिंडदान करने आए थे. गर्मी के कारण इनकी मौत होने की आशंका है.''- अनिल कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना

तमिलनाडु के दो यात्रियों की मौत : बताया जा रहा है कि दोनों मौतें हीट वेव के कारण हुई है. हालांकि, मौत के कारण की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार टूरिस्ट ट्रेन से देश के विभिन्न कोने से यात्री गया आए थे. ट्रेन गया स्टेशन पहुंची थी. इसमें तमिलनाडु के कोविलपट्टी की रहने वाली जया लक्ष्मी गोपालन और रणदेशी बाई शामिल थे. इस बीच दोनों के मौत का मामला सामने आया. मेडिकल अधीक्षक का कहना है कि दोनों ब्राॅड डेथ बॉडी आई थी. मौत के कारणों के संबंध में फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

''तमिलनाडु के रहने वाले दो लोगों की ब्राॅड डेथ बॉडी आई थी. उनकी मौत कैसे हुई है, अभी फिलहाल पता नहीं चल सका है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा. हीट वेव से मौत हुई है या नहीं अभी फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है''- डॉ विनोद शंकर सिंह, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया

बोधगया घूमने के लिए लाया गया था : सूत्रों के अनुसार, ट्रेन गया आई थी, इन्हें घूमाने के लिए गया लाया गया था. इस क्रम में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के दो यात्री की मौत हो गई है. तमिलनाडु के दोनों यात्रियों की मौत का पता तब चला, जब मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों को ब्राॅड डेथ लाया गया. इसके बाद हड़कंप मच गया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई इस मामले में की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

Heat Wave In Bihar: मुक्तिधाम में चिता की आग नहीं हो रही ठंडी, हर 10 मिनट में 1 अंतिम संस्कार

गया में गर्मी और लू से मरने वालों की संख्या तीन से बढ़कर हुई 7, DM ने बुलाई बैठक - Heat Wave In Gaya

गया के ANNMCH में हीट वेव के तीन मरीजों की मौत, 30 का चल रहा इलाज - Heat Wave In Gaya

Last Updated : Jun 10, 2024, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.