सुकमा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज पहला दिन है. शाह के आगमन को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में फोर्स अलर्ट पर है. इस दौरान बस्तर के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. माओवादियों के दो लाल लड़ाकों ने हथियार डाले हैं. जिससे पीएलजीए को बड़ा नुकसान हुआ है. PLGA बटालियन नंबर 1 में सक्रिय रहे 2 हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर किया है. दोनों माओवादियों के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
सुकमा में एंटी नक्सल कैंपेन को मिली कामयाबी: सुकमा में एंटी नक्सल कंपेन को कामयाबी मिली है. यहां पूना नार्कोम अभियान और नियद नेल्लानार योजना चलाई जा रही है. जिसका ग्राउंड लेवल पर असर दिख रहा है. इससे प्रभावित होकर युवा जो राह भटक चुके हैं वह समाज की मुख्य धारा में आ रहे हैं और खून खराबे को गुडबाय कर रहे हैं. इससे बस्तर के अंदरूनी इलाकों में भी कामयाबी मिल रही है.
"नक्सल संगठन के PLGA बटालियन नम्बर एक में एक्टिव रहे 2 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर नक्सली मड़कम मुया PLGA बटालियन नंबर एक के कंपनी नंबर 2 का पार्टी सदस्य था. इसके ऊपर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह भेज्जी का रहने वाला है. दूसरा माओवादी मड़कम सन्ना PLGA बटालियन नंबर 1 कंपनी नम्बर 1 का सदस्य है. यह प्लाटून नंबर तीन में सेक्शन बी का सदस्य है. इसके ऊपर भी आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है.": परमेश्वर तिलकवार, एसडीओपी, सुकमा
सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिली सहायता: सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है. सरेंडर नक्सली मड़कम मुया बीजीएल लॉन्चर ऑपरेट करने में माहिर है. वहीं मड़कम सन्ना एसएलआर हथियार धारित था. दोनों के सरेंडर करने से लाल लड़ाकों की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है. इस तरह पीएलजीए में बड़ी सेंध लगी है.