अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में एशियाई शेरों द्वारा कुत्ते का शिकार करने का वीडियो सामने आया है. यह घटना 19-20 सितंबर की दरम्यानी रात की बताई जा रही है और सावरकुंडला क्षेत्र के थोरडी गांव की है. सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए वीडियो में दो एशियाई शेर रात के समय घूमते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद ये शेर एक गौशाला के गेट के सामने पहुंचते हैं.
शेरों को देखने के बाद गौशाला के अंदर से गेट पर रक्षक की तरह बैठा कुत्ता भौंकने लगता है. एक शेर गेट के बगल में लगी फेंसिंग को पार कर गौशाला में घुस गया और कुत्ते पर हमला कर दिया, जिससे कुत्ते की मौत हो गई. जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो शेर वहां से भाग गए.
यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर गौशाला के गेट बाहर खड़ा है. इसके बाद वह गेट के बगल में लगी फेंसिंग की ओर जाता है, जहां से वह गौशाला के अंदर घुसता है.
वीडियो में आगे काले रंग का एक कुत्ता जोर-जोर से भौंकता हुआ दिख रहा है, जो घर के बरामदे में है और वहां कुछ कुर्सियां और अन्य सामान भी रखे हैं. इसके कुछ सेकंड बाद एक शेर कुत्ते पर हमला करने के लिए उसके पीछे दौड़ता देखा जा सकता है. शेर बरामदे में रखी कुर्सियों को धकेलते हुए कुत्ते पर धावा बोल देता है.
बता दें, एक महीने पहले भी दो शेर सावरकुंडला के थोरडी गांव में स्थित इसी गौशाला के गेट के पास घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. तब इसी कुत्ते का दोनों शेरों से सामना हुआ था. गेट पर गौशाला की रखवाली कर रहे दो कुत्तों के भौंकने के कारण दोनों शेरों को वहां से भागना पड़ा था. एक महीने बाद दो शेर फिर गौशाला में पहुंच गए और कुत्ते को मार डाला.
यह भी पढ़ें- गौशाला के दरवाजे पर आमने-सामने आए दो शेर और दो कुत्ते, और फिर... रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो