ETV Bharat / bharat

जगदलपुर सीआरपीएफ कैंप में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL फटने से हुई मौत - UBGL blast - UBGL BLAST

UBGL Blast बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान यूबीजीएल फटने से शहीद जवान को जगदलपुर सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि दी गई.

UBGL BLAST
बीजापुर शहीद जवान को श्रद्धांजलि
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 20, 2024, 10:19 AM IST

बस्तर: बीजापुर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में ड्यूटी के दौरान शहीद सीआरपीएफ जवान को श्रद्धांजलि दी गई.जगदलपुर के सीआरपीएफ 80 बटालियन के हेडक्वॉर्टर में जवान को अधिकारियों, परिजनों और आम लोगों ने नम आंखों से बधाई दी. शहीद जवान को 30 लाख रुपए

बीजापुर शहीद जवान को श्रद्धांजलि

बस्तर लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान गई जान: शहीद जवान का नाम देवेन्द्र कुमार है. जो सीआरपीएफ के डी/196 कंपनी में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. शुक्रवार को बस्तर लोक सभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जवान की ड्यूटी बीजापुर के उसूर थानाक्षेत्र के गलगाम गांव के पास मतदान केंद्र में लगी थी. इसी दौरान जवान के रायफल में लगा UBGL ( अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दुर्घटना पूर्वक फट गया. जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

दिल्ली ले जाने से पहले जगदलपुर में इलाज के दौरान जवान शहीद: बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि "गंभीर रूप से घायल जवान को एयर लिफ्ट करके जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल लाया गया. बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन गंभीर चोट और ज्यादा खून बह जाने के कारण जवान देवेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया."

जवान ने अपनी शहादत बस्तर चुनाव में दी है. इस कारण पूरे बस्तरवासियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की है.- सुंदरराज पी. आईजी, बस्तर रेंज

बीजापुर शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपये की सहायता: निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है.

एनकाउंटर में गोली लगने के बाद भी AK-47 से नक्सलियों पर गोलियों की बौछार करते रहे श्रीकांत, कहा-आतंक का करेंगे अंत - Bijapur encounter update story
नक्सलगढ़ बस्तर के 102 गांवों में गूंजी ईवीएम की बीप, चांदामेटा में पहली बार अपने वोटिंग सेंटर्स में लोगों ने किया मतदान - Bastar Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 64% से अधिक मतदान, अंतिम प्रतिशत आज अपेक्षित, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े - Lok Sabha Election 2024

बस्तर: बीजापुर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में ड्यूटी के दौरान शहीद सीआरपीएफ जवान को श्रद्धांजलि दी गई.जगदलपुर के सीआरपीएफ 80 बटालियन के हेडक्वॉर्टर में जवान को अधिकारियों, परिजनों और आम लोगों ने नम आंखों से बधाई दी. शहीद जवान को 30 लाख रुपए

बीजापुर शहीद जवान को श्रद्धांजलि

बस्तर लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान गई जान: शहीद जवान का नाम देवेन्द्र कुमार है. जो सीआरपीएफ के डी/196 कंपनी में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. शुक्रवार को बस्तर लोक सभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जवान की ड्यूटी बीजापुर के उसूर थानाक्षेत्र के गलगाम गांव के पास मतदान केंद्र में लगी थी. इसी दौरान जवान के रायफल में लगा UBGL ( अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दुर्घटना पूर्वक फट गया. जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

दिल्ली ले जाने से पहले जगदलपुर में इलाज के दौरान जवान शहीद: बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि "गंभीर रूप से घायल जवान को एयर लिफ्ट करके जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल लाया गया. बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन गंभीर चोट और ज्यादा खून बह जाने के कारण जवान देवेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया."

जवान ने अपनी शहादत बस्तर चुनाव में दी है. इस कारण पूरे बस्तरवासियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की है.- सुंदरराज पी. आईजी, बस्तर रेंज

बीजापुर शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपये की सहायता: निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है.

एनकाउंटर में गोली लगने के बाद भी AK-47 से नक्सलियों पर गोलियों की बौछार करते रहे श्रीकांत, कहा-आतंक का करेंगे अंत - Bijapur encounter update story
नक्सलगढ़ बस्तर के 102 गांवों में गूंजी ईवीएम की बीप, चांदामेटा में पहली बार अपने वोटिंग सेंटर्स में लोगों ने किया मतदान - Bastar Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 64% से अधिक मतदान, अंतिम प्रतिशत आज अपेक्षित, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.