ETV Bharat / bharat

एक घंटे से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाते रहे दो विमान, सुरक्षित लैंडिंग

Madurai Airport: मदुरै में भारी बारिश और उच्च वायु दाब के कारण दो विमान आसमान में एक घंटे से अधिक समय तक चक्कर लगाते रहे.

two flights circling in the sky unable to land at Madurai Airport due to heavy rain Tamil Nadu
देर से आसमान में चक्कर लगा रहे हैं दो विमान, मदुरै एयरपोर्ट पर लैंडिंग में आ रही समस्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2024, 9:53 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 10:40 PM IST

मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै में भारी बारिश और उच्च वायु दाब के कारण इंडिगो की दो फ्लाइट्स को एयरपोर्ट पर लैंड करने में भारी समस्या आई और दोनों विमान एक घंटे से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाते रहे, जिससे मदुरै एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. बाद में दोनों उड़ानों ने सुरक्षित लैंडिंग की.

मदुरै में बुधवार रात को ही मौसम बदल गया था. रविवार रात को करीब 8 बजे मदुरै के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और गरज के साथ भारी बारिश हुई. एयरपोर्ट क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई. इसके कारण, बेंगलुरु और चेन्नई से मदुरै के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ानें समय पर मदुरै एयरपोर्ट पर उतरने में असमर्थ रहीं.

मदुरै की उड़ान चेन्नई से शाम 7:20 बजे रवाना हुई और इसे रात 8:20 बजे मदुरै में उतरना था. इसी तरह, बेंगलुरु से शाम 7:40 बजे रवाना होने वाली उड़ान को रात 8:35 बजे मदुरै में लैंड था. लेकिन भारी बारिश और हवा के दबाव के कारण विमान उतर नहीं पाए और थेनी, उसिलामपट्टी और एंटीपट्टी के हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाने लगे.

बताया गया है कि इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर (एटीसी) के अधिकारी लगातार दोनों उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी मांग रहे थे और संबंधित विमानों के पायलटों को उचित निर्देश दे रहे थे. एक घंटे बाद रात करीब 9:50 बजे हवाई अड्डे के क्षेत्र में मौसम साफ हो गया और दोनों उड़ानें सुरक्षित रूप से उतर गईं.

यह भी पढ़ें- बम की धमकी के बावजूद 3 घंटे तक उड़ता रहा विमान, लंदन से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट

मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै में भारी बारिश और उच्च वायु दाब के कारण इंडिगो की दो फ्लाइट्स को एयरपोर्ट पर लैंड करने में भारी समस्या आई और दोनों विमान एक घंटे से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाते रहे, जिससे मदुरै एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. बाद में दोनों उड़ानों ने सुरक्षित लैंडिंग की.

मदुरै में बुधवार रात को ही मौसम बदल गया था. रविवार रात को करीब 8 बजे मदुरै के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और गरज के साथ भारी बारिश हुई. एयरपोर्ट क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई. इसके कारण, बेंगलुरु और चेन्नई से मदुरै के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ानें समय पर मदुरै एयरपोर्ट पर उतरने में असमर्थ रहीं.

मदुरै की उड़ान चेन्नई से शाम 7:20 बजे रवाना हुई और इसे रात 8:20 बजे मदुरै में उतरना था. इसी तरह, बेंगलुरु से शाम 7:40 बजे रवाना होने वाली उड़ान को रात 8:35 बजे मदुरै में लैंड था. लेकिन भारी बारिश और हवा के दबाव के कारण विमान उतर नहीं पाए और थेनी, उसिलामपट्टी और एंटीपट्टी के हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाने लगे.

बताया गया है कि इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर (एटीसी) के अधिकारी लगातार दोनों उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी मांग रहे थे और संबंधित विमानों के पायलटों को उचित निर्देश दे रहे थे. एक घंटे बाद रात करीब 9:50 बजे हवाई अड्डे के क्षेत्र में मौसम साफ हो गया और दोनों उड़ानें सुरक्षित रूप से उतर गईं.

यह भी पढ़ें- बम की धमकी के बावजूद 3 घंटे तक उड़ता रहा विमान, लंदन से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट

Last Updated : Oct 24, 2024, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.