ETV Bharat / bharat

बिहार के बगहा में मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में एक्शन, 2 आरोपी गिरफ्तार - Palestine flag in Muharram - PALESTINE FLAG IN MUHARRAM

Palestine flag in Bagha मोहर्रम जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक फरार है. सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छानबीन कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. पढ़ें, पूरी खबर विस्तार से...

भैरोगंज में मुहर्रम जुलूस.
भैरोगंज में मुहर्रम जुलूस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 10:09 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 10:14 PM IST

बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला सामने आया था. भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोगंज बाजार में मोहर्रम के दिन जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लेकर तीन युवकों का फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए देखा गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है.

जांच के बाद की कार्रवाईः पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने की बात कबूल कर ली है. पुलिस की मानें तो जांच पड़ताल के दौरान तस्वीर के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.

क्या है मामलाः बुधवार को मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला गया था. इसी का एक वीडियो सोशल साइट्स पर 'अपना भैरोगंज' लिखा हुआ वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ युवक को फिलिस्तीनी झंडा फहराते हुए देखा जा रहा था. पुलिस के पास भी यह वीडियो पहुंचा. पुलिस इस बात की पुष्टि करने में जुट गई की क्या यह वीडियो वाकई भैरोगंज बाजार का है या कहीं अन्य जगह का.

"एसपी के आदेश पर मैंने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की. झंडा फहराते युवकों की पहचान कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. जिनको गिरफ्तार किया गया है उनके नाम सरफरोज आलम, अमीर आजम हैं. इमामुद्दीन नामक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. ये सभी आरोपी भैरोगंज बाजार के ही हैं."- भैरोगंज थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा और नवादा के बाद अब मोतिहारी में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, हिरासत में एक युवक - Palestine flag waved in Motihari

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में फिलिस्तीनी झंडा लहराना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार, 9 नामजद समेत सैकड़ों पर मामला दर्ज - Palestine Flag Waved in Bettiah

बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला सामने आया था. भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोगंज बाजार में मोहर्रम के दिन जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लेकर तीन युवकों का फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए देखा गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है.

जांच के बाद की कार्रवाईः पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने की बात कबूल कर ली है. पुलिस की मानें तो जांच पड़ताल के दौरान तस्वीर के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.

क्या है मामलाः बुधवार को मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला गया था. इसी का एक वीडियो सोशल साइट्स पर 'अपना भैरोगंज' लिखा हुआ वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ युवक को फिलिस्तीनी झंडा फहराते हुए देखा जा रहा था. पुलिस के पास भी यह वीडियो पहुंचा. पुलिस इस बात की पुष्टि करने में जुट गई की क्या यह वीडियो वाकई भैरोगंज बाजार का है या कहीं अन्य जगह का.

"एसपी के आदेश पर मैंने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की. झंडा फहराते युवकों की पहचान कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. जिनको गिरफ्तार किया गया है उनके नाम सरफरोज आलम, अमीर आजम हैं. इमामुद्दीन नामक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. ये सभी आरोपी भैरोगंज बाजार के ही हैं."- भैरोगंज थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा और नवादा के बाद अब मोतिहारी में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, हिरासत में एक युवक - Palestine flag waved in Motihari

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में फिलिस्तीनी झंडा लहराना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार, 9 नामजद समेत सैकड़ों पर मामला दर्ज - Palestine Flag Waved in Bettiah

Last Updated : Jul 21, 2024, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.