ETV Bharat / bharat

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सपा को बताया हिन्दू विरोधी पार्टी, बोले- अखिलेश का संतों पर दिया बयान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं - Trivendra Singh Rawat attacked sp - TRIVENDRA SINGH RAWAT ATTACKED SP

बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हापुड़ और मेरठ दौर पर पहुंचे जहां उन्होंने अखिलेश और सपा पर जमकर निशाना साधा है.

ETV Bharat
पूर्व सीएम ने की योगी सरकार की तारीफ (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 9:22 PM IST

हापुड़/मेरठ: भारतीय जनता पार्टी में चल रहे सदस्यता अभियान को गति देने के उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हापुड़ और मेरठ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर भी जोर दिया. वहीं इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की, जिसमें रावत ने योगी सरकार की जमकर सराहना किया तो वहीं अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही योगी सरकार की बुलडोजर नीति पर भी अपनी राय रखी.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केजरीवाल पर साधा निशाना (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ में मीडिया से बातचीत में उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में चल रहे राजनीतिक हलचल में कहा कि, केजरीवाल जैसा झूठा राजनितिक देश में दूसरा कोई नहीं है. उन्होंने दिल्ली में जो लूट का खेल खेला है उससे वह बच नहीं सकते. कानून के शिकंजे में वह आ चुके हैं.

हरिद्वार से सांसद और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हापुड़ जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि, पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है. समाज के हर तबके को पार्टी से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. हमारा टारगेट है कि हर बूथ से हमें मेंबर बनाने हैं. युवा, बुजुर्ग और महिलाओं सभी को पार्टी से जोड़ने का अवसर इस समय दिया जा रहा है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सीएम ने की बैठक (Video Credit; ETV Bharat)

सुप्रीम कोर्ट की बुलडोजर करवाई पर रोक लगाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए लीगल व्यवस्था है. जैसे प्राधिकरण है उसके आधार पर उस पर कार्रवाई होती है. जो माफियातंत्र है, जिन्होंने गुंडागर्दी और दादागिरी के बल पर अवैध निर्माण किए हैं. उनको ध्वस्त किया जाना चाहिए. यह समाज भी मानता है और राज्यों की जिम्मेदारी है कि नियमों का पालन हो. कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे.

अखिलेश यादव के संतों पर दिये बयान पर रावत ने कहा कि, अखिलेश यादव के पिताजी से लेकर उनकी समाजवादी पार्टी सभी हमेशा हिंदू विरोधी रही है. उन्होंने अपनी जो मान्यताएं हैं उनको खंडित करने का काम किया है. उनको अपमानित करने का काम किया है. अब वह हमारे अखाड़े संत और महंत पर भी हमला बोला है. हिंदू मानस इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.

सपा प्रमुख के एसटीएफ पर दिए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री की अखिलेश यादव जातिवाद की राजनीति पर खड़े हैं. उनको वही सब कुछ नजर आ रहा है. योगी जी जिस तरह से उत्तर प्रदेश में शासन चला रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित हैं. व्यापारी इन्वेस्ट कर रहे हैं. उसी से बौखला कर यह लोग ऐसी बयानबाजी करते हैं.

मीडिया से बात करते हुए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी (Video Credit; ETV Bharat)

पीलीभीत: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बुधवार को पीलीभीत जिले के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की. वहीं भाजपा की उपलब्धियां बताकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. रुपाणी ने कहा कि, राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की अखंडता और एकता को नुकसान पहुंचाते हैं और देश का अपमान करते हैं. साथ ही रुपाणी ने आरोप लगाया कि, राहुल गांधी ने पाकिस्तान के लोगों के साथ विदेश में बैठक की, जिससे साफ हो गया है कि देश विरोधी ताकतों के साथ उनका नाता है.

यह भी पढ़ें:BJP का सदस्यता अभियान; बड़ा पद पाने के लिए 'चेन मार्केटिंग' में जुटे बड़े नेता, UP में बनाए 75 लाख कार्यकर्ता

हापुड़/मेरठ: भारतीय जनता पार्टी में चल रहे सदस्यता अभियान को गति देने के उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हापुड़ और मेरठ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर भी जोर दिया. वहीं इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की, जिसमें रावत ने योगी सरकार की जमकर सराहना किया तो वहीं अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही योगी सरकार की बुलडोजर नीति पर भी अपनी राय रखी.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केजरीवाल पर साधा निशाना (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ में मीडिया से बातचीत में उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में चल रहे राजनीतिक हलचल में कहा कि, केजरीवाल जैसा झूठा राजनितिक देश में दूसरा कोई नहीं है. उन्होंने दिल्ली में जो लूट का खेल खेला है उससे वह बच नहीं सकते. कानून के शिकंजे में वह आ चुके हैं.

हरिद्वार से सांसद और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हापुड़ जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि, पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है. समाज के हर तबके को पार्टी से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. हमारा टारगेट है कि हर बूथ से हमें मेंबर बनाने हैं. युवा, बुजुर्ग और महिलाओं सभी को पार्टी से जोड़ने का अवसर इस समय दिया जा रहा है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सीएम ने की बैठक (Video Credit; ETV Bharat)

सुप्रीम कोर्ट की बुलडोजर करवाई पर रोक लगाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए लीगल व्यवस्था है. जैसे प्राधिकरण है उसके आधार पर उस पर कार्रवाई होती है. जो माफियातंत्र है, जिन्होंने गुंडागर्दी और दादागिरी के बल पर अवैध निर्माण किए हैं. उनको ध्वस्त किया जाना चाहिए. यह समाज भी मानता है और राज्यों की जिम्मेदारी है कि नियमों का पालन हो. कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे.

अखिलेश यादव के संतों पर दिये बयान पर रावत ने कहा कि, अखिलेश यादव के पिताजी से लेकर उनकी समाजवादी पार्टी सभी हमेशा हिंदू विरोधी रही है. उन्होंने अपनी जो मान्यताएं हैं उनको खंडित करने का काम किया है. उनको अपमानित करने का काम किया है. अब वह हमारे अखाड़े संत और महंत पर भी हमला बोला है. हिंदू मानस इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.

सपा प्रमुख के एसटीएफ पर दिए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री की अखिलेश यादव जातिवाद की राजनीति पर खड़े हैं. उनको वही सब कुछ नजर आ रहा है. योगी जी जिस तरह से उत्तर प्रदेश में शासन चला रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित हैं. व्यापारी इन्वेस्ट कर रहे हैं. उसी से बौखला कर यह लोग ऐसी बयानबाजी करते हैं.

मीडिया से बात करते हुए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी (Video Credit; ETV Bharat)

पीलीभीत: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बुधवार को पीलीभीत जिले के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की. वहीं भाजपा की उपलब्धियां बताकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. रुपाणी ने कहा कि, राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की अखंडता और एकता को नुकसान पहुंचाते हैं और देश का अपमान करते हैं. साथ ही रुपाणी ने आरोप लगाया कि, राहुल गांधी ने पाकिस्तान के लोगों के साथ विदेश में बैठक की, जिससे साफ हो गया है कि देश विरोधी ताकतों के साथ उनका नाता है.

यह भी पढ़ें:BJP का सदस्यता अभियान; बड़ा पद पाने के लिए 'चेन मार्केटिंग' में जुटे बड़े नेता, UP में बनाए 75 लाख कार्यकर्ता

Last Updated : Sep 18, 2024, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.