ETV Bharat / bharat

मोतिहारी में 12 लाख के जाली नोट के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक ही सिरीज के हैं 500 रुपये के सभी नोट - Motihari fake note

Motihari fake note: मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाली नोटों के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. धंधेबाजों के पास से 12 लाख रुपये भारतीय जाली नोट बरामद हुआ है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 8:32 PM IST

Updated : May 4, 2024, 8:45 PM IST

मोतिहारी में 12 लाख के जाली नोट के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
मोतिहारी में 12 लाख के जाली नोट के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार (ETV BHARAT)

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 लाख रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद हुए हैं. सभी नोट एक ही सिरियल नंबर के हैं.

12 लाख रुपये के जाली नोट बरामद: पुलिस गिरफ्तार जाली नोट के धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है. तस्करों को कोटवा थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक ही सिरियल नंबर के जाली नोट और एक बाइक बरामद की है.

पांच सौ के नोट बरामद: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जाली नोट की एक खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया के समीप नाकेबंदी कर वाहन जांच किया जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक पर गोपालगंज की तरफ से आ रहे दो युवकों को रोक कर जांच की गई तो उनके पास से बड़ी मात्रा में पांच सौ के नोट बरामद किये गये.

"जांच की गई तो सभी नोट जाली निकले. इनके फॉरवार्ड और बैकवार्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है.साथ ही इनके स्थानीय लिंकेज की भी जांच की जा रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

एक ही सिरियल नंबर के सभी नोट: उन्होंने बताया कि दो राज्यों का मामला होने के कारण समन्वय बिठाकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा और इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. एक तस्कर कुशीनगर जिला के कसया थाना क्षेत्र का रहने वाला मुकेश राजभर हैं. वहीं दूसरा तस्कर संत कबीर नगर जिला के बखिरा थाना क्षेत्र का रहने वाला जमील अख्तर है.दोनों के पास से बरामद जाली नोट एक ही सिरियल नंबर के हैं और सभी पांच सौ के नोट हैं.

इसे भी पढ़ें- बिहार में जाली नोट की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर को मोतिहारी पुलिस ने दबोचा

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 लाख रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद हुए हैं. सभी नोट एक ही सिरियल नंबर के हैं.

12 लाख रुपये के जाली नोट बरामद: पुलिस गिरफ्तार जाली नोट के धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है. तस्करों को कोटवा थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक ही सिरियल नंबर के जाली नोट और एक बाइक बरामद की है.

पांच सौ के नोट बरामद: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जाली नोट की एक खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया के समीप नाकेबंदी कर वाहन जांच किया जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक पर गोपालगंज की तरफ से आ रहे दो युवकों को रोक कर जांच की गई तो उनके पास से बड़ी मात्रा में पांच सौ के नोट बरामद किये गये.

"जांच की गई तो सभी नोट जाली निकले. इनके फॉरवार्ड और बैकवार्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है.साथ ही इनके स्थानीय लिंकेज की भी जांच की जा रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

एक ही सिरियल नंबर के सभी नोट: उन्होंने बताया कि दो राज्यों का मामला होने के कारण समन्वय बिठाकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा और इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. एक तस्कर कुशीनगर जिला के कसया थाना क्षेत्र का रहने वाला मुकेश राजभर हैं. वहीं दूसरा तस्कर संत कबीर नगर जिला के बखिरा थाना क्षेत्र का रहने वाला जमील अख्तर है.दोनों के पास से बरामद जाली नोट एक ही सिरियल नंबर के हैं और सभी पांच सौ के नोट हैं.

इसे भी पढ़ें- बिहार में जाली नोट की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर को मोतिहारी पुलिस ने दबोचा

Last Updated : May 4, 2024, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.