गरियाबंद: उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एरिया में अतिक्रमण करने और जंगल को नुकसान पहुंचाने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों को पर आरोप है कि वो ओडिशा के रहने वाले हैं और गरियाबंद में वन विभाग की जमीन क कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. पकड़े गए लोग ना सिर्फ वन विभाग की जमीन पर कब्जा जमाने की फिराक में थे बल्कि जंगल को भी नुकसान पहुंचा रहे थे. कब्जे के चक्कर में ये पेड़ों की कटाई भी कर रहे थे. जिस इलाके में अतिक्रमण किया जा रहा था वो इलाका बाघों का बफर जोन हुआ करता है.
ओडिशा के लोगों ने टाइगर रिजर्व एरिया में कब्जे की कोशिश: वन विभाग को सूचना मिली कि गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एरिया के कुछ लोग अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम अमले के साथ पहुंची. टीम ने मौके से 20 लोगों को धर दबोचा. पकड़े गए सभी लोग ओडिशा से आए हुए थे. अतिक्रमणकारी टाइगर रिजर्व एरिया के इंदागांव के पीपलखूटा वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे थे. वन विभाग के मुताबिक जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें से सात लोग ऐसे हैं जिनको 2019 में भी पकड़ा जा चुका है. उस वक्त ये जंगल कटाई के आरोप में 12 दिन जेल में रहे थे. वन विभाग ने सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
''सूचना मिली थी ओडिशा से आए 20 लोगों का गिरोह जंगल में अवैध कटाई कर रहा है. जंगल में अतिक्रमण की भी कोशिश की जा रही है. मौके पर जाकर टीम ने इन सभी लोगों को पकड़ा. सभी उदंती टाइगर रिजर्व एरिया के बफर जोन में वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में थे. इन लोगों ने कई पेड़ों को भी वहां काट डाला था. सभी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है''.- वरुण जैन, उप निदेशक, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व, गरियाबंद
पहले भी कर चुके हैं कब्जे की कोशिश: गरियाबंद जिले से ओडिशा राज्य की सीमा लगती है. लंबे वक्त से सीमावर्ती इलाके में रहने वाले ओडिशा के लोग गरियाबंद में आकर अतिक्रमण की कोशिश करते रहे हैं. कभी जंगल तो कभी यहां की जमीन पर कब्जे की नाकाम कोशिश करते रहे हैं. इस बार तो अतिक्रमणकारियों ने सीतानदी टाइगर रिजर्व की जमीन पर ही कब्जा जमाने की कोशिश की. वन विभाग के मुताबिक पकड़े गए लोग में कुछ लोग पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं.