बस्तर: बीजापुर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में ड्यूटी के दौरान शहीद सीआरपीएफ जवान को श्रद्धांजलि दी गई.जगदलपुर के सीआरपीएफ 80 बटालियन के हेडक्वॉर्टर में जवान को अधिकारियों, परिजनों और आम लोगों ने नम आंखों से बधाई दी. शहीद जवान को 30 लाख रुपए
बस्तर लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान गई जान: शहीद जवान का नाम देवेन्द्र कुमार है. जो सीआरपीएफ के डी/196 कंपनी में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. शुक्रवार को बस्तर लोक सभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जवान की ड्यूटी बीजापुर के उसूर थानाक्षेत्र के गलगाम गांव के पास मतदान केंद्र में लगी थी. इसी दौरान जवान के रायफल में लगा UBGL ( अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दुर्घटना पूर्वक फट गया. जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
दिल्ली ले जाने से पहले जगदलपुर में इलाज के दौरान जवान शहीद: बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि "गंभीर रूप से घायल जवान को एयर लिफ्ट करके जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल लाया गया. बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन गंभीर चोट और ज्यादा खून बह जाने के कारण जवान देवेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया."
जवान ने अपनी शहादत बस्तर चुनाव में दी है. इस कारण पूरे बस्तरवासियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की है.- सुंदरराज पी. आईजी, बस्तर रेंज
बीजापुर शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपये की सहायता: निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है.