बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला सामने आया था. भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोगंज बाजार में मोहर्रम के दिन जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लेकर तीन युवकों का फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए देखा गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है.
जांच के बाद की कार्रवाईः पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने की बात कबूल कर ली है. पुलिस की मानें तो जांच पड़ताल के दौरान तस्वीर के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.
क्या है मामलाः बुधवार को मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला गया था. इसी का एक वीडियो सोशल साइट्स पर 'अपना भैरोगंज' लिखा हुआ वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ युवक को फिलिस्तीनी झंडा फहराते हुए देखा जा रहा था. पुलिस के पास भी यह वीडियो पहुंचा. पुलिस इस बात की पुष्टि करने में जुट गई की क्या यह वीडियो वाकई भैरोगंज बाजार का है या कहीं अन्य जगह का.
"एसपी के आदेश पर मैंने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की. झंडा फहराते युवकों की पहचान कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. जिनको गिरफ्तार किया गया है उनके नाम सरफरोज आलम, अमीर आजम हैं. इमामुद्दीन नामक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. ये सभी आरोपी भैरोगंज बाजार के ही हैं."- भैरोगंज थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा और नवादा के बाद अब मोतिहारी में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, हिरासत में एक युवक - Palestine flag waved in Motihari