ETV Bharat / bharat

ओशो का प्रवचन सुनकर दो दोस्तों ने उठाया आत्मघाती कदम, मरने से पहले स्टेटस पर लिखा - मृत्यु ही सत्य है - suicide after listening osho sermon

जालौन में ओशो का प्रवचन सुनकर दो दोस्तों ने सुसाइड कर लिया. मौत को गले लगाने से पहले वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखी ऐसी बात जिसको पढ़कर हर कोई रह गया हैरान

SUICIDE AFTER LISTENING OSHO SERMON
सुसाइड से पहले सुने ओशो के प्रवचन (Photo Credit ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 10:54 PM IST

जालौन: यूपी के जौलान जिले के कालपी कस्बे में दो जिगरी दोस्तों ने एक साथ आत्महत्या कर लिया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्तों ने पहले एक साथ ओशो के प्रवचन सुने उसके बाद 'मृत्यु ही सत्य है' लिखकर सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट किया. दोनो साथियों ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी, एक साथ दो मौत होने से कस्बे में मातम सा पसर गया, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये पूरा मामला उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी कोतवाली क्षेत्र के कर्बला के मैदान की है. यहां मंगलवार की रात को कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज के नुमाइश मैदान इलाके के रहने मेडिकल संचालक अमन वर्मा उसके साथी आलमपुर के रहने वाले बालेन्द्र पाल ने कर्बला के मैदान में सुसाइड कर लिया. जिसमें बालेंद्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि अमन की हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपने परिजनों को फोन करके सूचना दी. जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल इलाज के लिए कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. लेकिन इलाज मिलने से पहले ही दम तोड़ दिया.

अमन ने मरने से पहले फोन पर लगाया था स्टेटस - मृत्यु ही सत्य है, दोनों अक्सर कर्बला के मैदान में जाते थे, मंगलवार रात को भी कर्बला के मैदान में जाकर ओशो के प्रवचन को सुना और उसके बाद यह आत्मघाती कदम उठाया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों युवकों में गहरी दोस्ती थी.

वहीं इस मामले में कालपी सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी का कहना है की, दोनों युवक अभिन्न मित्र थे और ओशो के प्रवचन को ज्यादा सुनते थे, मरने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस भी लगाया था कि, मृत्यु ही सत्य है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि, किन परिस्थितियों में दोनों ने आत्महत्या की है. जांच के दौरान जानकारी सामने आई कि, अमन मेडिकल स्टोर का संचालन करता था और शादी शुदा था, जबकि बालेंद्र की शादी नहीं हुई थी. अमन के पास अकसर बालेन्द्र आता जाता रहता था और दोनों ओशो के प्रवचन को सुनते थे. और उनसे काफी प्रभावित थे.

etvbharat की पहल: सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं, जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है. अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते हैं तो इस हेल्पलाइन नंबर 044-24640050 पर कॉल करके सलाह ले सकते हैं. आप इस पर 24 घंटे में कभी भी फोन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट्स आपकी पूरी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: जिंदगी से नहीं रही कोई उम्मीद, तो मथुरा में मां और दो बेटियों ने रेलवे ट्रैक पर दी जान

जालौन: यूपी के जौलान जिले के कालपी कस्बे में दो जिगरी दोस्तों ने एक साथ आत्महत्या कर लिया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्तों ने पहले एक साथ ओशो के प्रवचन सुने उसके बाद 'मृत्यु ही सत्य है' लिखकर सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट किया. दोनो साथियों ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी, एक साथ दो मौत होने से कस्बे में मातम सा पसर गया, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये पूरा मामला उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी कोतवाली क्षेत्र के कर्बला के मैदान की है. यहां मंगलवार की रात को कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज के नुमाइश मैदान इलाके के रहने मेडिकल संचालक अमन वर्मा उसके साथी आलमपुर के रहने वाले बालेन्द्र पाल ने कर्बला के मैदान में सुसाइड कर लिया. जिसमें बालेंद्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि अमन की हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपने परिजनों को फोन करके सूचना दी. जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल इलाज के लिए कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. लेकिन इलाज मिलने से पहले ही दम तोड़ दिया.

अमन ने मरने से पहले फोन पर लगाया था स्टेटस - मृत्यु ही सत्य है, दोनों अक्सर कर्बला के मैदान में जाते थे, मंगलवार रात को भी कर्बला के मैदान में जाकर ओशो के प्रवचन को सुना और उसके बाद यह आत्मघाती कदम उठाया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों युवकों में गहरी दोस्ती थी.

वहीं इस मामले में कालपी सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी का कहना है की, दोनों युवक अभिन्न मित्र थे और ओशो के प्रवचन को ज्यादा सुनते थे, मरने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस भी लगाया था कि, मृत्यु ही सत्य है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि, किन परिस्थितियों में दोनों ने आत्महत्या की है. जांच के दौरान जानकारी सामने आई कि, अमन मेडिकल स्टोर का संचालन करता था और शादी शुदा था, जबकि बालेंद्र की शादी नहीं हुई थी. अमन के पास अकसर बालेन्द्र आता जाता रहता था और दोनों ओशो के प्रवचन को सुनते थे. और उनसे काफी प्रभावित थे.

etvbharat की पहल: सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं, जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है. अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते हैं तो इस हेल्पलाइन नंबर 044-24640050 पर कॉल करके सलाह ले सकते हैं. आप इस पर 24 घंटे में कभी भी फोन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट्स आपकी पूरी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: जिंदगी से नहीं रही कोई उम्मीद, तो मथुरा में मां और दो बेटियों ने रेलवे ट्रैक पर दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.