ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरनगर में दो बसें पलटीं, एक बस राजस्थान से हरिद्वार जा रही थी, चालक की मौत; 25 यात्री घायल - Buses overturned in Muzaffarnagar - BUSES OVERTURNED IN MUZAFFARNAGAR

मुजफ्फरनगर में शनिवार सुबह दो बस पलट गईं. हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई. इसके अलावा बस सवार 25 मुसाफिर घायल हो गए. एक बस राजस्थान से हरिद्वार जा रही थी.

खाई में पलटी बस.
खाई में पलटी बस. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 12:04 PM IST

मुजफ्फरनगर में हुई बस दुर्घटना की जानकारी देतीं सीओ रूपाली राव . (Video Credit-Etv Bharat)

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में शनिवार को यात्रियों से भरी दो बसें पलट गईं. दुर्घटना में एक बस चालक की मौत हो गई. इसके अलावा 25 से ज्यादा मुसाफिर घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक बस जयपुर से सहारनपुर और दूसरी बस हरिद्वार जा रही थी. पीछे चल रही बस चालक के ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया.

सीओ रूपाली राव ने बताया कि शनिवार सुबह भंगेला चौकी के पास राजस्थान से हरिद्वार जा रही डबल डेकर बस ई- रिक्शा को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी दौरान मेरठ की तरफ से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ब्रेक न लगने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. राजस्थान की बस के चालक रामगोपाल (32) निवासी हरदुआ गंज, अलीगढ़ की मौत हो गई है. इस बस में सवार सहारनपुर के नानौता के रहने वाले सात यात्री घायल हुए हैं. इसके अलावा राजसमद के रहने वाले नारायण लाल, क़ेसर, डॉली निवासी कुमेरा खेडा, हेमलता समेत 25 यात्री भी घायल हुए हैं. दोनों बसों में सवार कुछ लोगों के सामान्य चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि दूसरी बस भी किसी वाहन को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इसमें बस चालक मदनलाल पुत्र चुन्नीलाल, परिचालक अनिल कुमार समेत लगभग 30 मुसाफिर सवार थे. यह बस हरिद्वार जा रही थी. दुर्घटना में चालक व परिचालक समेत यात्री नारायण लाल पुत्र गोमाजी निवासी राजसमंद राजस्थान, आस मोहम्मद पुत्र महफूज, निवासी ननोता सहारनपुर, शमशाद पुत्र बशीर, केसर पुत्र नारायण निवासी भगवानदाकल्ला राजस्थान, डाली देवी पत्नी रोशनलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, हेमलता पत्नी बेरूलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, रोशन लाल पुत्र नथ्थू लाल निवासी राजसमंद राजस्थान, कन्हैया लाल पुत्र बंसी लाल निवासी राजसमंद राजस्थान, दीपक जैन पुत्र शशि निवासी सहारनपुर, तेजपाल पुत्र जीतराम निवासी भैंस कोर्ट श्रीनगर उत्तराखंड, पुष्पा पत्नी रामसिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, रामसिंह पुत्र निर्मय सिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, लक्ष्मण सिंह पुत्र निर्दय सिंह निवासी उदयपुर को चोट आई हैं. दुर्घटना में रिक्शा चालक जब्बार पुत्र इलयास निवासी कैली भी घायल है.




यह भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस पलटी, 38 यात्री घायल - purvanchal road accident

यह भी पढ़ें : लुधियाना जा रही बस सीतापुर हाईवे पर पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल - Bus overturned in Sitapur

मुजफ्फरनगर में हुई बस दुर्घटना की जानकारी देतीं सीओ रूपाली राव . (Video Credit-Etv Bharat)

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में शनिवार को यात्रियों से भरी दो बसें पलट गईं. दुर्घटना में एक बस चालक की मौत हो गई. इसके अलावा 25 से ज्यादा मुसाफिर घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक बस जयपुर से सहारनपुर और दूसरी बस हरिद्वार जा रही थी. पीछे चल रही बस चालक के ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया.

सीओ रूपाली राव ने बताया कि शनिवार सुबह भंगेला चौकी के पास राजस्थान से हरिद्वार जा रही डबल डेकर बस ई- रिक्शा को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी दौरान मेरठ की तरफ से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ब्रेक न लगने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. राजस्थान की बस के चालक रामगोपाल (32) निवासी हरदुआ गंज, अलीगढ़ की मौत हो गई है. इस बस में सवार सहारनपुर के नानौता के रहने वाले सात यात्री घायल हुए हैं. इसके अलावा राजसमद के रहने वाले नारायण लाल, क़ेसर, डॉली निवासी कुमेरा खेडा, हेमलता समेत 25 यात्री भी घायल हुए हैं. दोनों बसों में सवार कुछ लोगों के सामान्य चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि दूसरी बस भी किसी वाहन को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इसमें बस चालक मदनलाल पुत्र चुन्नीलाल, परिचालक अनिल कुमार समेत लगभग 30 मुसाफिर सवार थे. यह बस हरिद्वार जा रही थी. दुर्घटना में चालक व परिचालक समेत यात्री नारायण लाल पुत्र गोमाजी निवासी राजसमंद राजस्थान, आस मोहम्मद पुत्र महफूज, निवासी ननोता सहारनपुर, शमशाद पुत्र बशीर, केसर पुत्र नारायण निवासी भगवानदाकल्ला राजस्थान, डाली देवी पत्नी रोशनलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, हेमलता पत्नी बेरूलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, रोशन लाल पुत्र नथ्थू लाल निवासी राजसमंद राजस्थान, कन्हैया लाल पुत्र बंसी लाल निवासी राजसमंद राजस्थान, दीपक जैन पुत्र शशि निवासी सहारनपुर, तेजपाल पुत्र जीतराम निवासी भैंस कोर्ट श्रीनगर उत्तराखंड, पुष्पा पत्नी रामसिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, रामसिंह पुत्र निर्मय सिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, लक्ष्मण सिंह पुत्र निर्दय सिंह निवासी उदयपुर को चोट आई हैं. दुर्घटना में रिक्शा चालक जब्बार पुत्र इलयास निवासी कैली भी घायल है.




यह भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस पलटी, 38 यात्री घायल - purvanchal road accident

यह भी पढ़ें : लुधियाना जा रही बस सीतापुर हाईवे पर पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल - Bus overturned in Sitapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.