ETV Bharat / bharat

गौशाला के दरवाजे पर आमने-सामने आए दो शेर और दो कुत्ते, और फिर... रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो - Lions Fight With Dogs - LIONS FIGHT WITH DOGS

गुजरात के अमरेली जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां दो शेरों का सामना दो कुत्तों से हुआ. एक गौशाला के पास शिकार की तलाश में आए दो शेरों को उस समय वहां से भागना पड़ा, जब उनका सामना गौशाला की रक्षा कर रहे दो कुत्तों से हुआ.

Two lions fight with two dogs
दो कुत्तों से भिड़े दो शेर (फोटो - ETV Bharat Gujarat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 15, 2024, 5:08 PM IST

दो कुत्तों से भिड़े दो शेर (वीडियो - ETV Bharat Gujarat)

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रात के समय दो शेरों को घूमते हुए देखा जा सकता है. ये शेर एक गौशाला के सामने पहुंचते हैं, जहां एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ है और दरवाजे के दूसरी ओर दो कुत्ते हैं. इस वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

वीडियो में देखा जा सकता है जब दो शेर एक दरवाजे के पास आए, तो दरवाजे के उस पार दो कुत्तों से उनका सामना हुआ. शेरों को देखते ही कुतों ने भौंकना शुरू कर दिया, मानो कि वे शेरों को चेतावनी दे रहे हैं. कुत्तों और शेरों के आमने-सामने आने की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के अनुसार यह घटना गुजरात के अमरेली जिले के खांभा तालुका के थोरडी गांव की है.

यह घटना बीती 11 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब दो शेर शिकार की तलाश में शहरी इलाके में आ गए. लेकिन इस दौरान उनका सामने गौशाला की रखवाली कर रहे दो कुत्तों से हो गया. हालांकि गौशाला का गेट बंद होने की वजह से दोनों शेर अंदर प्रवेश नहीं कर पाए और गौशाला के जानवरों का शिकार नहीं कर पाए. हालांकि दोनों कुत्तों ने शेरों का बहादुरी से सामना किया और शेरों को उनके शोर की वजह से वहां से भागना पड़ा.

दो कुत्तों से भिड़े दो शेर (वीडियो - ETV Bharat Gujarat)

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रात के समय दो शेरों को घूमते हुए देखा जा सकता है. ये शेर एक गौशाला के सामने पहुंचते हैं, जहां एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ है और दरवाजे के दूसरी ओर दो कुत्ते हैं. इस वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

वीडियो में देखा जा सकता है जब दो शेर एक दरवाजे के पास आए, तो दरवाजे के उस पार दो कुत्तों से उनका सामना हुआ. शेरों को देखते ही कुतों ने भौंकना शुरू कर दिया, मानो कि वे शेरों को चेतावनी दे रहे हैं. कुत्तों और शेरों के आमने-सामने आने की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के अनुसार यह घटना गुजरात के अमरेली जिले के खांभा तालुका के थोरडी गांव की है.

यह घटना बीती 11 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब दो शेर शिकार की तलाश में शहरी इलाके में आ गए. लेकिन इस दौरान उनका सामने गौशाला की रखवाली कर रहे दो कुत्तों से हो गया. हालांकि गौशाला का गेट बंद होने की वजह से दोनों शेर अंदर प्रवेश नहीं कर पाए और गौशाला के जानवरों का शिकार नहीं कर पाए. हालांकि दोनों कुत्तों ने शेरों का बहादुरी से सामना किया और शेरों को उनके शोर की वजह से वहां से भागना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.