रायपुर: शनिवार को रायपुर से सटे मिनी माता चौक इलाके में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें रिहायशी मकान भी हैं और साथ में वहां पर कारोबारी दफ्तर भी हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग में आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मकान की दूसरी मंजिल पर आग सबसे पहले लगी. आग बुझाने पहुंची टीम को दो लोग बेहोशी की हालत में पड़े मिले. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बिल्डिंग में आग लगने से दो की मौत: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना में दो लोगों की मौत हो गई. आग की चपेट में आने से दो और लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनको समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया. दमकल और पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. बिल्डिंग में आग कैसे लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि जिन दो लोगों की घटना में मौत हुई है उनकी पहचान होना अभी बाकी है.
दो लोग हमें बेहोशी की हालत में पड़े मिले. डॉक्टरी जांच के दौरान दोनों की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है. घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जारी है. :वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, रायपुर
इमारत में आग कैसे लगी इसका नहीं हुआ खुलासा: पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत में आग लगने से पहले उन लोगों ने एक जोरदार धमाका भी सुना था. पुलिस ने आग लगने की घटना की शिकायत दर्ज कर ली है.