अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रात के समय दो शेरों को घूमते हुए देखा जा सकता है. ये शेर एक गौशाला के सामने पहुंचते हैं, जहां एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ है और दरवाजे के दूसरी ओर दो कुत्ते हैं. इस वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
वीडियो में देखा जा सकता है जब दो शेर एक दरवाजे के पास आए, तो दरवाजे के उस पार दो कुत्तों से उनका सामना हुआ. शेरों को देखते ही कुतों ने भौंकना शुरू कर दिया, मानो कि वे शेरों को चेतावनी दे रहे हैं. कुत्तों और शेरों के आमने-सामने आने की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के अनुसार यह घटना गुजरात के अमरेली जिले के खांभा तालुका के थोरडी गांव की है.
यह घटना बीती 11 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब दो शेर शिकार की तलाश में शहरी इलाके में आ गए. लेकिन इस दौरान उनका सामने गौशाला की रखवाली कर रहे दो कुत्तों से हो गया. हालांकि गौशाला का गेट बंद होने की वजह से दोनों शेर अंदर प्रवेश नहीं कर पाए और गौशाला के जानवरों का शिकार नहीं कर पाए. हालांकि दोनों कुत्तों ने शेरों का बहादुरी से सामना किया और शेरों को उनके शोर की वजह से वहां से भागना पड़ा.