मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै में भारी बारिश और उच्च वायु दाब के कारण इंडिगो की दो फ्लाइट्स को एयरपोर्ट पर लैंड करने में भारी समस्या आई और दोनों विमान एक घंटे से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाते रहे, जिससे मदुरै एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. बाद में दोनों उड़ानों ने सुरक्षित लैंडिंग की.
मदुरै में बुधवार रात को ही मौसम बदल गया था. रविवार रात को करीब 8 बजे मदुरै के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और गरज के साथ भारी बारिश हुई. एयरपोर्ट क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई. इसके कारण, बेंगलुरु और चेन्नई से मदुरै के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ानें समय पर मदुरै एयरपोर्ट पर उतरने में असमर्थ रहीं.
An IndiGo flight number 6E7586 from Chennai to Madurai has landed safely at Madurai airport. The flight was delayed due to weather conditions at Madurai: Aviation Sources
— ANI (@ANI) October 24, 2024
मदुरै की उड़ान चेन्नई से शाम 7:20 बजे रवाना हुई और इसे रात 8:20 बजे मदुरै में उतरना था. इसी तरह, बेंगलुरु से शाम 7:40 बजे रवाना होने वाली उड़ान को रात 8:35 बजे मदुरै में लैंड था. लेकिन भारी बारिश और हवा के दबाव के कारण विमान उतर नहीं पाए और थेनी, उसिलामपट्टी और एंटीपट्टी के हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाने लगे.
बताया गया है कि इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर (एटीसी) के अधिकारी लगातार दोनों उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी मांग रहे थे और संबंधित विमानों के पायलटों को उचित निर्देश दे रहे थे. एक घंटे बाद रात करीब 9:50 बजे हवाई अड्डे के क्षेत्र में मौसम साफ हो गया और दोनों उड़ानें सुरक्षित रूप से उतर गईं.
यह भी पढ़ें- बम की धमकी के बावजूद 3 घंटे तक उड़ता रहा विमान, लंदन से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट