ETV Bharat / bharat

यूपी बीजेपी में मची खींचतान को लेकर दिल्ली में हुई बैठक; केंद्रीय नेतृत्व ने जतायी नाराजगी, फीडबैक लेने के बाद दी ये नसीहत - Tussle in BJP Continues

भाजपा में मची खींचतान को लेकर शनिवार को दिल्ली में हुई बैठक हुई. इस बैठक में सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य सहित बड़े नेता शामिल हुए. समन्वय को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने जोर दिया.

cm yogi adityanath keshav prasad maura attended meeting in delhi
यूपी बीजेपी में घमासान को लेकर दिल्ली में बैठक (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 10:32 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने और तमाम स्तर पर कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों की नाराजगी को लेकर मचे बवाल और खींचतान के बीच दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह के अलावा आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की दिल्ली में उपस्थित के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता दिल्ली की बैठकों में शामिल हुए.

अनुपस्थिति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व नाराज: उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्य समिति की बैठक में सरकार से बड़े संगठन के बयान और उसके बाद जारी खींचतान को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की और सब के साथ सबको समन्वय और बेहतर संवाद करते हुए आगे की रूपरेखा तय करने का काम किया. यूपी में कार्यकर्ताओं की नाराजगी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के निस्तारण में सरकार के स्तर पर अफसर की मनमानी के आरोप लगातार लगाए गए. सीएम योगी की समीक्षा बैठकों और कैबिनेट बैठकों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की गैरहाजरी व लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक में दूसरे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अनुपस्थिति को केंद्रीय नेतृत्व ने उचित नहीं माना.

आपस में बैठकर दूर करें मतभेद: सूत्र कहते हैं कि समीक्षा बैठक में वरिष्ठ नेताओं को बुलाने की बात भी नहीं कही. सूत्र बताते हैं कि सभी वरिष्ठ नेताओं के बीच बेहतर समन्वय संवाद और आपसी मतभेद बुलाकर उपचुनाव में जुट कर पार्टी की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर सबको हिदायत दी गई. साथ ही यह कहा गया कि कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के निस्तारण में सरकार और संगठन मिलकर काम करेंगे कहीं किसी स्तर पर अगर किसी के बीच मतभेद मनभेद है तो वह आपस में बैठकर दूर कर लिया जाए. केंद्रीय नेतृत्व के साथ अलग-अलग स्तरों पर हुई बैठक में सभी लोगों से फीडबैक लिया गया.

साथ ही उप चुनाव में जीत और विपक्षी पार्टियों को हराने पर चर्चा और रणनीति पर बातचीत हुई. लोकसभा चुनाव में हार के कारणों को लेकर भाजपा के स्तर पर बनाई गई रिपोर्ट भी केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी गई है, जिसमें तमाम कारणों को उल्लेख करने का काम किया गया है. कुल मिलाकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन के स्तर पर बेहतर तालमेल रखने और उपचुनाव में सरकार और संगठन के पूरी तरह से मिलकर चुनाव मैदान में उतरने की बात कही गई.

भविष्य की रूपरेखा को लेकर चर्चा: कार्यकर्ताओं की चिंता और भविष्य की रूपरेखा को लेकर पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने सबको ठीक ढंग से समझाने की बात कही गई है. यूपी में लगातार मची खींचतान और रार को देखते हुए वरिष्ठ नेताओं को आपस में मिल बैठकर बात करने की बात कही गई है और जिस स्तर पर जिसके द्वारा भी गलत तरीके से चीजों को पेश करते हुए बात की गई उनको समझने का भी काम किया गया. अनुशासन पर भी जोर दिया गया. सूत्र बताते हैं कि सरकार और संगठन के स्तर पर जिन लोगों ने दूरियां बढ़ने का काम किया उनको हिदायत भी दी गई.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दोनों क्षेत्रों के प्रचारक अनिल और महेंद्र से भी केंद्रीय नेतृत्व में बातचीत की और जहां जो कमियां जिस स्तर पर रही है उनसे बातचीत करते हुए चीजों को ठीक करने की बात कही गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में नीति आयोग से लेकर मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भी भविष्य की रणनीति और रूपरेखा पर चर्चा करते हुए केंद्रीय योजनाओं के धरातल तक उतरने और सबका साथ सबके विकास के मूल मंत्र को आगे बढ़ने पर चर्चा हुई विकास के रोड मैप पर चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से उनके राज्यों में विदेशी पूंजी निवेश के अनुसार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए फीडबैक मांगा गया है. साथ ही भविष्य की योजनाओं को एफडीआई के अनुरूप इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पर फोकस करने को कहा गया है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तृतीय कार्यकाल की इस प्रथम बैठक में विकसित भारत@2047 के विजन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जा रहा है. उनके नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में एक नये व समृद्ध भारत का उदय हुआ तथा विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखी गई. अगले 05 वर्ष इस नींव पर विकास की इमारत को भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए गरीब की सेवा के अभियान को और विस्तार दिया जाएगा.

विकसित भारत प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर, समृद्ध, सक्षम, समर्थ, समावेशी और तकनीकी रूप से उन्नत भारत के विजन को दर्शाता है. प्रधानमंत्री के इस विजन को साकार करना हमारा मिशन है. कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के प्रो-पीपल गुड गवर्नेन्स मंत्र के अनुरूप ‘सबका साथ, सबका विकास’ का संकल्प सिद्ध कर रही है. बिना भेदभाव सभी वर्गों विशेष रूप से गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के उन्नयन के साथ-साथ विकास के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त कर रही है.

राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए सेवा एवं सुशासन की भावना से ग्राम-नगर में गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सहित सभी वर्गां को विकास में भागीदार बनाया जा रहा है. विकसित भारत के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश का त्वरित, समग्र, सर्वसमावेशी तथा सर्वस्पर्शी विकास आवश्यक है. इस बैठक से इस दिशा में बड़े और महत्वपूर्ण कदम उठाने में मदद मिलेगी.सीएम ने कहा कि सुशासन की पहली शर्त कानून का राज है.

सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में प्रदेश की कानून-व्यवस्था ने बड़ी भूमिका निभाई है. आज उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था अच्छी है. 'रूल ऑफ लॉ' की स्थापना से देश-विदेश में प्रदेश का पर्सेप्शन बदला है. इसके लिए अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी गयी. प्रदेश सरकार की सही नीति, साफ नीयत और सफल क्रियान्वयन की पुष्टि एनसीआरबी के आंकडे़ भी करते हैं. इसके अनुसार महिला सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश, देश में नम्बर एक राज्य है. वर्तमान में प्रदेश में कोई भी संगठित अपराधी जेल के बाहर स्वच्छन्द विचरण नहीं कर रहा है. प्रदेश के चिन्हित माफियाओं, अपराधियों व गैंग के लोगों द्वारा अवैध कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति का जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण व अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया.

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर से सपा सांसद राम भुआल निषाद की मुश्किलें बढ़ीं, जीत के खिलाफ मेनका गांधी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका - Maneka Gandhi appeals High Court

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने और तमाम स्तर पर कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों की नाराजगी को लेकर मचे बवाल और खींचतान के बीच दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह के अलावा आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की दिल्ली में उपस्थित के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता दिल्ली की बैठकों में शामिल हुए.

अनुपस्थिति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व नाराज: उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्य समिति की बैठक में सरकार से बड़े संगठन के बयान और उसके बाद जारी खींचतान को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की और सब के साथ सबको समन्वय और बेहतर संवाद करते हुए आगे की रूपरेखा तय करने का काम किया. यूपी में कार्यकर्ताओं की नाराजगी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के निस्तारण में सरकार के स्तर पर अफसर की मनमानी के आरोप लगातार लगाए गए. सीएम योगी की समीक्षा बैठकों और कैबिनेट बैठकों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की गैरहाजरी व लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक में दूसरे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अनुपस्थिति को केंद्रीय नेतृत्व ने उचित नहीं माना.

आपस में बैठकर दूर करें मतभेद: सूत्र कहते हैं कि समीक्षा बैठक में वरिष्ठ नेताओं को बुलाने की बात भी नहीं कही. सूत्र बताते हैं कि सभी वरिष्ठ नेताओं के बीच बेहतर समन्वय संवाद और आपसी मतभेद बुलाकर उपचुनाव में जुट कर पार्टी की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर सबको हिदायत दी गई. साथ ही यह कहा गया कि कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के निस्तारण में सरकार और संगठन मिलकर काम करेंगे कहीं किसी स्तर पर अगर किसी के बीच मतभेद मनभेद है तो वह आपस में बैठकर दूर कर लिया जाए. केंद्रीय नेतृत्व के साथ अलग-अलग स्तरों पर हुई बैठक में सभी लोगों से फीडबैक लिया गया.

साथ ही उप चुनाव में जीत और विपक्षी पार्टियों को हराने पर चर्चा और रणनीति पर बातचीत हुई. लोकसभा चुनाव में हार के कारणों को लेकर भाजपा के स्तर पर बनाई गई रिपोर्ट भी केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी गई है, जिसमें तमाम कारणों को उल्लेख करने का काम किया गया है. कुल मिलाकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन के स्तर पर बेहतर तालमेल रखने और उपचुनाव में सरकार और संगठन के पूरी तरह से मिलकर चुनाव मैदान में उतरने की बात कही गई.

भविष्य की रूपरेखा को लेकर चर्चा: कार्यकर्ताओं की चिंता और भविष्य की रूपरेखा को लेकर पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने सबको ठीक ढंग से समझाने की बात कही गई है. यूपी में लगातार मची खींचतान और रार को देखते हुए वरिष्ठ नेताओं को आपस में मिल बैठकर बात करने की बात कही गई है और जिस स्तर पर जिसके द्वारा भी गलत तरीके से चीजों को पेश करते हुए बात की गई उनको समझने का भी काम किया गया. अनुशासन पर भी जोर दिया गया. सूत्र बताते हैं कि सरकार और संगठन के स्तर पर जिन लोगों ने दूरियां बढ़ने का काम किया उनको हिदायत भी दी गई.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दोनों क्षेत्रों के प्रचारक अनिल और महेंद्र से भी केंद्रीय नेतृत्व में बातचीत की और जहां जो कमियां जिस स्तर पर रही है उनसे बातचीत करते हुए चीजों को ठीक करने की बात कही गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में नीति आयोग से लेकर मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भी भविष्य की रणनीति और रूपरेखा पर चर्चा करते हुए केंद्रीय योजनाओं के धरातल तक उतरने और सबका साथ सबके विकास के मूल मंत्र को आगे बढ़ने पर चर्चा हुई विकास के रोड मैप पर चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से उनके राज्यों में विदेशी पूंजी निवेश के अनुसार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए फीडबैक मांगा गया है. साथ ही भविष्य की योजनाओं को एफडीआई के अनुरूप इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पर फोकस करने को कहा गया है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तृतीय कार्यकाल की इस प्रथम बैठक में विकसित भारत@2047 के विजन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जा रहा है. उनके नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में एक नये व समृद्ध भारत का उदय हुआ तथा विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखी गई. अगले 05 वर्ष इस नींव पर विकास की इमारत को भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए गरीब की सेवा के अभियान को और विस्तार दिया जाएगा.

विकसित भारत प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर, समृद्ध, सक्षम, समर्थ, समावेशी और तकनीकी रूप से उन्नत भारत के विजन को दर्शाता है. प्रधानमंत्री के इस विजन को साकार करना हमारा मिशन है. कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के प्रो-पीपल गुड गवर्नेन्स मंत्र के अनुरूप ‘सबका साथ, सबका विकास’ का संकल्प सिद्ध कर रही है. बिना भेदभाव सभी वर्गों विशेष रूप से गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के उन्नयन के साथ-साथ विकास के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त कर रही है.

राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए सेवा एवं सुशासन की भावना से ग्राम-नगर में गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सहित सभी वर्गां को विकास में भागीदार बनाया जा रहा है. विकसित भारत के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश का त्वरित, समग्र, सर्वसमावेशी तथा सर्वस्पर्शी विकास आवश्यक है. इस बैठक से इस दिशा में बड़े और महत्वपूर्ण कदम उठाने में मदद मिलेगी.सीएम ने कहा कि सुशासन की पहली शर्त कानून का राज है.

सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में प्रदेश की कानून-व्यवस्था ने बड़ी भूमिका निभाई है. आज उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था अच्छी है. 'रूल ऑफ लॉ' की स्थापना से देश-विदेश में प्रदेश का पर्सेप्शन बदला है. इसके लिए अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी गयी. प्रदेश सरकार की सही नीति, साफ नीयत और सफल क्रियान्वयन की पुष्टि एनसीआरबी के आंकडे़ भी करते हैं. इसके अनुसार महिला सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश, देश में नम्बर एक राज्य है. वर्तमान में प्रदेश में कोई भी संगठित अपराधी जेल के बाहर स्वच्छन्द विचरण नहीं कर रहा है. प्रदेश के चिन्हित माफियाओं, अपराधियों व गैंग के लोगों द्वारा अवैध कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति का जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण व अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया.

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर से सपा सांसद राम भुआल निषाद की मुश्किलें बढ़ीं, जीत के खिलाफ मेनका गांधी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका - Maneka Gandhi appeals High Court

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.