ETV Bharat / bharat

Watch : तेलंगाना में हाथियों के हमले में 24 घंटे में दो किसानों की मौत - farmers killed in elephant attack

ELEPHANT ATTACK : तेलंगाना में 24 घंटे के भीतर हाथियों के हमले में दो किसानों की मौत हो गई है. हाथियों के हमले के कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. वहीं वन विभाग का कहना है कि हाथियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 7:57 PM IST

ELEPHANT ATTACK
दो किसानों की मौत
देखिए वीडियो

कुमुराम भीम आसिफाबाद : तेलंगाना में हाथियों ने दो जगहों पर किसानों पर हमला किया. 24 घंटे के भीतर हुए इन हमलों में दो किसानों की जान चली गई. पहली घटना कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले में हुई. बुधवार को एक हाथी महाराष्ट्र की सीमा से तेलंगाना के कुमुराम भीम जिले में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. इसी दौरान हाथी के हमले में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक भूरेपेली गांव के अल्लूरी शंकर (45) बुधवार को अपने खेत में काम कर रहा थे, तभी शाम को अचानक एक हाथी आ गया. शंकर की पत्नी हाथी को देख शोर मचाते हुए भागी. लेकिन अल्लूरी शंकर भाग नहीं सके और हाथी ने उन पर हमला कर दिया. अल्लूरी शंकर की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी होने पर ग्रामीण और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचे जिला वन अधिकारी नीरज कुमार टिबरीवाल ने वन विभाग के कर्मचारियों को कई निर्देश दिए कि आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क कर दिया जाए.

पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजाः राज्य के वन मंत्री कोंडा सुरेखा ने हाथी के हमले में किसान अल्लूरी शंकर की मौत पर दुख जताया. पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया है. उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह राशि सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रदान की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को ही जिले के पेंचिकालापेट मंडल के कोंडापल्ली में एक हाथी ने किसान तारू पोशन्ना (50) पर हमला किया था. काली मिर्च के बगीचे में काम करते समय हाथी ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हाथी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

कहीं घात लगाए बैठे बाघ, तो कहीं झूमते हाथियों का आतंक, लगातार बढ़ रही मानव-वन्यजीव संघर्षों की कहानियां

देखिए वीडियो

कुमुराम भीम आसिफाबाद : तेलंगाना में हाथियों ने दो जगहों पर किसानों पर हमला किया. 24 घंटे के भीतर हुए इन हमलों में दो किसानों की जान चली गई. पहली घटना कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले में हुई. बुधवार को एक हाथी महाराष्ट्र की सीमा से तेलंगाना के कुमुराम भीम जिले में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. इसी दौरान हाथी के हमले में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक भूरेपेली गांव के अल्लूरी शंकर (45) बुधवार को अपने खेत में काम कर रहा थे, तभी शाम को अचानक एक हाथी आ गया. शंकर की पत्नी हाथी को देख शोर मचाते हुए भागी. लेकिन अल्लूरी शंकर भाग नहीं सके और हाथी ने उन पर हमला कर दिया. अल्लूरी शंकर की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी होने पर ग्रामीण और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचे जिला वन अधिकारी नीरज कुमार टिबरीवाल ने वन विभाग के कर्मचारियों को कई निर्देश दिए कि आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क कर दिया जाए.

पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजाः राज्य के वन मंत्री कोंडा सुरेखा ने हाथी के हमले में किसान अल्लूरी शंकर की मौत पर दुख जताया. पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया है. उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह राशि सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रदान की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को ही जिले के पेंचिकालापेट मंडल के कोंडापल्ली में एक हाथी ने किसान तारू पोशन्ना (50) पर हमला किया था. काली मिर्च के बगीचे में काम करते समय हाथी ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हाथी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

कहीं घात लगाए बैठे बाघ, तो कहीं झूमते हाथियों का आतंक, लगातार बढ़ रही मानव-वन्यजीव संघर्षों की कहानियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.